एशिया कप में जीतकर भारत ने किया, पाकिस्तान का साइलेंट बॉयकॉट!: कप्तान सूर्यकुमार ने जीत को किया शहीदों के नाम, भारतीय टीम ने किया ऐसा काम; दंग रह गए लोग
एशिया कप में जीतकर भारत ने किया, पाकिस्तान का साइलेंट बॉयकॉट!

दुबई/खेल: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, लेकिन यह मैच सिर्फ खेल तक सीमित नहीं रहा। मैदान के भीतर और बाहर जो कुछ हुआ, उसने क्रिकेट डिप्लोमेसी की नई मिसाल कायम कर दी। भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से रौंदकर जीत दर्ज की, मगर असली चर्चा उस "साइलेंट बॉयकॉट" की हो रही है जिसने पाकिस्तान को पूरी तरह बेनकाब कर दिया।

हाथ मिलाने से इनकार, ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद :

आपको बता दें कि भारत की जीत के बाद जब पाकिस्तान टीम हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ी, तब भारतीय खिलाड़ी सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए। सूर्यकुमार यादव विजयी छक्का जड़कर पवेलियन लौटे और बाकी खिलाड़ी भी जश्न में डूबे रहे। यही नहीं, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखा कि भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया गया, जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी बाहर खड़े रह गए। फैंस इसे पाकिस्तान के खिलाफ "मैदान पर बहिष्कार" और भारत का "साइलेंट मैसेज" बता रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान :

गौरतलब है कि मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि "कुछ जीतें सिर्फ क्रिकेट की नहीं होतीं। यह जीत हम अपनी सेना और पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को समर्पित करते हैं। हमारे सशस्त्र बल हर दिन हमें प्रेरित करते हैं और हम जब भी मौका मिलेगा, उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करेंगे।" सूर्यकुमार ने साफ कहा कि टीम का फैसला पहले से तय था कि पाकिस्तान के साथ औपचारिकता नहीं निभानी। मैदान ही जवाब देने का सबसे बेहतर तरीका है।

पहलगाम हमला और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का असर :

विदित है कि यह पूरा घटनाक्रम पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़कर देखा जा रहा है। हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इसके बाद सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई की थी। तभी से खेलों में पाकिस्तान के बहिष्कार की मांग तेज थी।

मैदान पर भारत का दबदबा :

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 127 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव (3 विकेट), बुमराह और अक्षर पटेल (2-2 विकेट) चमके। जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में 131 रन बनाकर सात विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 रन ठोके। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जन्मदिन पर नाबाद 47 रन जड़े। साथ ही शिवम दुबे 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

पाकिस्तानी खेमे में निराशा, कप्तान तक नहीं आए समारोह में :

गौरतलब है कि भारत की सख्त रणनीति से पाकिस्तान हक्का-बक्का रह गया। मैच के बाद पाक कप्तान सलमान अली आगा पुरस्कार समारोह में तक नहीं आए। कोच माइक हेसन ने निराशा जताई और कहा कि “हम हाथ मिलाना चाहते थे, लेकिन विरोधी टीम ने इनकार कर दिया।”

इस पूरे घटनाक्रम से भारत ने पाकिस्तान को साफ संदेश दे दिया है कि क्रिकेट हो या कूटनीति, आतंकवाद का जवाब हर मोर्चे पर दिया जाएगा। मैदान पर पाकिस्तान को शिकस्त और मैदान के बाहर अपमान, दोनों ने मिलकर इस मैच को ऐतिहासिक बना दिया।

अन्य खबरे