धामी सरकार का बड़ा फैसला!: CNG-PNG सस्ते, कलाकारों की पेंशन दोगुनी, आयुष्मान-गोल्डन कार्ड पर 100% लाभ समेत किसानों को...जानें उत्तराखंड कैबिनेट के 12 बड़े फैसले?
धामी सरकार का बड़ा फैसला!

देहरादून : उत्तराखंड में धामी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में एक साथ 12 बड़े फैसले लिए गए और ये फैसले सीधे आपकी जेब, आपके घर, आपके रोजगार और आपकी सेहत पर असर डालने वाले हैं। यह सिर्फ कैबिनेट मीटिंग नहीं, धामी सरकार की सबसे बड़ी राहत पॉलिसी पैकेज माना जा रहा है।

1. CNG–PNG पर वैट घटा; नेचुरल गैस अब सस्ती :

आपको बता दें कि धामी सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए CNG-PNG पर VAT 20% से घटाकर 5% कर दिया। इससे गाड़ियों का खर्च कम, घर की रसोई पर राहत और क्लीन एनर्जी को बूस्ट मिलेगा।

2. धराली आपदा क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत; सरकार खरीदेगी सेब :

गौरतलब है कि सरकार ने फैसला किया कि सेब उत्पादकों से ₹51/kg की दर से सीधी खरीद की जाएगी। इससे किसानों की आय सुरक्षित और आपदा के बीच बड़ा सहारा होगा।

3. लोक कलाकारों की पेंशन दोगुनी; ₹3,000 से बढ़कर हुई ₹6,000 :

विदित है कि उत्तराखंड की संस्कृति और लोक कला से जुड़े कलाकारों के लिए बड़ी खुशखबरी आयी है। इनकी पेंशन दोगुनी कर दी गयी है जिससे राज्य की संस्कृति को मजबूती बढ़ेगी।

4. लो-रिस्क भवन अब बिना परेशानियों के पास; आर्किटेक्ट स्तर पर ही मंजूरी :

अब छोटे भवनों के नक्शे पास करवाने के लिए दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आर्किटेक्ट के सर्टिफिकेट को ही मान्यता प्राप्त होगा। इससे महीनों का काम कुछ दिनों में पूरा होगा।

5. उद्योगों को बढ़ावा; ग्राउंड कवरेज बढ़ाया गया :

बायलॉज में संशोधन करते हुए इंडस्ट्री के लिए जमीन उपयोग की छूट बढ़ाई गई। इससे कारखाने लगाना आसान होगा और राज्य में रोजगार बढ़ेगा।

6. बांस एवं रेशा विभाग का ढांचा बदला; आधुनिक व्यवस्था लागू :

सरकार ने बांस एवं रेशा विभाग का ढांचा बदल कर नई आधुनिक व्यवस्था लागू करने का फैसला लिया है।

7. सरकारी विभागों में भर्ती का नया नियम :

विदित है कि अब UPNL की जगह आउटसोर्स / ओपन मार्केट से भर्ती होगी। पारदर्शिता और तेज़ भर्ती प्रक्रिया बढ़ेगी।

8. वर्कचार्ज कर्मचारियों को पेंशन का फायदा :

गौरतलब है कि सिंचाई और PWD के वर्कचार्ज कर्मचारियों की सेवा को पेंशन में शामिल किया जाएगा।

9. प्रेस क्लब भवन सूचना विभाग को ट्रांसफर; नया भवन बनेगा :

इसके तहत प्रेस क्लब भवन सूचना विभाग को ट्रांसफर कर दिया गया है और इसके लिए नया भवन बनेगा।

स्वास्थ्य क्षेत्र की बड़ी घोषणाएँ :

10. अटल आयुष्मान + गोल्डन कार्ड = 100% लाभ :

गौरतलब है कि अब दोनों योजनाओं का फायदा 100% मिलेगा। गोल्डन कार्ड हाइब्रिड मोड में चलेगा और इसका ₹125 करोड़ का बकाया भुगतान सरकार करेगी।

11. डॉक्टरों के लिए बड़ा बोनस; दुर्गम क्षेत्रों में 50% अतिरिक्त भत्ता :

विदित है कि दुर्गम और अति दुर्गम क्षेत्रों में सेवा दे रहे डॉक्टरों को अब 50% अधिक भत्ता मिलेगा। इससे डॉक्टरों की तैनाती आसान होगी और पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी।

12. चिकित्सा शिक्षा में बदलाव :

आपको बता दें कि प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर की सेवा आयु अब 62 वर्ष कर दी गई है। इसके तहत कैंसर इंस्टीट्यूट में 4 नए पद जोड़े गए हैं।

धामी सरकार ने सबके लिए राहत पैकेज का ऐलान किया है। CNG-PNG से लेकर डॉक्टरों के भत्ते, कलाकारों की पेंशन से लेकर किसानों की आय, इस कैबिनेट बैठक में हर वर्ग को राहत देने की कोशिश दिखी। यह फैसले आने वाले महीनों में उत्तराखंड के आर्थिक, सामाजिक और स्वास्थ्य ढांचे को नई दिशा दे सकते हैं।

अन्य खबरे