जयपुर : राजस्थान सरकार ने आम लोगों की बड़ी परेशानी हल करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। अब आप अपने मकान की रजिस्ट्री, लीज डीड, फायर एनओसी, बिजली बिल जैसे जरूरी दस्तावेज ‘राज ई-वॉल्ट’ {Raj E-Vault} में डिजिटल रूप में सुरक्षित रख सकेंगे। इस एप्लिकेशन में 'Raj' शब्द राजस्थान को सम्बोधित करता है।
क्या है 'राज ई-वॉल्ट'?
आपको बता दें कि ‘राज ई-वॉल्ट’ एक डिजिटल लॉकर है, जिसमें राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए जरूरी दस्तावेज सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन स्टोर किए जाते हैं। इसे 2015 में लॉन्च किया गया था और 2023 में इसे अपग्रेड किया गया। अब इसे और मजबूत करने की तैयारी है। फिलहाल 14 विभागों के 110 से ज्यादा तरह के दस्तावेज इसमें स्टोर किए जा सकते हैं। अभी तक 81 करोड़ से अधिक दस्तावेज इस सिस्टम में सुरक्षित रखे जा चुके हैं।
अब कौन-कौन से नए दस्तावेज जुड़ेंगे?
गौरतलब है कि सरकार अब इसे और अपडेट इसलिए कर रही है ताकि इसमें और भी जरूरी दस्तावेज जोड़े जा सकें, जिन विभागों को जोड़ा जा रहा है, उनमें शामिल हैं:
स्वायत्त शासन विभाग में - फायर एनओसी, भवन निर्माण की अनुमति, मोबाइल टावर की अनुमति, लीज डीड
डिस्कॉम में में – बिजली के बिल
राजस्व विभाग में – सॉल्वेंसी सर्टिफिकेट
पंजीयन व मुद्रांक विभाग में – मकान रजिस्ट्री दस्तावेज
विश्वविद्यालय में– छात्र-छात्राओं की मार्कशीट
कैसे काम करेगा?
विदित है कि एप्लिकेशन द्वारा आपको एक पासवर्ड मिलेगा। उसी से आप कभी भी, कहीं भी दस्तावेज डाउनलोड कर सकेंगे। जब सरकारी दफ्तर में किसी दस्तावेज की जरूरत होगी, तो विभाग सीधे ई-वॉल्ट से उसे देख सकता है। इससे फिजिकल कॉपी की जरूरत नहीं होगी और फर्जी दस्तावेजों से भी बचाव होगा।
अब तक का उपयोग :
आपको बता दें कि अब तक इसमें 14 विभाग जुड़े हुए हैं, अब तक 110 से ज्यादा तरह के दस्तावेज इसमें रखे जा सकते हैं, साथ ही अब तक 81 करोड़ दस्तावेज स्टोर हो चुके हैं। इसमें रोजाना 2.5 लाख दस्तावेज अपलोड होते हैं।। वहीं 9.5 लाख से ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल कर चुके हैं
क्यों बना यह जरूरी?
विदित है कि कई बार अग्निकांड, बाढ़, या भूल-चूक से लोगों के ज़रूरी दस्तावेज खो जाते हैं। वहीं रजिस्ट्री, लीज डीड और एनओसी जैसे दस्तावेज दोबारा पाना बेहद मुश्किल होता है। ई-वॉल्ट से अब ये हर वक्त मोबाइल में रहेंगे। जो कि पासवर्ड से सुरक्षित रहने के साथ ही कहीं भी, कभी भी डाउनलोड किए जा सकेंगे।
आने वाले दिनों में क्या होगा :
आपको बता दें कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को पोर्टल और ऐप को नई सुविधाओं के अनुकूल अपग्रेड करने का निर्देश दे दिया गया है। जल्द ही यूज़र्स रजिस्ट्री और एनओसी जैसे दस्तावेज भी अपलोड व उपयोग कर पाएंगे।
फायदा किसे होगा?
गौरतलब है कि इससे आम जनता को अब डॉक्यूमेंट खोने का डर नहीं रहेगा। छात्रों का मार्कशीट हमेशा हाथ में बस एक क्लिक से दूर रहेगा। साथ ही प्रॉपर्टी डीलर या बिल्डरों को फायर NOC, निर्माण स्वीकृति तुरंत उपलब्ध हो जाएगा। वहीं सरकारी दफ्तरों को दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करना ज्यादा आसान हो जाएगा।
राज ई-वॉल्ट एक डिजिटल तिजोरी है, जो आपके जरूरी दस्तावेजों को सुरक्षित और आसानी से उपलब्ध बनाती है। अब फाइलें ढूंढने, फोटोकॉपी कराने और खो जाने की टेंशन खत्म हो जाएगी।