Rajmarg Yatra ऐप से टोल का झंझट खत्म!: होगी बम्पर बचत, 3000₹ में 200 ट्रिप फ्री, दिल्ली से जयपुर अब सिर्फ इतने में
Rajmarg Yatra ऐप से टोल का झंझट खत्म!

जयपुर/दिल्ली : नेशनल हाइवे पर सफर करना अब बहुत सस्ता होने जा रहा है। केंद्र सरकार की नई वार्षिक टोल पास योजना से नेशनल हाईवे पर यात्रा करना इतना सस्ता होगा जितना कभी कल्पना भी नहीं की थी। इसका बड़ा फायदा राजस्थान वालों को भी होने वाला है।

क्या है टोल की ये नई योजना?

आपको बता दें कि NHAI की नई स्कीम के तहत 15 अगस्त से देशभर में 'Rajmarg Yatra App' के ज़रिए FASTag यूज़र्स सालाना ₹3000 का रिचार्ज करवाकर 200 ट्रिप्स तक मात्र 15 रुपये से लेकर 45 रुपये तक में किसी भी नेशनल हाईवे से सफर कर पाएंगे। यानी अगर आप महीने में 3 बार भी हाईवे पर सफर करते हैं तो सालभर में हज़ारों रुपए की बचत होगी।

जयपुर से दिल्ली: ₹375 नहीं, अब सिर्फ ₹45!

गौरतलब है कि अभी तक के जयपुर से दिल्ली यात्रा में मनोहरपुर टोल पर ₹90, शाहजहांपुर टोल पर ₹200, खेड़की दौला टोल पर ₹85 यानी कुल ₹375 लग रहा है लेकिन FASTag रिचार्ज योजना में: ₹15 × 3 = ₹45 ही लगेगा यानी इस पुरे ट्रिप में कुल बचत ₹330 प्रति ट्रिप रहेगा।

राजस्थान के प्रमुख रूट पर बचत का गणित :

आपको बता दें कि जयपुर से आगरा जानें में अब     ₹305 की जगह     ₹75 यानी ₹230 बचत होगा। इसी तरह
जयपुर–अजमेर     ₹45, जयपुर–उदयपुर        ₹105, जयपुर–जोधपुर     ₹90    , जयपुर–कोटा    ₹30, जयपुर–बीकानेर     ₹75    ही लगेगा यानी हर रूट पर अब बड़ी बचत की तैयारी है।

इस योजना का फायदा कैसे मिलेगा?

 1. Rajmarg Yatra App डाउनलोड करें।
 
 2. ₹3000 का सालाना रिचार्ज करें।

 3. इसके बाद एक साल तक या 200 ट्रिप्स तक टोल पर ₹15-₹45 ही कटेगा।

क्या ये स्कीम सिर्फ फ्री टोल है?

गौरतलब है कि इस यात्रा के दौरान ₹3000 में 200 ट्रिप फिक्स हैं। एक ट्रिप का खर्च मानिए औसतन ₹15-₹45। यानी हाईवे के बड़े सफर अब लोकल बस से भी सस्ते होंगें

ऐप से क्या-क्या होगा?

आपको बता दें कि इस ऐप पर रूट प्लानिंग,लाइव टोल स्टेटस, पेट्रोल पंप, टॉयलेट, रेस्ट एरिया की जानकारी के साथ शिकायत और इमरजेंसी हेल्प सर्विस सिस्टम भी रहेगा। अगर आप महीने में 3 बार भी किसी हाईवे से सफर करते हैं, तब भी ₹3000 का ये रिचार्ज भारी बचत कराएगा। यह सुविधा सिर्फ नेशनल हाईवे टोल पर लागू होगी। यह गाड़ी-स्पेसिफिक होगी, यानी एक फास्टैग का रिचार्ज किसी दूसरी गाड़ी में इस्तेमाल नहीं हो सकेगा।

फास्टैग क्या है?

गौरतलब है कि फास्टैग एक RFID यानी Radio Frequency Identification चिप वाला स्टिकर है। जो गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगता है। टोल पर रुकने की जरूरत नहीं, फास्टैग से अपने आप पैसा कटता है। अब वार्षिक पास के साथ ये पैसा और भी कम लगेगा।

अब बेहद कम कीमत पर बस ₹3000 का सालाना रिचार्ज करिए और 200 बार टोल पार कीजिए। चाहे दिल्ली जाना हो या उदयपुर अब टोल का झंझट नहीं होगा, सफर आसान और सस्ता होगा। यह स्कीम आपके सफर को आसान ही नहीं, सस्ता भी बनाएगी।

अन्य खबरे