बॉलीवुड:
बॉलीवुड की “मस्त-मस्त गर्ल” रवीना टंडन आज 51 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनका स्टारडम, बेबाकी और दमदार फैसले आज भी इंडस्ट्री में मिसाल माने जाते हैं। करियर की शुरुआत से ही नीतियों पर अडिग, खुद की शर्तों पर जीने वाली इस एक्ट्रेस ने कई बार ऐसे कदम उठाए जिनसे पूरा बॉलीवुड हिल गया। यह कहानी है उस लड़की की है जिसने सफलता की ऊंचाइयों पर होते हुए भी समाज की परवाह नहीं की, बस सही काम को चुना।
17 साल के उम्र में सलमान संग डेब्यू :
आपको बता दें कि रवीना 17 साल की थीं, जब सलमान खान ने उन्हें देख कहा कि यही है हमारी फ़िल्म की हीरोइन। उनकी पहली ही फिल्म पत्थर के फूल हिट हो गयी और रवीना रातोंरात स्टार बन गयी।
सिर्फ 21 साल की उम्र में… दो बेटियों को गोद!
गौरतलब है कि करियर पीक पर होते हुए रवीना ने पूजा और छाया को गोद लिया। और फिर शुरू हो गया तानों का तूफान। लोग बोले: “शादी से पहले के बच्चे तो नहीं?” उन्होंने जवाब दिया कि “जब मैं 21 की थी और वो 8 व 11 की, तो मैंने उन्हें कब जन्म दिया? 11-12 की उम्र में?” जो कि समाज के तानों पर एक थप्पड़ जैसा जवाब था।
किसिंग सीन पे कर दी थी उल्टी!
आपको बता दें कि रवीना की नो-किसिंग पॉलिसी इतनी सख्त कि एक बार गलती से को-एक्टर के होंठ छू गए, सीन कट होते ही मेकअप रूम भागीं, उल्टी की, सौ बार चेहरा धोया और तुरंत ब्रश किया। उसके बाद कोई भी निर्देशक “किसिंग सीन की गलती” नहीं करता था।
छोटे कपड़े पहनने को लेकर शाहरुख की फिल्म ठुकराई :
विदित है कि एक फिल्म में उन्हें शॉर्ट ड्रेस पहनने को कहा गया तो “लाखों की फिल्म” को 'नहीं' कह दिया था, उनका मानना था कि बॉडी नहीं टैलेंट और ग्रेस से सुंदरता होती है।
रणवीर सिंह को बाहर निकाला - “ये सीन उसकी उम्र का नहीं” :
मोहरा के सुपरहिट गाने “टिप-टिप बरसा पानी” की शूटिंग के दौरान रणवीर सिंह सेट पर ही मौजूद थे और वे बहुत छोटे थे और रवीना भड़क गयी बोली “बच्चे बाहर! ये सीन उनके लिए नहीं!” प्रोड्यूसर ने भी तुरंत रणवीर सिंह को सेट से बाहर भेजा।
बताई लोकल ट्रेन में छेड़छाड़ मैं भी भुगत चुकी हूँ!
विदित है कि मेट्रो प्रोजेक्ट विवाद के दौरान एक यूज़र ने कहा कि “आप नहीं जानती जनता का संघर्ष…” तो रवीना ने चुप्पी तोड़ी और कहा “मैं भी लोकल ट्रेन में छेड़ी गई हूँ, चुटकी काटी गई हूँ”
अक्षय कुमार से सगाई टूटी फिर करियर पर जोर:
रवीना टण्डन का 1994 में आई फ़िल्म मोहरा के बाद अक्षय कुमार के साथ प्यार, रोमांस के बाद सगाई तक की खबर आई, लेकिन अक्षय चाहते थे कि रवीना सिनेमा की जगह घर को प्राथमिकता दें, तब रवीना ने रिश्ता यह कहते हुए खत्म कर दिया था कि “पहले मैंने तुम्हें चुना था… अब मैं खुद को चुनूंगी।”
शादी से पहले पति को दी सख्त शर्त!
आपको बता दें कि रवीना ने अनिल थडानी से शादी से पहले कहा कि - “मेरी गोद ली बेटियां मेरे साथ रहेंगी! मुझे स्वीकारना है तो उन्हें भी!” अनिल के हां बोलने के बाद साल 2004 में दोनों ने शादी कर ली।
रवीना टण्डन की कहानी आज हर लड़की की ताकत है।
वो लड़की जिसने जीवन मे खुद को साबित किया। 17 की उम्र में स्टार बनी यानी बताया कि टैलेंट उम्र का मोहताज नहीं। 21 में मां बनकर बताया कि अपनापन खून से नहीं, दिल से होता है। रवीना टंडन सिर्फ एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक सोच है, जो झुकना नहीं जानती!