ग्रेटर नोएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करते हुए देशवासियों को एक और बड़ा तोहफ़ा देने के संकेत दिए। हाल ही में लागू हुई नई जीएसटी दरों से जहां जनता को राहत मिली है, वहीं पीएम मोदी ने कहा कि टैक्स में कटौती की यह प्रक्रिया अब यहीं नहीं रुकेगी।
जानें क्या बोले पीएम मोदी?
आपको बता दें कि नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा कि “2014 में एक लाख की खरीदारी पर 25 हजार का टैक्स लगता था, अब वही टैक्स 5-6 हजार रह गया है। हमारी कोशिश है कि टैक्स का बोझ लगातार कम हो और लोगों की आय-बचत बढ़े। हम यहीं नहीं रुकने वाले हैं।”
पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले टैक्स की लूट मची रहती थी, जबकि आज आम आदमी की जेब में बचत बढ़ रही है। उन्होंने साफ कहा कि जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, टैक्स घटते जाएंगे और जीएसटी सुधार लगातार जारी रहेंगे।
एक शर्ट पर कितना टैक्स?
गौरतलब है कि मोदी ने कहा कि पहले 1000 रुपये की शर्ट पर टैक्स 117 रुपये लगते थे। 2017 में जीएसटी लागू हुआ तो टैक्स घटकर 50 रुपये हो गया था। अब नई दरों में टैक्स घटकर सिर्फ 35 रुपये हो जाएगा। यानी आम आदमी को सीधा फायदा होगा।
मोबाइल से सेमीकंडक्टर तक – यूपी बनेगा हब :
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में बनने वाले 55% मोबाइल यूपी में तैयार होते हैं। अब सेमीकंडक्टर सेक्टर में भी यूपी बड़ा कदम उठाने जा रहा है। सेमीकंडक्टर फैक्ट्री यहीं पास में शुरू होने वाली है। लाखों एमएसएमई का नेटवर्क यहां निवेशकों के लिए अवसर लेकर खड़ा है। मोदी ने कारोबारियों से अपील की कि “यूपी में निवेश कीजिए, यहीं मैन्युफैक्चरिंग कीजिए और पूरे प्रोडक्ट को यहीं तैयार कीजिए।”
“चिप से शिप तक भारत में बनेगा सब कुछ” -
गौरतलब है कि मोदी ने आत्मनिर्भर भारत पर जोर देते हुए कहा – “अब हमें किसी पर निर्भर रहना मंजूर नहीं। बदलते दौर में जो देश दूसरों पर निर्भर रहेगा, उसकी ग्रोथ कमजोर रहेगी। भारत अब अपना सब कुछ खुद बनाएगा; चिप से लेकर शिप तक।”
उन्होंने कारोबारियों को साफ संदेश दिया कि अपना बिजनेस मॉडल आत्मनिर्भर भारत की ताकत बनाने वाला होना चाहिए।
यूपी की ताकत पर फोकस :
गौरतलब है कि यूपी अब देश का सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे और एयरपोर्ट वाला राज्य बन चुका है। नमामि गंगे अभियान के बाद यूपी क्रूज टूरिज्म के नक्शे पर चमक रहा है। ODOP के उत्पाद अब इंटरनेशनल मार्केट तक पहुंच चुके हैं।
लोगों को कितना फायदा?
आपको बता दें कि 2014 से पहले सिर्फ 2 लाख तक इनकम टैक्स माफ था। अब यह बढ़कर 12 लाख तक टैक्स फ्री हो चुका है। नए जीएसटी रिफॉर्म से ढाई लाख करोड़ रुपये की बचत लोगों की जेब में जाएगी। पीएम बोले – “देश आज जीएसटी बचत उत्सव मना रहा है।”
ट्रेड शो में क्या खास?
गौरतलब है कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 29 सितंबर तक चलेगा। रूस इस बार पार्टनर देश है। अनुमान है कि इस ट्रेड शो में 5 हजार करोड़ का व्यापार होगा। पहली बार AI मॉडल का लाइव डेमो होगा। यहाँ 2400 से ज्यादा स्टॉल, साथ ही यूपी के 40 जिलों के प्रोडक्ट ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाएंगे।
पीएम मोदी के इस संदेश से साफ है कि आने वाले समय में टैक्स और घटेंगे, जनता को जेब में और राहत मिलेगी, और भारत आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा।