ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 139वी बोर्ड बैठक: किसानों, कर्मचारियों और जवानों को मिली बड़ी सौगात...KP-5 में 550 करोड़ में ESIC हॉस्पिटल तो वहीं?
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 139वी बोर्ड बैठक

 ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शनिवार को आयोजित ग्रेनो प्राधिकरण की 139वीं बोर्ड बैठक में कई बड़े और ऐतिहासिक फैसले लिए गए, जो न केवल किसानों के हक में क्रांतिकारी बदलाव लेकर आए, बल्कि श्रमिकों, सुरक्षाबलों और आम जनता के लिए भी राहत की सौगात बन गए। मुख्य सचिव और चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता और सीईओ एनजी रवि की उपस्थिति में हुई यह बैठक आने वाले वर्षों में ग्रेटर नोएडा के भविष्य की दिशा और दशा में बदलाव के लिए मिल का पत्थर सिद्ध होगी, यह उम्मीद भी हैं।

किसानों के हक में बड़ा फैसला: अब बैकलीज में नहीं होगा विलंब, बोर्ड बैठक की बंदिश खत्म, समिति के जरिए सीईओ को मिली अंतिम ताकत!

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किसानों की सालों पुरानी परेशानी का हल निकालते हुए एक बड़ा निर्णय लिया है। अब लीज बैक से जुड़ी लिपिकीय त्रुटियों (जैसे लाभार्थी का नाम, प्लॉट नंबर या क्षेत्रफल आदि) को सुधारने के लिए बार-बार बोर्ड बैठक/मीटिंग का मोहताज नहीं होना पड़ेगा। प्राधिकरण सीईओ को इसके लिए अधिकृत किया गया है कि वे एक समिति बनाएंगे, जो दस्तावेजों की जांच कर त्रुटि की पुष्टि करेगी। जिसमें सीईओ के अनुमोदन से ही उस त्रुटि को दूर किया जा सकेगा। इससे किसानों को वर्षों तक इंतजार और भ्रष्टाचार से काफी हद तक मुक्ति मिल सकेगी।

ग्रेनो के नालेज पार्क-5 (kp 5) में बनेगा 550 करोड़ का ESIC सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, हज़ारों श्रमिकों को मिलेगा लाभ :

आपको बता दें कि इस मीटिंग में नॉलेज पार्क-5 में ईएसआईसी हॉस्पिटल की आधारशिला रखने का भी ऐलान हुआ। 29300 वर्ग मीटर में फैले इस अस्पताल को बनाने में लगभग 550 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
जानकारी के अनुसार जमीन का आवंटन 5000 रुपये प्रति वर्ग मीटर की रियायती दर पर किया गया है।
प्राधिकरण के अनुसार यह हॉस्पिटल तीन साल के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा।
इससे ग्रेटर नोएडा और आसपास के हज़ारों उद्योगों और फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिकों को इलाज की सुविधा मिल सकेगी।

अब मजदूरों को नोएडा या दिल्ली नहीं भागना पड़ेगा उन्हें ग्रेटर नोएडा में ही आधुनिक इलाज मिल जाएगा।

CISF जवानों को मिलेगा घर, 812 फ्लैट होंगे आवंटित – एयरपोर्ट सुरक्षा को बड़ी मजबूती :

रिपोर्ट के अनुसार नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात होने वाले CISF जवानों के लिए 812 फ्लैट्स आवंटित किए जाएंगे। ये सभी फ्लैट सेक्टर ओमीक्रॉन-1A में स्थित हैं।
सभी फ्लैट्स एमआईजी और एलआईजी श्रेणी के हैं।
आपको बता दें कि फ्लैट्स की कीमत तय कर सीआईएसएफ को प्रस्ताव भेजा गया है। साथ ही 192 अतिरिक्त फ्लैट कोर्ट, पुलिस, जिला प्रशासन और अन्य सरकारी विभागों को भी दिए जाएंगे।

सीआईएसएफ के लिए यह आवास योजना एक बूस्टर डोज़ साबित होगी एयरपोर्ट सुरक्षा और मजबूत होगी।

बोर्ड बैठक में कौन-कौन रहा शामिल? -

रिपोर्ट के अनुसार इस बैठक में सभी प्रमुख अधिकारी शामिल रहें ,जिनमें निम्नलिखित अधिकारी प्रमुख रहें।

●अध्यक्ष: मनोज कुमार सिंह (मुख्य सचिव, यूपी सरकार)

●सीईओ: एनजी रवि कुमार

●एसीईओ: सौम्य श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिंह, श्रीलक्ष्मी वीएस, प्रेरणा सिंह

●यीडा एसीईओ: कपिल सिंह

●अन्य अधिकारी: बच्चू सिंह (एडीएम), अभिषेक पाठक (ओएसडी), लीनू सहगल (महाप्रबंधक नियोजन), विनोद कुमार (महाप्रबंधक वित्त), जितेन्द्र गौतम, गिरीश झा, अभिषेक जैन आदि

●नोएडा के सीईओ: डॉ. लोकेश एम (ऑनलाइन माध्यम से शामिल)

ग्रेनो बोर्ड बैठक से निकले फैसले, क्षेत्र की तस्वीर बदलने को तैयार :

गौरतलब है कि 139वीं बैठक में जो फैसले लिए गए, वे न सिर्फ नीतिगत सुधार हैं, बल्कि क्षेत्र की विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होंगे।
किसानों को राहत, मजदूरों को स्वास्थ्य सुविधा और सुरक्षाबलों को आवास – ये तीनों फैसले ‘समावेशी विकास मॉडल’ की मिसाल बनेंगे।

ग्रेटर नोएडा अब सिर्फ स्मार्ट सिटी नहीं, बल्कि सर्वसमावेशी और जनकल्याणकारी सिटी बनने की ओर अग्रसर है।

अन्य खबरे