मुंबई: अभी समय रैना के शो से मचे बवाल का ज्यादा वक्त बीता भी नहीं था कि तभी रियलिटी शो की आड़ में खुलेआम परोसी जा रही अश्लीलता एक बार फिर सुर्खियों में आ गयी है। इस बार निशाने पर हैं एजाज खान और उनका हालिया शो 'हाउस अरेस्ट', जिसे OTT प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप पर 20 अप्रैल से स्ट्रीम किया जा रहा है। शो के वायरल हो रहे क्लिप्स में जिस तरह की ‘इंटिमेसी’ और ‘कामसूत्र पोजिशन’ परोसने की कोशिश की गई है, उससे ना सिर्फ सोशल मीडिया उबाल पर है, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी विरोध के स्वर तेज हो चुके हैं।
'इतनी अश्लीलता... अब तक बैन क्यों नहीं?'
आपको बता दे कि भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने शो की क्लिप साझा करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग की है कि न सिर्फ इस शो पर, बल्कि इस तरह के कंटेंट परोसने वाले सभी ऐप्स पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए।
उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर अश्लीलता को खुली छूट देना बंद करें! ‘हाउस अरेस्ट’ संस्कृति पर हमला है, इसे फौरन बैन किया जाए।
प्रियंका चतुर्वेदी का बड़ा सवाल: 'उल्लू और ऑल्ट बालाजी बच कैसे गए?'
गौरतलब है कि शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी अपनी नाराज़गी जताई है। उन्होंने बताया कि वे पहले ही इस मुद्दे को संसदीय स्थायी समिति में उठा चुकी हैं और अब तक जवाब का इंतजार कर रही हैं।
उनका सवाल साफ है कि जब सरकार ने OTT पर अश्लील कंटेंट को रोकने की नीति बनाई है, तो उल्लू और ऑल्ट बालाजी जैसे ऐप अब तक उस कार्रवाई से कैसे बचे हुए हैं?
क्या है 'हाउस अरेस्ट' शो में?
आपको बता दे कि शो में एजाज खान के साथ कंटेस्टेंट्स एक घर में बंद हैं। उसमें एजाज खुद उन्हें ‘सेक्स पोजिशन’ की जानकारी देने और परफॉर्म करने के लिए उकसाते दिखते हैं।
एक क्लिप में कंटेस्टेंट्स को अपने अंडरगारमेंट्स उतारते हुए दिखाया गया है।वहीं एक अन्य सीन में एजाज कह रहे हैं, “नैना, कामसूत्र क्या है मेरी नागिन?” वहीं लड़के-लड़कियों को 'कामसूत्र' पोजिशन करके दिखाने को कहा गया।
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
क्लिप्स के वायरल होने के बाद यूज़र्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है कि ये शो नहीं, समाज के नैतिक पतन का लाइव टेलीकास्ट है। वहीं लोगों नव कहा कि अब OTT को भी सेंसर करना जरूरी हो गया है। वहीं लोगों ने कहा कि पैसे के लिए संस्कृति को बेचने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
केंद्रीय मंत्री को चिठ्ठियां, FIR की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक महिला आयोग ने भी मामले को संज्ञान में लिया है। FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एजाज खान, प्रोड्यूसर और उल्लू ऐप प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई हो सकती है।
सवाल बड़ा है: OTT पर किसकी चलेगी—फ्रीडम या फूहड़पन?
'हाउस अरेस्ट' ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि OTT प्लेटफॉर्म्स की आज़ादी की सीमा कहां खत्म होती है? लोगों ने सवाल किया है कि क्या भारत में ‘कंटेंट की आज़ादी’ का मतलब अब ‘अश्लीलता का प्रसार’ हो गया है?
क्या हो सकता है आगे?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अश्लील कंटेंट को लेकर एजाज खान और शो के मेकर्स पर FIR दर्ज हो सकती है।वहीं इस विवाद के बाद कई संगठन और नागरिक अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए अलग सेंसर बोर्ड बनाने की मांग कर रहे हैं।जनता द्वारा उल्लू और इसी तरह के अन्य ऐप्स पर सरकार से सीधा प्रतिबंध लगाने की अपील की गई है एजाज खान का शो 'हाउस अरेस्ट' वर्तमान में ओटीटी पर अश्लीलता को लेकर सबसे विवादास्पद कंटेंट बन गया है। यह मामला सिर्फ एक शो तक सीमित नहीं, बल्कि बढ़ती डिजिटल अश्लीलता, अभिव्यक्ति की सीमाएं और सेंसरशिप की जरूरत जैसे गंभीर मुद्दों को भी सामने ला रहा है।