दिल्ली को मिलेगा 'एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण'!: बस, मेट्रो, ट्रेन सबका आएगा एकीकृत ट्रैफिक सिस्टम, जानें और क्या होगा बदलाव?
दिल्ली को मिलेगा 'एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण'!

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार राजधानी की यात्रा को पूरी तरह से स्मार्ट, सुविधाजनक और प्रदूषण-मुक्त बनाने के लिए एक नया कदम उठाने जा रही है। सरकार ने "एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण (UMTA)" बनाने का फैसला किया है। इस सिस्टम का मकसद बस, मेट्रो, ट्रेन, टैक्सी, ऑटो और सड़क प्राधिकरण जैसी सभी एजेंसियों को एक छत के नीचे लाना है।

UMTA का उद्देश्य क्या होगा? :

आपको बता दें कि मेट्रो, बस, ट्रेन, टैक्सी सभी का टाइम-टेबल और नेटवर्क आपस में जुड़ा रहेगा। एक सिंगल स्मार्ट कार्ड या ऐप से हर साधन की जानकारी और टिकटिंग संभव होगी। गौरतलब है कि भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक लोड और प्रदूषण को ध्यान में रखकर इन्हें जोड़ा जाएगा।  परिवहन मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने कैबिनेट नोट को मंजूरी दे दी है, जून अंत तक प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

हॉट एयर बैलून राइड की योजना :

आपको बता दें कि अब आप दिल्ली की ऐतिहासिक और आधुनिक इमारतों को आसमान से देख सकेंगे। DDA (दिल्ली विकास प्राधिकरण) ने हॉट एयर बैलून प्रोजेक्ट के लिए टेदर्ड राइड्स (रस्सी से बंधा बैलून) की योजना बनाई है।

क्या होगा इस प्रोजेक्ट में? :

गौरतलब है कि चुनिंदा जगहों पर बैलून राइड की सुविधा से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 27 जून को प्री-बिड बैठक होगी। 7 जुलाई को टेंडर की अंतिम तारीख, 8 जुलाई को तकनीकी बिड खुलेगी। जानकारी के अनुसार केवल अनुभवी कंपनियां ही इसमें भाग ले सकेंगी। लोकेशन और सुरक्षा मानकों के आधार पर लॉन्च किया जाएगा यह दिल्ली को भारत के गिने-चुने शहरों में शामिल कर देगा जहां पर्यटन + ट्रांसपोर्ट + एंटरटेनमेंट एकसाथ मिलेगा।

नई दिल्ली रेलवे-स्टेशन पर शुरू होगा मल्टी माडल ट्रांसपोर्ट हब :

आपको बता दें कि रेलवे का मेगाप्लान अब ज़मीन पर उतरने जा रहा है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर MMTH (मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब) शुरु हो रहा है। पहले चरण के दौरान पहाड़गंज साइड से काम शुरू होगा। रेलवे + मेट्रो + बस + ऑटो के लिए एकीकृत एंट्री एग्जिट होगा। लाउंज, एस्केलेटर, फ्लाईओवर, स्मार्ट टिकटिंग सबकुछ हाईटेक होने जा रहा हैं। ट्रैफिक भीड़ खत्म होगी, और यात्रियों को इंटरकनेक्टिव ट्रांजिट सुविधा मिलेगी।

पेड़ों की रुकावट हटी; उपराज्यपाल ने दी ‘विशेष छूट’ :

गौरतलब है कि इसके लिए 887 पेड़ हटाने की अनुमति मिली है। दिल्ली वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत पेड़ हटाने की जांच का आदेश दिया गया है। साथ में ‘री-प्लांटेशन’ की शर्त भी अनिवार्य की गई है।

क्या होगा जनता को फायदा? :

● हर सफर में कम समय लगेगा।
● एक टिकट से सब साधन का उपयोग होगा।
● स्मार्ट सिटी जैसी सुविधा मिलेगी।
● पर्यटन और रोजगार में बढ़ोतरी होगी।
● दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण की ओर यह बड़ी छलांग होंगी।

दिल्ली अब सिर्फ राजधानी नहीं रहेगी यह स्मार्ट, ग्रीन और ग्लोबल ट्रांसपोर्ट सिटी बनेगी। जहां सफर सुलभ होगा, ट्रैफिक कम होगा और पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। सरकार की रणनीति साफ है – सुविधा + स्मार्टनेस + सस्टेनेबिलिटी। जल्द ही राजधानी ऐसी जगह बनेगी, जहां हर सफर आसान होगा, हर सुविधा एक क्लिक पर होगी, और हर दिशा में एक ही सिस्टम से जुड़ेगा।

अन्य खबरे