हरियाणा : हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने रविवार को ऐसा सख्त बयान दे दिया है, जिसने पूरे म्यूज़िक और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। डीजीपी ने साफ कहा है कि “जो गायक गानों और वीडियो में गैंगस्टर लाइफस्टाइल को ग्लैमराइज कर रहे हैं उन्हें अब से अपराधी माना जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।” यह पहला मौका है जब किसी राज्य पुलिस प्रमुख ने सिंगर्स को सीधे गैंगस्टर्स की कतार में खड़ा कर दिया हो।
‘मिनटों में समाज को बिगाड़ देते हैं ये गाने’ - DGP
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि “माता-पिता, गुरुओं और समाज की शिक्षा को ये गाने मिनटों में तहस-नहस कर देते हैं। हथियारों वाली वीडियो, गैंगवार की कहानी और नफरत फैलाने वाला कंटेंट युवाओं को अपराध की तरफ धकेल देता है।” हरियाणा पुलिस का दावा है कि ऐसे गानों से प्रेरित होकर हजारों युवा अपराध की ओर बढ़ते हैं। इसी वजह से इस साल की शुरुआत में ही पुलिस ने गन कल्चर वाले गानों पर करारी कार्रवाई शुरू कर दी थी।
सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी, गाने हटाए गए :
गौरतलब है कि पुलिस की साइबर टीमें लगातार सोशल मीडिया की निगरानी कर रही हैं। जिन कलाकारों ने हथियार दिखाने, गैंग्स को बढ़ावा देने और क्राइम का ‘महिमामंडन’ किया। उनके कई गाने प्लेटफॉर्म से डिलीट तक कराए गए हैं। डीजीपी ने दो टूक कहा: “ऐसे कलाकार चाहें कितने भी बड़े हों, उन्हें कानून के दायरे में लाया जाएगा। कला के नाम पर अपराध नहीं चलने देंगे।”
‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ से खौफ: 4,566 अपराधी गिरफ्तार :
आपको बता दें कि हरियाणा पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि 5 नवंबर से शुरू हुए विशेष अभियान में:
●1,439 कुख्यात वांछित अपराधी
●3,127 अन्य आरोपी
●कुल 4,566 अपराधी पुलिस के शिकंजे में
पुलिस का कहना है कि कई गिरोह के सदस्य उस समय दबोचे गए जब वे हत्या और गैंगवार की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने दावा किया कि इस अभियान से अब तक 60 लोगों की जान बचाई जा चुकी है।
‘हर जिले से गैंगस्टर संस्कृति का सफाया’ - हरियाणा पुलिस :
विदित है कि अधिकारियों के अनुसार कोई भी अपराधी अब हरियाणा में सुरक्षित नहीं है। अब लोगों के सोशल मीडिया की हर पोस्ट पर नज़र है। गैंगस्टर संस्कृति से जुड़े सभी लोग सूची में है। जरूरत पड़ी तो सिंगर्स पर भी UAPA / Arms Act जैसे कठोर कानून लगेंगे। डीजीपी का साफ संदेश: “लोकतंत्र में सिर्फ कानून का राज चलेगा गैंगस्टर संस्कृति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
क्यों बढ़ी कार्रवाई?
आपको बता दें कि निम्नलिखित कारणों से कार्रवाई बढ़ाई गई है।
●पंजाबी-हरियाणवी गानों में हथियारों की नंगी प्रदर्शनी
●सोशल मीडिया रीलों में गैंगस्टर की कॉपी करने की ट्रेंड
●कई शूटआउट में पाया गया कि आरोपी ‘गैंगस्टर रैप’ सुनकर प्रेरित थे
●इंटरनेशनल गैंग्स के लिए युवा आसान टारगेट बन रहे थे
हरियाणा पुलिस अब पूरे सिस्टम को रीसेट करने की तैयारी में है।
सिंगर्स को अब खुला अल्टीमेटम मिल गया है। या तो कंटेंट सुधारो, या जेल की हवा खाओ। हरियाणा DGP के इस बयान के बाद पूरे हरियाणवी और पंजाबी संगीत जगत में खलबली मच गई है। अब देखना होगा कि हथियारों और गैंगस्टर थीम पर गाने बनाने वाले कलाकार अपनी राह बदलते हैं या कानून उन पर शिकंजा कसता है।