खेलकूद : भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। आईसीसी की ताज़ा टी-20 रैंकिंग में भारत ने ऐसा कारनामा किया है, जो आज तक किसी भी टीम ने नहीं किया। टीम रैंकिंग से लेकर बैटिंग, बॉलिंग और ऑलराउंडर्स इन चारों कैटेगरी में भारत के नाम नंबर-1 का ताज है। क्रिकेट की दुनिया में यह पहली बार हुआ है कि एक ही देश ने सभी रैंकिंग पर कब्ज़ा कर लिया हो।
बैटर में अभिषेक शर्मा टॉप पर :
आपको बता दे कि युवा तेजतर्रार विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने करियर की बेस्ट रेटिंग के साथ नंबर-1 पोज़िशन पर कब्जा जमाए रखा है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 31 रनों की पारी खेली थी, जिसने उनकी बादशाहत को और मज़बूत कर दिया। इंग्लैंड के फिल साल्ट दूसरे और जोस बटलर तीसरे पायदान पर हैं।
बॉलर में वरुण चक्रवर्ती ने रचा इतिहास :
गौरतलब है कि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कमाल कर दिया। वे टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बॉलर बनने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई यह उपलब्धि हासिल कर चुके थे। 34 साल के वरुण का एशिया कप में प्रदर्शन शानदार रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि UAE के खिलाफ 2 ओवर में 4 रन देकर एक झटका हासिल किया।
ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या का दबदबा :
विदित है कि हार्दिक पंड्या ने टी-20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में नंबर-1 पोज़िशन पर कब्ज़ा जमाया हुआ है। उनकी ऑलराउंड क्षमता ने भारतीय टीम की ताकत को दोगुना कर दिया है। पाकिस्तान के सईम अयूब पांचवें नंबर पर पहुंचे हैं, जबकि अभिषेक शर्मा भी चार पायदान ऊपर चढ़कर 14वें स्थान पर आ गए हैं।
टीम रैंकिंग में भी इंडिया नंबर-1 :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया ने आईसीसी की टीम रैंकिंग में भी टॉप पर जगह बना ली है। यानी अब भारत सिर्फ खिलाड़ियों के दम पर नहीं, बल्कि पूरी टीम के प्रदर्शन के बल पर वर्ल्ड क्रिकेट की बादशाह बन चुकी है।
ताज़ा ICC T20 रैंकिंग (शीर्ष पायदान) :
टॉप T-20 टीम रैंकिंग :
भारत
इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया
Top बैट्समैन -
अभिषेक शर्मा
फिल साल्ट {ENG}
जोस बटलर {ENG}
Top बॉलर -
वरुण चक्रवर्ती
जैकब डफी (NZ)
अकील हुसैन {WI}
Top ऑलराउंडर -
हार्दिक पंड्या
मोहम्मद नबी {AFG}
सिकन्दर रजा {ZIM}
क्यों ऐतिहासिक है यह उपलब्धि?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहली बार किसी एक टीम ने टी-20 क्रिकेट की सभी चार कैटेगरी में नंबर-1 स्थान हासिल किया। भारत के पास अब बैटिंग, बॉलिंग और ऑलराउंडिंग तीनों में "वर्ल्ड के बेस्ट" खिलाड़ी हैं।
यह भारतीय क्रिकेट के लिए गोल्डन मोमेंट है, जो टीम की गहराई और स्थिरता को दिखाता है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि यह भारत का "टी-20 युग" है। अगर यह फॉर्म वर्ल्ड कप तक बरकरार रहा तो टीम इंडिया को रोक पाना लगभग नामुमकिन होगा।