नोएडा : ग्रेटर नोएडा का एक्सपो सेंटर इस हफ्ते दुनिया की सबसे बड़ी मंडी में बदलने जा रहा है। 25 से 29 सितंबर तक यहां यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का तीसरा एडिशन होने वाला है। पांच दिनों तक चलने वाले इस मेगा इवेंट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उनके साथ मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश की पूरी कैबिनेट मौजूद होगी।
इस बार क्यों है खास?
आपको बता दें कि इस बार का ट्रेड शो बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इस बार 350 से ज्यादा स्टॉल, 2400 प्रदर्शक, 1.25 लाख बिजनेस विजिटर्स, 4.5 लाख कस्टमर विजिटर्स के साथ कुल अनुमानित 10 लाख+ लोग आने वाले हैं। इसका अनुमानित कारोबार 5000 करोड़ रुपये तक होने वाला है। पिछले साल यहां 3.5 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था और करीब 2200 करोड़ का व्यापार हुआ था। इस बार यह आंकड़ा दोगुना होने की उम्मीद है।
पहली बार ट्रेड शो में AI का धूम :
गौरतलब है कि ट्रेड शो में इस बार सबसे बड़ी आकर्षण की बात यह होगी कि पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल का लाइव डेमोन्सट्रेशन किया जाएगा। इसके लिए 200 वर्ग मीटर का भव्य पवेलियन बनाया गया है। संचालन की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPLC) के पास होगी। यहां स्टार्टअप्स को अपनी तकनीक दिखाने और निवेशकों से मिलने का मौका मिलेगा।
ODOP पवेलियन: ‘लोकल से ग्लोबल’ का सपना -
विदित है कि यूपी की सबसे चर्चित योजना ODOP (One District One Product) का पवेलियन इस बार बिल्कुल अलग अंदाज़ में तैयार किया गया है। यह किसी ग्लोबल मार्केटप्लेस जैसा अनुभव देगा। हर जिले का उत्पाद उसके इतिहास, संस्कृति और परंपरा से जुड़ा होगा। यहां व्यापारियों और खरीदारों को सीधे डील करने का मौका मिलेगा।
कौन-कौन से जिले और उत्पाद होंगे शामिल?
आपको बता दें कि यूपी के करीब 40 जिले अपनी पहचान के साथ यहां मौजूद रहेंगे।
फिरोजाबाद – ग्लास आर्ट
हाथरस – हींग
हापुड़ – हैंडलूम बेडशीट
मुरादाबाद – मेटल फर्नीचर
बरेली – जरी-जरदोजी
आगरा – लेदर एसेसरीज
कन्नौज – इत्र और ऑयल
मेरठ – स्पोर्ट्स प्रोडक्ट्स
वाराणसी – बनारसी साड़ी
भदोही – कालीन
लखनऊ – चिकनकारी गारमेंट्स
मथुरा – ठाकुर जी की पोशाक
इसके साथ ही बाकी जिलों की झलकियां भी आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर देंगी।
पांच दिनों का पूरा शेड्यूल :
● 25 सितंबर:
सुबह 10 बजे पीएम मोदी और सीएम योगी करेंगे उद्घाटन
शाम को भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का शो
वाराणसी की कत्थक नृत्य प्रस्तुति और मेरठ का बैंड परफॉर्मेंस
● 26 सितंबर:
MSME कारोबारियों के साथ जियो-पॉलिटिकल और मार्केट स्ट्रेटजी पर चर्चा
अर्बन डेवलपमेंट, हेल्थ और फाइनेंस पर वर्कशॉप
शाम को लोक नृत्य और कृष्ण लीला
● 27 सितंबर:
डिफेंस कॉरिडोर और विदेशी निवेश पर चर्चा
खादी पर फैशन शो
पद्मश्री मालिनी अवस्थी की अवधी गायन प्रस्तुति
● 28 सितंबर:
स्किल डेवलपमेंट और स्टार्टअप्स पर पैनल डिस्कशन
खादी और लोक संगीत कार्यक्रम
● 29 सितंबर:
शुगर और गन्ना विभाग की ओर से सेशन
सचेत परंपरा और यूपी के लोक कलाकारों की प्रस्तुति
नृत्य और संस्कृति का संगम :
विदित है कि ट्रेड शो में सिर्फ व्यापार ही नहीं, संस्कृति की भी झलक दिखेगी। यहां ब्रज का मयूर नृत्य, सोनभद्र का ट्राइबल डांस, झांसी का बुंदेली लोक नृत्य और लखनऊ घराने का कथक हर दिन आगंतुक यहां छोटे-छोटे सांस्कृतिक शो देख सकेंगे और कलाकारों के साथ सेल्फी जोन का मजा ले पाएंगे।
टूरिज्म और ग्लोबल नेटवर्किंग :
गौरतलब है कि टूरिज्म विभाग यहां अपने 20 स्टॉल लगाएगा। खास LED और डिस्प्ले स्टैंड्स के जरिए यूपी टूरिज्म का प्रचार किया जाएगा। विदेशी डेलीगेट्स और इंटरनेशनल बायर्स के लिए B2B मीटिंग्स होंगी।
यह ट्रेड शो सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि यूपी की अर्थव्यवस्था और संस्कृति का संगम है। लोकल प्रोडक्ट्स को ग्लोबल पहचान मिलेगी। स्टार्टअप्स और उद्योगों को निवेशक मिलेंगे। 5 हजार करोड़ का व्यापार यूपी की जीडीपी में बड़ा योगदान देगा। साथ ही पर्यटन और संस्कृति को भी नया मंच मिलेगा। नोएडा अब सिर्फ NCR का हब नहीं, बल्कि ग्लोबल ट्रेड और कल्चर का सेंटर बनने जा रहा है।