नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की परेशानी से रोज़ाना जूझने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। राजधानी का सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाला जंक्शन धौलाकुआं अब नए रूप में बदलने जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने यहां एनएच-48 को चौड़ा करने, नया 3 लेन का स्लिप रोड बनाने और बरसात में होने वाले जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान निकालने की योजना बना ली है।
क्यों जरूरी है ये प्रोजेक्ट?
आपको बता दें कि धौलाकुआं, दिल्ली का वह इलाका है जहां रोज़ाना हजारों गाड़ियां नारायणा, एयरपोर्ट और दक्षिणी दिल्ली की ओर निकलती हैं। ट्रैफिक जाम और बरसात में घुटनों तक भरे पानी ने इस इलाके को यात्रियों के लिए मुसीबत का जंक्शन बना दिया है। एनएचएआई का दावा है कि यह प्रोजेक्ट पूरा होते ही यात्रियों का सफर आसान और तेज़ हो जाएगा।
नया 3 लेन स्लिप रोड
गौरतलब है कि इस योजना के तहत एनएच-48 से नारायणा की ओर जाने वाले वाहनों के लिए नया तीन लेन का स्लिप रोड तैयार किया जाएगा। इसके लिए एनएचएआई ने दिल्ली पुलिस से सुब्रोतो पार्क पुलिस पोस्ट के पास 785 वर्गमीटर जमीन मांगी है। पुलिस पोस्ट का कुछ हिस्सा हटाना पड़ेगा और पूरे इलाके को रिडिजाइन किया जाएगा। एनएचएआई ने पुलिस को ड्राफ्ट एमओयू भेजा है, जिसमें डिजाइन और अनुमानित खर्च का पूरा खाका शामिल है।
पेड़ों की कटाई पर मिली हरी झंडी :
आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी अड़चन थी 78 पेड़ों की कटाई या प्रत्यारोपण। पिछले साल अदालत ने इस पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब रोक हट चुकी है। मामला केंद्रीय सशक्त समिति (CEC) के पास है और जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
जलभराव की समस्या का स्थायी हल :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धौलाकुआं इलाके में हर साल मानसून के दौरान पानी भर जाता है। वजह है एनएच-48 के पिलर नंबर 156 के पास नाले का बंद आउटलेट। फिलहाल अस्थायी पंप से पानी निकाला जा रहा है, लेकिन स्थायी समाधान के लिए एनएचएआई ने दिल्ली कैंट बोर्ड को 3.5 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। इसके लिए तीन चरणों में काम चल रहा है:
धौलाकुआं जंक्शन से परेड ग्राउंड तक
परेड रोड जंक्शन से उल्लान बातर मार्ग तक
द्वारका रोड–थिम्मैया मार्ग तक
मेट्रो से भी मिलेगी कनेक्टिविटी :
विदित है कि इसी बीच, यात्रियों के लिए एक और खुशखबरी है। ग्रेनो वेस्ट मेट्रो परियोजना को लेकर मंत्रालय स्तर पर बैठक होने जा रही है। यह लाइन नोएडा के सेक्टर-51 एक्वा लाइन स्टेशन से ब्लू लाइन के सेक्टर-61 स्टेशन होते हुए नॉलेज पार्क-5 तक जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद प्रस्ताव कैबिनेट में जाएगा और काम शुरू हो सकता है।
दिल्ली के अन्य जाम प्वाइंट भी निशाने पर :
विदित है कि धौलाकुआं के अलावा राजधानी के कई जाम हॉटस्पॉट पर भी काम शुरू करने की तैयारी है। इनमें शामिल हैं:
● सिरहोल-राजोकरी बॉर्डर
● दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का पैकेज-1 टोल प्लाजा
● बदरपुर बॉर्डर
● द्वारका एक्सप्रेसवे का बिजवासन टोल प्लाजा
धौलाकुआं प्रोजेक्ट पूरा होते ही दिल्ली वालों को ट्रैफिक और जलभराव से बड़ी राहत मिलेगी। नारायणा, एयरपोर्ट और दक्षिणी दिल्ली की ओर सफर करने वालों को अब घंटों जाम में फंसे रहने की मजबूरी से छुटकारा मिलने वाला है।