मनोरंजन: युजवेंद्र चहल से अफेयर की खबरों के बीच आरजे महवश ने बताया है कि वह प्यार के मामले में दिमाग नहीं लगातीं। जब वह उस शख्स से मिलती हैं तो अपना स्टैंडर्ड किनारे कर देती हैं।युजवेंद्र चहल से लिंकअप की सुगबुगाहट के बीच आरजे महवश अब वेब सीरीज की वजह से चर्चा में हैं। महवश प्यार पैसा प्रॉफिट वेब सीरीज के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान वह अपनी लव लाइफ पर भी बात कर रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि प्यार के मामले में वह थोड़ी नादान हैं। हालांकि यह भी माना कि हमेशा ज्यादा दिमाग नहीं लगाना चाहिए।
मुझे कैजुअल डेटिंग पसंद नहीं ....
उन्होंने बताया कि जब वह 19 साल की थीं तब उनकी सगाई हो चुकी थी। लेकिन उस रिश्ते ने उन्हें इतना बड़ा ट्रॉमा दिया था। युवा द गुड गर्ल्स शो में आरजे महवश ने कहा 'मैं सिंगल हूं। मुझे कैजुअल डेटिंग पसंद नहीं है। अगर मुझे शादी करनी होगी तभी मैं डेटिंग करूंगी। हालांकि मैं शादी करने से भी डरती हूं, क्योंकि जब मैं 19 साल की थी तब मेरी सगाई हो चुकी थी।'
तीन बार मिला धोखा...
महवश ने कहा अगर आप छोटे शहर से होते हैं, तो यही लक्ष्य होता है कि अच्छा साथी ढूंढें और उससे शादी करें। मैंने भी यही किया था। लेकिन फिर मुझे अपनी सगाई तोड़नी पड़ी क्योंकि उसने मुझे एक नहीं बल्कि तीन बार धोखा दिया। पहली दो बार तो मैं कुछ नहीं कह सकी मन में समाज का डर था कि लोग क्या कहेंगे। लेकिन फिर हर चीज की एक सीमा होती है और जब तीसरी बार धोखा मिला तो मैं टूट चुकी थी इसलिए उस रिश्ते को भी तोड़ दिया।
महवश ने आगे कहा 'मुझे समझ नहीं आता था कि क्या करूं। मतलब, अपने माता-पिता को क्या बताऊं ? जिस लड़के के लिए मैंने इतना सोचा था कि इससे ही शादी करनी है। उसने मेरे साथ ऐसा किया। उस समय मेरा इलाज चल रहा था। मुझे पैनिक अटैक आते थे और इतना ही नहीं एंग्जाइटी का शिकार भी हो गई थी जिस कारण मुझे इंजेक्शन तक लगवाने पड़े। डाक्टर मेरे माता-पिता से पूछते थे कि इसे हुआ किया है?।' महवश की मानें तो उनका आत्म-सम्मान बुरी तरह प्रभावित हुआ था।
रिलेशनशिप और प्यार पर बोलीं महवश
महवश ने रेडियो नशा से बात करते हुए रिलेशनशिप को लेकर बात की। उन्होंने कहा- मैं प्यार के मामले में बुद्धू हूं लेकिन मैं रेड फ्लैग्स से बचती हूं। जब मैं उस इंसान से मिलती हूं तो मेरे स्टैंडर्ज एकदम डाउन हो जाते हैं, इससे पहले बहुत हाई रहते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो महवश की वेब सीरीज प्यार पैसा और प्रॉफिट हाल ही में रिलीज हुई है। इस सीरीज का महवश ने जमकर प्रमोशन किया है। सीरीज में महवश ने कई बोल्ड सीन भी दिए हैं। महवश की सीरीज रिलीज होने के बाद चहल ने उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया था। चहल ने पोस्टर शेयर करके लिखा था मुझे तुम पर गर्व है। चहल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है।
दिखती है अच्छी बॉन्डिंग
युजवेंद्र और धनश्री वर्मा के अलग होने की खबरों के बीच महवश कई बार चहल के साथ दिखाई दी थीं। इसके बाद से ही दोनों के लिंकअप की खबरें शुरू हुईं। महवश और युजवेंद्र एक-दूसरे के लिए इंस्टाग्राम पर भी मैसेज लिखते रहते हैं। धनश्री और युजवेंद्र ऑफिशियली अलग हो चुके हैं। इस बीच मवहश और चहल के लिंकअप की खबरें इंटरनेट पर जारी हैं।
क्रिसमस 2024 से शुरू हुईं अफवाहें
चहल और महवश को पहले भी एक साथ देखा गया था। खासतौर पर 2024 के क्रिसमस के दौरान महवश ने चहल और कुछ अन्य लोगों के साथ तस्वीरें साझा की थीं, जिसके बाद दोनों के डेटिंग की अफवाहें उड़ीं। सोशल मीडिया पर उस वक्त भी काफी चर्चा हुई कि चहल और महवश का अफेयर चल रहा है।
महवश को हुई ये बीमारी
महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा- डेंगू हो गया यार, साथ में रोने वाली इमोजी पोस्ट की। महवश की बीमारी के बारे में पता चलने के बाद फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। महवश अपनी हेल्थ को लेकर जानकारी देती रहती हैं।
कौन हैं आरजे महवश?
आरजे महवश का जन्म अलीगढ़ में हुआ और उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। महवश ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो जॉकी के रूप में की और रेडियो मिर्ची 98.3 एफएम का हिस्सा भी रही हैं। उनकी खूबसूरत आवाज़ ने उन्हें जल्द ही एक लोकप्रिय आरजे बना दिया।महवश सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों फॉलोअर्स हैं। वह जल्द ही एक अमेज़न मिनी शो में भी नजर आने वाली हैं।