नाली का कीड़ा नाली में ही अच्छा लगता है, इन्हें उपदेश... : ट्रोलर्स को संत प्रेमानंद महाराज का तीखा जवाब; बोले ‘बिना सन्त के कौन समझाएगा’ जानें क्या हैं पूरा मामला
नाली का कीड़ा नाली में ही अच्छा लगता है, इन्हें उपदेश...

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में अपने एक सत्संग में दिए गए बयान पर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। महाराज ने कहा, "बुरे आचरण वालों को उपदेश अच्छे नहीं लगते। नाली का कीड़ा नाली में ही अच्छा लगता है, उसे अमृत कुंड में डालोगे तो अच्छा नहीं लगेगा।"

जानें क्या था पूरा विवाद?

आपको बता दें कि एक महिला ने सवाल किया था कि “बच्चों की शादी उनकी मर्जी से करें या अपनी मर्जी से? क्योंकि दोनों ही मामलों में नतीजे सही नहीं आते।” इस पर संत प्रेमानंद महाराज ने कहा –“नतीजे कहां से अच्छे आएंगे? न बहू अच्छी मिल रही, न पति। संस्कार ही नहीं हैं आज के लड़के-लड़कियों में। 100 में से 2-4 ही पवित्र मिलते हैं।”
बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया। कुछ ने उन्हें संकीर्ण सोच वाला बताया, कुछ ने ‘घिसे-पिटे विचार’ कह दिया। लेकिन इस बार महाराज ने भी जवाब दे दिया – “बुरे आचरण वालों को उपदेश अच्छे नहीं लगते। जो गंदगी में जीने का आदी है, उसे गंगाजल से नहलाओगे तो घुटन होगी।”

“अब संत भी नहीं समझाएंगे तो कौन समझाएगा?”

गौरतलब है कि महाराज ने प्रवचन में स्पष्ट कहा –“गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनाना बंद करो। नशा मत करो। माता-पिता की आज्ञा में रहो। ये बातें अगर बुरी लगेंगी, तो फिर कौन समझाएगा आपको?”
उन्होंने कहा कि आज कल की युवा पीढ़ी शास्त्रों से बहुत ही ज्यादा दूर हो चुकी है। नैतिकता, संयम और पवित्रता जैसे शब्द अब ‘पुराने ख्याल’ कहलाते हैं। “इन्हें जो खुद को अच्छा लगता है, केवल वो ही सच मान लेते हैं। पर सच्चाई कभी-कभी कड़वा होता है।”

धमकियां भी मिलीं, पर डिगे नहीं संत:

विदित है कि 31 जुलाई को प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी दी गई। सतना के रहने वाले शत्रुघ्न सिंह ने फेसबुक पर लिखा –“अगर मेरे घर की बात होती और कोई संत उसमें बोलता, तो गर्दन उतार देता।”
उसने खुद को पत्रकार बताया।
ये पहली बार नहीं है जब संतों को धमकियां मिली हों, लेकिन प्रेमानंद महाराज ने साफ कर दिया –“मैं डरने वाला नहीं हूं। सत्य बोलूंगा, चाहे जितनी आग लगे।”

बॉलीवुड से भी मिला समर्थन:

गौरतलब है कि जब ट्रोलर्स ने उन्हें घेरा, तो कई हस्तियां उनके पक्ष में भी सामने आईं। टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और ‘बिग बॉस’ फेम राजीव अदातिया ने कहा कि समाज को कड़वी सच्चाई से भागना नहीं चाहिए।

कौन हैं संत प्रेमानंद?

आपको बता दें कि बचपन का नाम अनिरुद्ध पांडे है वे कानपुर के अखरी गांव से है। वे 13 साल की उम्र में घर छोड़कर सन्यास लिया। अब वृंदावन के मधुकरी आश्रम में रहते हैं। विराट कोहली-अनुष्का शर्मा समेत कई सेलिब्रिटी उनके अनुयायी हैं।

संत प्रेमानंद का मानना है कि आधुनिक जीवनशैली ने युवाओं के संस्कार बिगाड़ दिए हैं। हालांकि उनकी सख्त बातें कुछ लोगों को नागवार गुजर रही हैं, लेकिन उनके लाखों भक्त उन्हें सच्चा गुरु मानते हैं।

अन्य खबरे