स्वास्थ्य: क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि पेशाब करते समय उसमें झाग उठता है?
अक्सर लोग इसे नज़रअंदाज़ कर देते हैं और सोचते हैं कि यह सामान्य है। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि पेशाब में लगातार झाग दिखना शरीर में छिपी किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। किडनी विशेषज्ञ डॉ. प्रगति गुप्ता का कहना है कि बार-बार या लगातार झागदार पेशाब होना प्रोटीन्यूरिया (Proteinuria) का संकेत हो सकता है। इसमें किडनी खून से प्रोटीन को फिल्टर करने के बजाय उसे पेशाब में बाहर निकालने लगती है। यह स्थिति अस्थायी भी हो सकती है और कभी-कभी स्थायी किडनी डैमेज का खतरा भी पैदा कर सकती है।
क्यों आता है पेशाब में झाग?
आपको बता दें कि पेशाब में झाग आने के कई कारण हो सकते हैं -
● तेज़ धारा से पेशाब आना: पेशाब तेज़ी से गिरने पर हवा के बुलबुले बनते हैं, जो कुछ सेकंड में गायब हो जाते हैं।
● पानी की कमी: शरीर में डिहाइड्रेशन होने से पेशाब गाढ़ा हो जाता है और उसमें झाग दिखने लगता है।
● अधिक प्रोटीन डाइट: ज्यादा प्रोटीन खाने से भी किडनी पर दबाव बढ़ता है और झाग आ सकता है।
● प्रोटीन्यूरिया: किडनी के फ़िल्टर खराब होने पर प्रोटीन पेशाब में चला जाता है।
● किडनी रोग: क्रॉनिक किडनी डिज़ीज़, ग्लोमेरुलोनफ्राइटिस या नेफ्रोटिक सिंड्रोम जैसी बीमारियां इसके पीछे छिपी हो सकती हैं।
● यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI): पेशाब में झाग के साथ जलन, बार-बार पेशाब आना और बदबू आना संक्रमण की ओर इशारा करता है।
● अन्य कारण: कुछ दवाइयां, हाई प्रोटीन डाइट, टॉयलेट क्लीनिंग केमिकल्स या पुरुषों में रेट्रोग्रेड इजेक्यूलेशन।
कब नज़रअंदाज़ न करें झागदार पेशाब?
गौरतलब है कि अगर पेशाब में झाग बार-बार या लगातार आता है और इसके साथ अन्य लक्षण जैसे—
● पेशाब में जलन
● बार-बार पेशाब आना
● शरीर में सूजन (पैरों या आंखों के आसपास)
● ब्लड प्रेशर बढ़ना
● डायबिटीज के लक्षण
तो यह किडनी डैमेज का शुरुआती अलार्म हो सकता है। समय रहते डॉक्टर से चेकअप न कराने पर समस्या बढ़कर किडनी फेलियर तक पहुंच सकती है।
डॉक्टर की सलाह :
डॉ. गुप्ता के मुताबिक, अगर किसी को बार-बार झागदार पेशाब दिखे तो तुरंत यूरिन टेस्ट और किडनी फंक्शन टेस्ट करवाना चाहिए। शुरुआती अवस्था में यह समस्या ठीक की जा सकती है, लेकिन देर होने पर डायलिसिस या ट्रांसप्लांट तक की नौबत आ सकती है।
याद रखिए, पेशाब में झाग हमेशा मामूली वजह से नहीं होता, यह शरीर का छुपा डेंजर सिग्नल भी हो सकता है। इसलिए कुछ भी असामान्य स्वास्थ्य महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।