नोएडा/दिल्ली : दिल्ली और नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब जल्द ही ऐसा होगा कि आपको दो अलग-अलग ऐप या मेट्रो कार्ड की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) मिलकर ऐसी तकनीक ला रहे हैं जिससे एक ही ऐप और एक ही कार्ड से दोनों मेट्रो में टिकट लिया जा सकेगा और यात्रा की जा सकेगी। यह सुविधा लंबे समय से यात्रियों की प्रमुख मांग रही है। अब सरकार और मेट्रो विभाग ने इसे अमल में लाने की तैयारी तेज कर दी है। नोएडा मेट्रो ने अपने ऐप पर दिल्ली मेट्रो की टिकटिंग सुविधा का ट्रायल शुरू कर दिया है और जल्द ही इसकी तारीखों का ऐलान भी हो सकता है।
क्या होगा बदलाव?
आपको बता दें कि अभी तक यात्रियों को नोएडा मेट्रो के लिए NMRC ऐप और दिल्ली मेट्रो के लिए MoMMENTUM 2.0 ऐप या अन्य ऐप्स की मदद लेनी पड़ती थी। इसके अलावा दोनों मेट्रो के कार्ड भी अलग-अलग होते थे। अब ऐसा होगा कि एक ही मोबाइल ऐप से आप नोएडा और दिल्ली दोनों मेट्रो का टिकट बुक कर सकेंगे। इसके साथ-साथ जल्द ही एक ऐसा स्मार्ट कार्ड भी आएगा जिससे दोनों मेट्रो नेटवर्क पर सफर किया जा सकेगा।
कैसे काम करेगा नया ऐप?
गौरतलब है कि NMRC के मुताबिक, एक ही ऐप में दोनों मेट्रो के रूट अलग-अलग दिखेंगे। यात्री जब टिकट बुक करेंगे, तो उन्हें चुनना होगा कि वे नोएडा मेट्रो या दिल्ली मेट्रो में सफर करना चाहते हैं। ऐप उस मेट्रो के लिए QR कोड जनरेट करेगा, जो तब तक एक्टिव रहेगा जब तक यात्री उसे स्कैन नहीं करता। यह टिकट क्लासिक डिजिटल टिकट जैसा होगा समय और सफर की जानकारी साफ़ दिखेगी।
एक कार्ड से दो मेट्रो का सफर
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस तकनीक को लागू करने के लिए केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय स्तर पर भी बैठकें हुई हैं। मंत्रालय की योजना है कि नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के ज़रिए नोएडा, दिल्ली और नमो भारत जैसी अन्य सेवाओं को एक ही कार्ड में जोड़ा जाए। NMRC का कहना है कि उनकी मेट्रो में बैंक-आधारित कार्ड सिस्टम पहले से मौजूद है, बस इसे दिल्ली मेट्रो से लिंक करना बाकी है। जल्द ही इस पर भी निर्णय लिया जाएगा।
गुरुग्राम से सीख लेकर अब नोएडा की बारी :
दिलचस्प बात यह है कि गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो में दिल्ली मेट्रो का कार्ड पहले से चलता है, लेकिन नोएडा में ऐसा नहीं हो पाया था। अभी सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली मेट्रो से उतरकर जब यात्री नोएडा की एक्वा लाइन पकड़ते हैं, तो उन्हें नया कार्ड या टिकट लेना पड़ता है। लेकिन इस नई व्यवस्था से यह झंझट खत्म हो जाएगा।
ई-वॉलेट से भी मिलेगा टिकट!
आपको बता दें कि NMRC सिर्फ ऐप या कार्ड तक सीमित नहीं है, वे अब यात्रियों को Paytm, Phone-Pay, Google-Pay जैसे ई-वॉलेट से टिकट बुकिंग की सुविधा देने की दिशा में भी बढ़ रहे हैं। इसके लिए कंपनियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं और 6 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं।
क्या बोले अधिकारी?
गौरतलब है कि इस मामले में महेंद्र प्रसाद, कार्यकारी निदेशक, NMRC ने बताया: “हम यात्रियों की सुविधा को सर्वोपरि मानते हैं। इसलिए QR टिकट की एक ऐप पर सुविधा और कॉमन कार्ड पर काम कर रहे हैं। कोशिश है कि जल्द ही यह सिस्टम शुरू हो जाए, ताकि लोगों को दिल्ली और नोएडा मेट्रो के बीच ट्रांजिट में कोई दिक्कत न हो।”
यात्रियों को क्या फायदा होगा?
गौरतलब है कि अब दो कार्ड रखने की ज़रूरत नहीं होगी। एक ही ऐप से दोनों मेट्रो का टिकट निकाला जा सकेगा जिससे स्मार्ट और फास्ट मेट्रो सफर का आनंद लिया जा सकेगा। साथ ही समय की बचत, टिकट काउंटर की लाइन से मुक्ति भी रहेगी।ई-वॉलेट से भी भुगतान की सुविधा दी जाएगी।
तो तैयार हो जाइए, आने वाले दिनों में मेट्रो सफर पहले से ज्यादा डिजिटल, आसान और स्मार्ट होगा। जो दिल्ली, नोएडा और आस-पास वाले स्थानों की जनता के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा।