नोएडा प्राधिकरण का अनिश्चितकालीन घेराव; इस तारीख को धरना देंगे 81 गांव के किसान!: बोले- नहीं होती हमारी समस्याओं पर चर्चा...प्रशासन अलर्ट?
नोएडा प्राधिकरण का अनिश्चितकालीन घेराव; इस तारीख को धरना देंगे 81 गांव के किसान!

नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में किसानों का आक्रोश अब विस्फोटक रूप लेने जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन (मंच) ने ऐलान किया है कि 29 अक्टूबर से नोएडा प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। संगठन का कहना है कि अब “सिर्फ वादों से नहीं, अधिकार से बात होगी।”

किसानों का आरोप: बोर्ड बैठकों में नहीं उठती समस्याएं:

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी ने शाहपुर गोवर्धनपुर (सेक्टर 128) में हुई मासिक बैठक में कहा कि अब हालात ऐसे बन गए हैं कि नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठकों में किसानों की समस्याओं पर चर्चा तक नहीं होती। उन्होंने कहा, “3 अक्टूबर की बैठक इसका जीता-जागता उदाहरण है, जहां किसानों से जुड़े एक भी प्रस्ताव पर बात नहीं की गई। यह किसानों के साथ सीधा अपमान है।”

अबकी बार आर-पार की लड़ाई:

गौरतलब है कि त्यागी ने सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश के हर जिले से किसान भारी संख्या में नोएडा पहुंचें। उन्होंने कहा, “हमने बहुत इंतजार किया, लेकिन अब धैर्य की सीमा खत्म हो चुकी है। जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक आंदोलन रुकेगा नहीं। यह लड़ाई हक और सम्मान की है।”

मंच की रणनीति तय: गांव-गांव चलेगा जनजागरण अभियान:

विदित है कि राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने कहा कि आंदोलन को व्यापक रूप देने के लिए हर गांव में अलग-अलग टीमें बनाई जा रही हैं। इन टीमें किसानों को आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगी और लोगों को बताएंगी कि किस तरह नोएडा के 81 गांवों के किसानों के साथ अन्याय हुआ है। अशोक चौहान ने कहा कि “अब किसान सिर्फ सड़क पर नहीं, आवाज से भी जवाब देंगे। यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक किसानों की जमीन, मुआवजा और पुनर्वास की मांगें पूरी नहीं होतीं।”

“हमें हक चाहिए, दया नहीं”: सुधीर चौहान:

राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान ने कहा कि किसान अब डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, “हम किसी की मेहरबानी पर नहीं जीना चाहते। हमें हमारा हक चाहिए। जहां अन्याय होगा, वहीं आवाज उठेगी।” उन्होंने साफ किया कि यह आंदोलन सिर्फ नोएडा का नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के किसानों की लड़ाई है।

प्रशासन में हलचल, पुलिस को अलर्ट:

किसानों के इस ऐलान के बाद नोएडा प्रशासन और पुलिस विभाग में हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, प्राधिकरण के बाहर सुरक्षा बढ़ाने और वैकल्पिक रूट तय करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि, अब तक प्राधिकरण की ओर से किसानों की शिकायतों पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

कुल मिलाकर 29 अक्टूबर से नोएडा प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू होगा। 81 गांवों के किसान आंदोलन में शामिल होंगे। किसानों का आरोप है कि “बोर्ड बैठकों में हमारी समस्याओं पर चर्चा तक नहीं होती।” इसके लिए गांव-गांव जनजागरण अभियान शुरू किया गया। इसके मद्देनजर प्रशासन अलर्ट मोड पर है, सुरक्षा व्यवस्था सख्त हो चुकी है।

अन्य खबरे