मिस इंडिया में सुष्मिता सेन से हारीं, फिर रचा इतिहास!: 52 साल की हुई मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय; जानें कैसा रहा मैंगलोर की साधारण लड़की से लेकर वर्ल्ड क्लास सेलिब्रिटी बनने तक का सफर
मिस इंडिया में सुष्मिता सेन से हारीं, फिर रचा इतिहास!

बॉलीवुड/मनोरंजन: दुनिया को अपनी मुस्कान से दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन आज 52 साल की हो गई हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन का सफर एक साधारण मैंगलोर की लड़की से लेकर वर्ल्ड क्लास सेलेब्रिटी तक का है, जिसमें जीत, हार, संघर्ष और सफलता के कई पड़ाव शामिल हैं।

वो ऐतिहासिक मुकाबला जब मिस इंडिया में सुष्मिता सेन से हार गईं थीं ऐश्वर्या :

आपको बता दें कि 1994 का वह किस्सा आज भी याद किया जाता है जब ऐश्वर्या और सुष्मिता आमने-सामने थीं। ऐश्वर्या उस समय पहले से ही एक सफल मॉडल और पेप्सी जैसे बड़े ब्रांड्स का चेहरा थीं। उनका "हाय, मैं सन्या हूं" वाला विज्ञापन नेशनल हिट था। इसी पॉपुलैरिटी के चलते सुष्मिता सेन को लगा था कि जज ऐश्वर्या के पक्ष में हैं। वह चेंजिंग रूम में जाकर फूट-फूटकर रो पड़ी थीं और प्रतियोगिता से हटने तक का मन बना लिया था। लेकिन नतीजा उल्टा निकला। सुष्मिता सेन मिस इंडिया बनीं और ऐश्वर्या राय सेकेंड रनर-अप रहीं। इसके बाद सुष्मिता को मिस यूनिवर्स और ऐश्वर्या को मिस वर्ल्ड के लिए भेजा गया।

फ्लॉप शुरुआत: राजा हिंदुस्तानी ठुकराकर मिस इंडिया को चुना :

गौरतलब है कि फिल्मी करियर की शुरुआत में ही ऐश्वर्या ने एक बड़ा फैसला लिया। उन्हें आमिर खान की 'राजा हिंदुस्तानी' का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने मिस इंडिया प्रतियोगिता में फोकस करने के लिए इस समेत चार फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए। अगर वह यह फिल्म कर लेतीं, तो यह उनकी पहली फिल्म होती।

'हम दिल दे चुके सनम' के लिए नहीं थीं पहली पसंद :

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ऐश्वर्या के करियर की सबसे अहम फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में वह डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की पहली पसंद नहीं थीं। भंसाली सबसे पहले माधुरी दीक्षित को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन डेट्स की दिक्कत थी। माधुरी के बाद उन्होंने मनीषा कोइराला के बारे में सोचा, लेकिन वह भी उपलब्ध नहीं थीं। आखिरकार, सलमान खान ने भंसाली को ऐश्वर्या का नाम सुझाया और बाकी इतिहास है।

देवदास की शूटिंग में हुआ था हादसा, तकनीशियन की हुई थी मौत :

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि 'देवदास' की शूटिंग के दौरान एक दुखद हादसा हुआ था। एक विंड मशीन फट गई, जिससे एक तकनीशियन की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। ऐश्वर्या भी इस हादसे में घायल हो गई थीं, लेकिन उन्होंने अपना प्रोफेशनलिज्म दिखाते हुए शूटिंग जारी रखी।

मां बनने के बाद बदली प्राथमिकताएं: बेटी आराध्या के लिए फिल्मों से ली दूरी -

वीदित है कि 2011 में बेटी आराध्या के जन्म के बाद, ऐश्वर्या ने जानबूझकर अपनी फिल्मी करियर को स्लो डाउन कर दिया। उन्होंने मातृत्व को प्राथमिकता दी और सार्वजनिक तौर पर कहा कि आराध्या उनके जीवन का सबसे अनमोल तोहफा हैं। इस फैसले ने एक आधुनिक 'वर्किंग मदर' के रूप में उनकी छवि को और भी निखार दिया।

ऐश्वर्या राय बच्चन का सफर सिर्फ एक सुंदर चेहरे की कहानी नहीं है। यह जुनून, अनुशासन और संयम की कहानी है। मिस इंडिया में हार के बाद हार न मानना, फिल्मों में शुरुआती नाकामयाबी के बाद 'हम दिल दे चुके सनम' और 'देवदास' जैसी फिल्मों से कमबैक करना, और फिर मां बनकर परिवार को प्राथमिकता देना; उन्होंने हर भूमिका को पूरी गरिमा और सफलता के साथ निभाया है। वह सचमुच एक ग्लोबल आइकन हैं, जिन्होंने भारत का नाम दुनिया भर में रोशन किया है।

अन्य खबरे