इंदौर: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कमांडर कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की विवादित और सांप्रदायिक टिप्पणी ने देश की सियासत में भूचाल ला दिया है। जहां एक ओर कर्नल सोफिया की पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ढांचों को तबाह करने वाली भूमिका की देशभर में सराहना हो रही थी, वहीं भाजपा मंत्री ने बयान देकर कर्नल सोफिया कुरैशी के सम्मान पर सवाल खड़ा कर दिया।
क्या है वह विवादित बयान, जिस पर भड़के लोग? :
आपको बता दें कि विजय शाह ने मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि : “जिन लोगों ने हमारी हिंदू बहनों का सिंदूर उजाड़ा, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी कर दी... उनके समाज की बहन ने उन्हें नंगा कर दिया।”
इस टिप्पणी को लेकर राजनीतिक गलियारों से लेकर सेना तक में आक्रोश फैल गया है। खुद बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को मामले में दखल देना पड़ा। जेपी नड्डा ने एमपी संगठन से रिपोर्ट मांगी, तो संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने शाह को तुरंत पार्टी मुख्यालय बुलाया। दबाव बढ़ा तो विजय शाह ने माफी मांगते हुए कहा—"मैं विचलित था, माफी मांगने को तैयार हूं।"
मायावती का तीखा हमला :
गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि
"ऐसी मानसिकता देश के जवानों के हौसले तोड़ती है और दुश्मनों को खुश करती है। भाजपा सरकार को मंत्री के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए ताकि देश में भाईचारा न बिगड़े और पाकिस्तान जैसे दुश्मनों के मंसूबे नाकाम हों।”
कांग्रेस नें कहा कि “देशद्रोही है ये सोच:
इस बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले कि :
“BJP द्वारा एक बहादुर महिला अफसर का अपमान पूरे देश का अपमान है। विजय शाह को बर्खास्त करो।”
वहीं यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा—“कर्नल ने देश का गौरव बढ़ाया, मंत्री ने अपमान किया। यह देश की बेटी का नहीं, पूरे भारत का अपमान है।”
पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने झांसी में थाने में FIR दर्ज कराते हुए कहा—“यह बयान देशविरोधी है। उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए।”
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का सवाल: "क्या भाजपा सहमत है इस गंदी सोच से?" :
लोक गायिका और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट नेहा सिंह राठौर ने भी तीखा हमला बोला उन्होनें कहा कि “देश की बेटी पर अपमानजनक बयान देने वाले मंत्री को न बर्खास्त किया गया, न FIR हुई। क्या भाजपा ऐसे बयान से सहमत है?”
पहले भी रहें हैं विवादों में:
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं जब शाह ने ऐसा बयान दिया हो ,वो पहले भी विवादित बयानों से चर्चा में रहें हैं।
●2013 में सीएम शिवराज की पत्नी पर टिप्पणी कर मंत्री पद गंवाया।
●2022 में राहुल गांधी पर अविवाहित होने को लेकर अशोभनीय बयान।
●2023 में विद्या बालन से रात में मिलने की ज़िद पर शूटिंग रुकवाई।
जानें कौन हैं कर्नल सोफिया?
कर्नल सोफिया कुरैशी गुजरात में पैदा हुई वो 1999 में सेना में शामिल हुईं।
उन्होनें ऑपरेशन पराक्रम, UN मिशन कांगो और आतंकवाद विरोधी अभियानों में बेहतरीन भूमिका निभाई।
आपको बता दें कि 2016 में मल्टीनेशनल सैन्य अभ्यास की कमांड करने वाली पहली भारतीय महिला अफसर बनीं थी। वहीं हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कमांड कर देश का सिर गर्व से ऊंचा किया
कर्नल सोफिया की देशभक्ति को मजहब के चश्मे से देखने की कोशिश के इस बयान नें BJP को बैकफुट पर ला दिया है। विपक्षी दल इस बयान को ‘महिला विरोधी’, ‘सेना विरोधी’ और ‘देशविरोधी’ करार दे रहे हैं। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या BJP विजय शाह पर क्या एक्शन लेगी।