सिनेमा:
बॉलीवुड की ‘आयरन लेडी’ कही जाने वाली सुष्मिता सेन आज 50 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनकी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं। मिस यूनिवर्स का ताज जीतने वाली पहली भारतीय, जिसने ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री तो की बिना किसी गॉडफादर के लेकिन संघर्ष, विवाद, रिश्ते, साहस और फैसलों से अपनी एक अलग दुनिया बनाई। ये वही सुष्मिता हैं जो बचपन में सलमान खान की दीवानी थीं जिन्हें पहली फिल्म में महेश भट्ट ने पूरी यूनिट के सामने डांट दिया, जिन्होंने “महबूब मेरे” के बोल बदलवा दिए, जिन्होंने मिथुन चक्रवर्ती पर “गलत तरीके से छूने” का आरोप लगाया और जिन्होंने दुनिया की परवाह किए बिना दो बच्चियों को अकेले गोद लिया।
16 साल की उम्र तक अंग्रेज़ी नहीं आती थी, बनीं मिस यूनिवर्स!
आपको बता दें कि हैदराबाद के हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ने वाली एक साधारण बंगाली लड़की, 16 साल की उम्र तक अंग्रेजी बोल नहीं पाती थीं। लेकिन कुछ ही साल बाद ग्लैमर वर्ल्ड में उतरते ही ऐश्वर्या राय को हराकर मिस इंडिया बनीं और फिर दुनिया जीतकर पहली भारतीय मिस यूनिवर्स बन गईं।
महेश भट्ट की डांट पर सेट पर टूटकर रोईं :
गौरतलब है कि पहली फिल्म दस्तक की शूटिंग के पहले ही दिन एक्सपीरियंस की कमी के कारण सुष्मिता बार-बार शॉट बिगाड़ रही थीं। महेश भट्ट भड़क पड़े “तुम एक्ट्रेस बनने लायक नहीं हो!” यही वो दिन था जब सुष्मिता सेट पर फूट-फूटकर रोईं, लेकिन वापस खड़ी हुईं और बॉलीवुड को दिखा दिया कि असली ‘क्वीन’ कौन है।
महबूब मेरे गानें के बोल बदलवाए; “सीने से गर्मी ले” नहीं बोलूंगी :
विदित है कि फिल्म फिज़ा के सुपरहिट गाने महबूब मेरे का बोल “आ गर्मी ले मेरे सीने से” सुष्मिता ने कह दिया “मैं ये लाइन नहीं बोलूंगी।” आखिरकार म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक को वो लाइन बदलनी पड़ी।
मिथुन चक्रवर्ती पर लगाया ‘बैड टच’ का आरोप :
गौरतलब है कि चिंगारी की शूटिंग के दौरान एक बोल्ड सीन था। सीन खत्म होते ही अचानक सुष्मिता रोने लगीं और कहा कि “मिथुन दा ने मुझे गलत तरीके से छुआ वो सीन में खो गए थे।” सेट पर हलचल मच गई। बाद में डायरेक्टर ने इसे “मिसअंडरस्टैंडिंग” बताकर शांत किया।
गोविंदा ने सुष्मिता की वजह से ठुकरा दी बीवी नंबर 1 :
डेविड धवन ने फिल्म गोविंदा को ऑफर की थी। लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया कि “मैं सुष्मिता सेन के साथ काम नहीं करूंगा।” यहाँ तक कि साइनिंग अमाउंट भी वापस लौटा दिया।
शाहरुख के साथ फिल्म का पता तब चला जब सेट पर पहुंचीं :
गौरतलब है कि फराह खान ने उन्हें फोन कर कहा “मेरी पहली फिल्म में आपको लेना है।” उन्होंने बिना पूछे हाँ कर दी। सेट पर पहुंचकर पता चला कि “हीरो तो शाहरुख खान हैं!” और फिर बनीं बॉलीवुड की आइकॉनिक ‘मिस चंदनी’।
अनिल अंबानी से लेकर ललित मोदी तक… हर रिश्ता सुर्खियों में :
आपको बता दें कि सुष्मिता की लव लाइफ खुद एक किताब है
विक्रम भट्ट – पहली फिल्म से अफेयर
अनिल अंबानी – 22 कैरेट की रिंग तक गिफ्ट हुई
रणदीप हुड्डा – फिल्म के दौरान नजदीकियां
वसीम अकरम – शादी की अफवाहें
रोहमन शॉल – 12 साल छोटे मॉडल संग लिव-इन
ललित मोदी – इंस्टाग्राम पर अनाउंसमेंट, इंटरनेट फट पड़ा
सुष्मिता ने हर रिश्ते को अपने तरीके से जिया बिना किसी शर्म, बिना किसी डर के।
सिंगल मदर बनने का फैसला; अकेले लड़ी कानूनी लड़ाई :
आपको बता दें कि 24 साल की उम्र में पहली बेटी रिनी को गोद लिया। फिर 10 साल बाद अलीशा को। उस वक्त भारत में सिंगल महिला के लिए एडॉप्शन आसान नहीं था। उन्होंने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की। आज ये दोनों बेटियाँ उनके गर्व की पहचान हैं।
50 की उम्र में भी आज सुष्मिता ने आर्या से OTT की क्वीन बन गयी है।
दिल पर अटैक होने के बाद भी शूटिंग नहीं छोड़ी। ‘आर्या’ से कमबैक किया और OTT की क्वीन बन गईं। “मैं अपना जीवन अपनी शर्तों पर जीती हूँ।” उन्होंने ये बात सिर्फ कही नहीं हर फैसले से साबित की। ग्लैमर, प्यार, विवाद, संघर्ष, साहस और मातृत्व; सुष्मिता की जिंदगी हर मोड़ पर बॉलीवुड से कहीं ज्यादा बड़ी लगी। 50 की उम्र में भी वो सिर्फ एक्ट्रेस नहीं एक इंस्पिरेशन हैं।