दिल्ली में होगा जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन!: 37 देशों की 221 फिल्मों को...दिल्ली ऐसे बनेगा सिनेमा की वैश्विक राजधानी? इस तारीख से शुरू होगा सिनेमा का महाकुंभ
दिल्ली में होगा जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन!

नई दिल्ली: विश्वप्रसिद्ध जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) अब दिल्ली की धरती पर उतरने जा रहा है। फेस्टिवल का अगला संस्करण 13 से 15 फरवरी 2026 तक भारत मंडपम, प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने बुधवार को चयनित फिल्मों की पहली सूची जारी की, जिसमें 37 देशों की 221 फिल्मों को जगह मिली है।

वैश्विक सिनेमा का महाकुंभ; 78 देशों की 1785 फिल्मों में से हुआ चयन:

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फेस्टिवल के प्रवक्ता राजेंद्र बोरा ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता श्रेणियों में 37 देशों की कुल 221 फिल्मों का चयन किया गया है। यह चयन 78 देशों से प्राप्त 1785 प्रविष्टियों में से किया गया है। इनमें भारत से 122 और विदेशों से 99 फिल्में शामिल हैं।

दिल्ली में क्यों हो रहा है JIFF? संस्थापक ने बताई वजह:

गौरतलब है कि फेस्टिवल के संस्थापक निदेशक हनु रोज ने बताया कि इस बार के संस्करण को दिल्ली में आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान को मजबूत करना और भारत को विश्व सिनेमा का केंद्र (Global Hub of Cinema) के रूप में स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया अत्यंत सख्त और पारदर्शी रही, जिसमें 21 देशों के 38 फिल्मकारों की जूरी शामिल थी।

इन देशों की फिल्मों ने मारी बाजी:

चयनित फिल्मों में भारत, कनाडा, लाइबेरिया, पाकिस्तान, कोरिया, रूस, मेक्सिको, यूएई, फिनलैंड, यूके, अमेरिका, फ्रांस, ईरान, पुर्तगाल, पोलैंड, डेनमार्क, इटली, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, जापान और जर्मनी सहित कुल 37 देशों की फिल्में शामिल हैं।

फीचर फिक्शन की प्रमुख फिल्में जो दिखाएंगी दम:

प्रमुख चयनित फिल्मों में शामिल हैं:

●'च्युइंग गम' (अभय शर्मा, भारत)

●'रैटलस्नेक पॉइंट' (अल्बर्टो डियामांटे, कनाडा)

●'नो, नॉट मी!' (लाइबेरिया)

●'जमीला' (पाकिस्तान)

●'बिहाइंड आवर हाउस इज ए गार्डन' (रूस)

●'प्रतिष्ठा' और 'रक्तबीज' (भारत)

●'ड्रीम ऑफ लिबरेशन' (ईरान)

श्रेणीवार फिल्मों की सूची:

●फीचर फिक्शन - 38
●डॉक्यूमेंट्री फीचर - 9
●एनिमेशन फीचर - 4
●शॉर्ट फिक्शन - 121
●डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट - 27
●एनिमेशन शॉर्ट - 15
●वेब सीरीज - 2
●मोबाइल फिल्में - 4
●ऐड फिल्म - 1
●छात्रों की फिल्में - 23

दिल्ली अब वैश्विक सिनेमा की राजधानी बनने के लिए तैयार हो रही है: जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का दिल्ली में आयोजन भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा। यह फेस्टिवल न सिर्फ वैश्विक सिनेमा को भारतीय दर्शकों तक पहुंचाएगा, बल्कि भारतीय फिल्म निर्माताओं को अंतरराष्ट्रीय मंच भी प्रदान करेगा। फरवरी 2026 में दिल्ली दुनिया भर के सिनेप्रेमियों के लिए सिनेमा की वैश्विक राजधानी बनने जा रही है। फेस्टिवल की दूसरी सूची 5 दिसंबर 2025 को जारी की जाएगी।

अन्य खबरे