नोएडा : नोएडा के एमएसएमई सेक्टर और मैन्युफैक्चरिंग कारोबारियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। नोएडा प्राधिकरण अब 12 इंडस्ट्रियल प्लॉट्स की नीलामी करने जा रहा है, जो कि छोटे और बड़े कारोबारियों दोनों के लिए एक सुनहरा मौका है। यह स्कीम जल्द ही ऑनलाइन होगी और आवंटन ई-ऑक्शन के माध्यम से किया जाएगा।
पहली बार इतने छोटे और इतने बड़े प्लॉट एक साथ – 100 से 7500 वर्गमीटर तक!
आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक इस स्कीम के तहत जिन प्लॉट्स की नीलामी होगी, वे 100 वर्गमीटर से शुरू होकर 7500 वर्गमीटर तक के होंगे। यानी, छोटा स्टार्टअप हो या बड़ा उद्योग समूह; हर किसी को मौका मिलेगा।
सेक्टर: 7, 8, 10 और 80 में है ये प्लॉट:
स्थान : पुराने, बसे हुए सेक्टर में सड़क, बिजली, पानी और ट्रांसपोर्ट पूरी तरह तैयार।
उद्देश्य : एमएसएमई सेक्टर को बूस्ट, नए उद्योग स्थापित करना और रोजगार बढ़ाना।
स्कीम का फॉर्मूला क्या है? :
आपको बता दें कि इस परियोजना में प्लाटों की संख्या 12 है जिनका आकार 100 से 7500 वर्गमीटर तक का है। यानी छोटे से लेके बड़े तक का प्लॉट मिल जा रहा है। इसका आवंटन ई-नीलामी (E-Auction) प्रक्रिया से होगी। नीलामी यूनिफाइड पॉलिसी के तहत होगा। जिसकी अनिवार्यता यह है कि 3 साल में फंक्शनल सर्टिफिकेट ले लेना होगा।
नीलामी से होगी बड़ी कमाई – मिलेगा राजस्व और रोजगार दोनों! :
गौरतलब है कि नोएडा प्राधिकरण को उम्मीद है कि इन प्लॉट्स की ई-नीलामी से सरकार को न सिर्फ अच्छा राजस्व मिलेगा बल्कि जिन सेक्टरों में ये प्लॉट हैं, वहां हजारों नए रोजगार भी पैदा होंगे। इन प्लॉट्स की खास बात यह है कि ये पहले से विकसित सेक्टरों में हैं – यानी सड़क, ट्रांसपोर्ट, बिजली सब पहले से उपलब्ध है। उद्योग लगते ही काम शुरू हो सकेगा।
जल्द आ रही होटल और संस्थागत प्लॉट स्कीम भी :
आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण अब इस स्कीम के बाद होटल, संस्थागत भवन और अन्य व्यावसायिक उपयोग के लिए भी नीलामी स्कीम लाने की तैयारी में है। ऐसे में सेक्टर-80, 90, 98, 132 जैसे इलाकों में कमर्शियल बूम आने की संभावना प्रबल हो गई है।
जल्द होगी स्कीम ऑनलाइन!
गौरतलब है कि नोएडा में जिन कारोबारियों को अपने लिए फैक्ट्री, वर्कशॉप, वेयरहाउस या ऑफिस बनाना है, उनके लिए यह मौका बार-बार नहीं आएगा। स्कीम का ब्रोशर जल्द जारी किया जाएगा, जिसमें आवेदन प्रक्रिया, प्लॉट लोकेशन, आरक्षित कीमत और बोली की शर्तें दी जाएंगी।
नोएडा स्टार्टअप से लेकर फैक्ट्री तक सभी को ज़मीन देगा। जहां एक ओर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, और रैपिड रेल जैसे प्रोजेक्ट नोएडा को वैश्विक नक्शे पर ला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नोएडा प्राधिकरण स्थानीय कारोबारियों और उद्योगपतियों को जमीन देकर “मेक इन नोएडा” की नींव मजबूत कर रहा है। अगर आप इंडस्ट्री लगाने का सपना देख रहे हैं, तो नोएडा की यह स्कीम आपके लिए गेम चेंजर बन सकती है।