नई दिल्ली : देशभर में टैक्स ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव कर दिया गया है। GST काउंसिल की 56वीं बैठक में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब – 5% और 18% रखे गए हैं। आम आदमी की रसोई से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक राहत ही राहत दी गई है। वहीं लग्जरी और हानिकारक चीजों पर लगाम कसने के लिए 40% तक का भारी टैक्स लगाया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि ये नई दरें 22 सितंबर, नवरात्रि के पहले दिन से लागू होंगी।
आम आदमी को सबसे बड़ी राहत, खाने-पीने की चीजें टैक्स फ्री :
आपको बता दें कि रसोई का बोझ कम करने के लिए कई जरूरी खाद्य पदार्थों से टैक्स पूरी तरह हटा दिया गया है।
दूध, रोटी, पराठा, चपाती, छेना और पनीर पर अब 0% GST।
मक्खन और घी जैसे डेयरी उत्पादों पर 12% से घटाकर 5% GST।
इसका मतलब है कि त्योहारों से पहले खाने-पीने की कई चीजें सस्ती हो जाएंगी।
हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर भी टैक्स खत्म :
गौरतलब है कि अब स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसियों पर 0% GST लगेगा। पहले इन पर 18% टैक्स देना पड़ता था। अब प्रीमियम कम होगा और ज्यादा लोग बीमा करा सकेंगे। इससे आम परिवारों और बुजुर्गों को बड़ी राहत मिलेगी।
33 जीवन रक्षक दवाइयां टैक्स फ्री :
विदित है कि कैंसर और गंभीर बीमारियों की 33 दवाओं पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर पर टैक्स घटाकर 5% कर दिया गया। यानी इलाज का खर्च अब पहले से कम होगा।
रोजमर्रा का सामान हुआ सस्ता :
हेयर ऑयल, शैंपू, टूथपेस्ट, साबुन – 18% से घटकर 5% हो गया वहीं बच्चों के नैपकिन, नोटबुक, पेंसिल अब पूरी तरह टैक्स फ्री हैं। यानी आम आदमी की जेब में ज्यादा पैसा बचेगा।
गाड़ियां, AC और टीवी होंगे सस्ते :
विदित है कि छोटी कारें और 350cc तक की मोटरसाइकिलें – 28% से घटकर 18%। वहीं AC, बड़ी स्क्रीन वाले टीवी, वॉशिंग मशीन में अब सिर्फ 18% GST लगेगा यानी परिवार का सपना अब आसानी से पूरा होगा।
तंबाकू और लग्जरी आइटम्स पर कड़ा वार :
आपको बता दें कि तंबाकू उत्पाद, पान मसाला, गुटखा, कोल्ड ड्रिंक, कैफीन वाले पेय पर अब 40% GST लगेगा। साथ ही बड़ी कारें, यॉट, प्राइवेट विमान इन्हें भी 40% टैक्स देना होगा। सरकार का मकसद हानिकारक चीजों की खपत घटाना और अमीरों से ज्यादा टैक्स वसूलना है।
होटल-सैलून भी हुए सस्ते
गौरतलब है कि 7500 रुपये से कम किराए वाले होटल कमरे पर अब सिर्फ 5% GST लगेगा। साथ ही जिम, योग सेंटर, सैलून पर अब 18% से घटकर 5% GST लगेगा। इससे आम जनता को सेवाओं पर भी राहत मिलेगी।
किसानों और उद्योगों को भी फायदा
विदित है कि ट्रैक्टर, कृषि उपकरण और कीटनाशकों पर टैक्स घटकर 5% किया गया है साथ ही टेक्सटाइल, उर्वरक और नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण सस्ते होंगे। जिससे खेती-बाड़ी और छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
राजस्व पर असर लेकिन खपत बढ़ेगी
SBI रिसर्च का अनुमान के अनुसार इस व्यवस्था से सरकार को सालाना 85,000 करोड़ का राजस्व नुकसान हो सकता है। लेकिन टैक्स चोरी पर रोक और खपत बढ़ने से ये घाटा पूरा होगा।
GST का यह बड़ा सुधार सीधे तौर पर जनता की जेब से जुड़ा है। खाने-पीने की चीजें, दवाइयां, बीमा और गाड़ियां सस्ती हुईं हैं। तंबाकू, कोल्ड ड्रिंक और लग्जरी चीजें महंगी हुईं हैं। साथ ही छोटे कारोबार और किसानों को बड़ा फायदा मिला है। साफ है कि यह फैसला त्योहारों से पहले सरकार का सबसे बड़ा तोहफा है।