यूपी में अब फ्री में लगेंगे सोलर पैनल!: नहीं देना होगा कोई शुल्क, वहीं महिला उद्यमियों को... जानें आम लोगों को कितने रुपये की होगी बचत
यूपी में अब फ्री में लगेंगे सोलर पैनल!

उत्तर प्रदेश : प्रदेश सरकार ने सोलर पैनल लगवाने वालों के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब घर की छत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने के लिए आपको आवेदन शुल्क और पंजीकरण शुल्क नहीं देना होगा। जी हाँ, यह दोनों शुल्क पूरी तरह माफ कर दिए गए हैं। यानी सीधे-सीधे आपकी जेब में 1250 रुपये की बचत होगी। इतना ही नहीं, सोलर मीटर की जांच के लिए जो 400 रुपये देना पड़ता था, उसे भी खत्म कर दिया गया है। इस तरह उपभोक्ताओं को कुल 1650 रुपये का फायदा होगा।

पीएम सूर्यघर योजना से जुड़ा फैसला :

गौरतलब है कि यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई "सूर्यघर: मुफ्त बिजली योजना" के तहत लिया गया है। 15 फरवरी 2024 को लॉन्च हुई इस योजना का मकसद है कि देशभर के घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाना और हर घर को मुफ्त बिजली का लाभ देना। पहले तक 1 किलोवॉट से लेकर 10 किलोवॉट तक के सोलर पैनल लगवाने वालों से ₹250 आवेदन शुल्क और ₹1000 पंजीकरण शुल्क लिया जाता था। अब यह सम्पूर्ण तरह से समाप्त कर दिया गया है।

नेट मीटरिंग का झंझट भी खत्म

विदित है कि सिर्फ शुल्क ही नहीं, बल्कि एक और बड़ी राहत दी गई है। अब सौर पैनल लगवाने के लिए इंटर-कनेक्शन/नेट मीट-रिंग समझौते की आवश्यकता नहीं होगी। यानी शुरू की तरह भारी-भारी फाइलें और विभागीय चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। नेट मीटर की जांच पर लगने वाला ₹400 भी माफ कर दिया गया है।

जानें कितना होगा फायदा?

आपको बता दें कि इस फैसले से आम जनता को निम्नलिखित फायदा होगी।

  1. जिन उपभोक्ताओं के यहां निगम की ओर से स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं उन्हें 1250 रुपये का फायदा होगा।

  2. जो उपभोक्ता खुद मीटर खरीदकर जांच करवाते हैं उन्हें सीधा 1650 रुपये का लाभ होगा।

उद्योगों खासकर महिला उद्यमियों को भी मिलेगा फायदा :

गौरतलब है कि अब सिर्फ घर ही नहीं, बल्कि उद्योगों के लिए भी सरकार और बैंक सोलर को बढ़ावा दे रहे हैं। बड़े उद्योगों को बैंक से लोन की सुविधा दी जाएगी। यूनियन बैंक ने बताया कि 8 करोड़ रुपये तक का लोन सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए दिया जाएगा। महिला उद्यमियों को इसमें खास छूट मिलेगी।

सभी विद्युत वितरण निगम को आदेश जारी

विदित है कि पावर कॉर्पोरेशन के निदेशक (वाणिज्य) प्रशांत वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। सभी विद्युत वितरण निगमों को साफ निर्देश दिया गया है कि योजना का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचे और किसी से कोई शुल्क न लिया जाए।

मतलब साफ है कि अब यूपी में सोलर पैनल लगवाना होगा आसान, सस्ता और झंझट-मुक्त होगा। सरकार की यह पहल ऊर्जा बचत के साथ-साथ आम जनता की जेब में भी सीधी राहत देने वाली साबित होगी।

अन्य खबरे