नोएडा/नई दिल्ली : नोएडा से दिल्ली आने-जाने वालों के लिए राहत की खबर आयी है। दिल्ली औऱ नोएडा के आस-पास अब सफर करने के लिए दो-दो मोबाइल ऐप रखने की झंझट खत्म हो गई है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने अपने मोबाइल एप “NMRC Ticket” को अपग्रेड कर दिया है। अब इसी एक ऐप से नोएडा की एक्वा लाइन और दिल्ली मेट्रो (DMRC) दोनों का टिकट बुक किया जा सकेगा।
यात्रियों के लिए सबसे बड़ी सुविधा :
आपको बता दें कि अब नोएडा और दिल्ली-वासियों को दो अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की मजबूरी नहीं रहेगी। अब एक ही मोबाइल एप पर NMRC और DMRC दोनों का क्यूआर कोड टिकट मिलेगा। इससे रोजाना 70 हजार से ज्यादा यात्रियों को होगा सीधा फायदा होगा, इससे अब टिकट बुकिंग में टाइम और झंझट दोनों से बचाव होगा।
जानें कैसे मिलेगा फायदा?
गौरतलब है कि NMRC के एमडी लोकेश एम ने इस सुविधा को लॉन्च करते हुए बताया कि एप में दोनों विकल्प दिए गए हैं। यात्री अपनी पसंद का ऑप्शन चुनकर या तो एक्वा लाइन का टिकट ले सकेंगे या फिर दिल्ली मेट्रो (DMRC) का। यानी एक ही क्लिक में दोनों का क्यूआर कोड टिकट जेनेरेट होगा।
पहले क्या थी दिक्कत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा से दिल्ली सफर करने वाले को अब तक दो एप्स डाउनलोड करने पड़ते थे
NMRC Ticket App – जो कि नोएडा के एक्वा लाइन के लिए होता था।
Delhi Metro Saarthi App – दिल्ली मेट्रो के हर लाइन के लिए
लेकिन इस झंझट के कारण एक्वा मेट्रो का एप ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाया। यात्रियों को बार-बार एप बदलना पड़ता था।
जानें कैसे हुआ बदलाव?
गौरतलब है कि NMRC और DMRC ने मिलकर एक एग्रीमेंट किया। इसके तहत NMRC ने अपने एप का अपग्रेडेशन शुरू किया। 4 महीने की मेहनत के बाद अब एक ही एप से दोनों का टिकट बुकिंग सिस्टम तैयार हो गया।
क्या है यात्रियों की राय :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यात्रियों का कहना है कि यह बदलाव उनके लिए गेम चेंजर साबित होगा। एक ही एप पर टिकट मिल जाने से जहां समय बचेगा, वहीं नेटवर्क की समस्या या एप हैंग होने जैसी परेशानियां भी कम होंगी।
विदित है कि यह कदम यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब इसके तहत नोएडा से दिल्ली का सफर और भी आसान हो जाएगा। इससे आम यात्रियों की नोएडा-दिल्ली आवगमन में आने वाली समस्या खतम हो जाएगी।