डेटिंग ऐप से मिले, 4 साल तक लिव इन में रहकर बनाए संबंध!: शादी पर आई बात तो युवक हुआ फरार उसके बाद?
डेटिंग ऐप से मिले, 4 साल तक लिव इन में रहकर बनाए संबंध!

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर से प्रेम करने और शादी के नाम पर झांसा देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक युवक तथा युवती की डेटिंग एप के माध्यम से मुलाकात हुई और धीरे धीरे बात करते हुए इन दोनों के बीच दोस्ती हो गई। जिसके बाद दोनों ने करीब 4 वर्षों तक आपसी सहमति के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। लेकिन 4 सालों तक लिव इन में रहने के पश्चात जब युवक के द्वारा शादी करने से मना कर दिया गया तब युवती ने पुलिस में जाकर इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई।

 आपको बता दें कि इस मामले में कोतवाली सेक्टर 113 पुलिस के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला: 

गौरतलब है कि नोएडा के कोतवाली सेक्टर 113 क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली युवती के द्वारा पुलिस से शिकायत की गई है कि साल 2021 में एक ऑनलाइन डेटिंग एप “हैपेन” के माध्यम से उसकी मुलाकात शुभम गुप्ता नामक एक युवक से हुई। 

इसके पश्चात दोनों के बीच में बातचीत होने लगी और प्रेम संबंध भी स्थापित हो गए। युवती का आरोप है की शुभम ने शादी का झांसा देकर सेक्टर 75 में स्थित एक सोसाइटी में सहमति संबंध में रहने के लिए कहा था। इसके बाद दोनों 4 साल तक दोनों सोसाइटी के फ्लैट में सहमति संबंध में रहे तथा शारीरिक संबंध भी स्थापित किए।

पहले शादी के लिए भरी हामी, लेकिन बाद में फ्लैट से निकाला:

आपको बात दें कि युवती का यह आरोप भी है कि 4 फरवरी 2025 को उसने जब शुभम से शादी करने की बात कही तो शुभम ने उसे फ्लैट से निकाल दिया। लेकिन 8 फरवरी की रात को उसने मुझे फिर अपने फ्लैट पर बुलाया और मुझसे माफी भी मांगी। इसके बाद गले लगा कर शादी करने का वादा भी किया। 

इसके बाद फरवरी 2025 की तारीख को महाशिवरात्रि के दिन शुभम युवती को मंदिर लेकर गया और पूजा कराई तथा वहां पर शुभम ने जल्द ही शादी करने के लिए कहा। लेकिन आरोप है कि 27 फरवरी 2025 को उसने फिर से शादी करने से मना कर दिया और युवती को दोबारा घर से निकाल दिया।

पुलिस के सामने शादी करने की कही बात लेकिन बाद में फ्लैट बंद करके हुआ फरार:

वहीं इस पूरा घटना के पश्चात जब युवती के द्वारा पुलिस से शिकायत की गई तब पुलिस के सामने थाने में आकर शुभम ने कहा कि वह उससे शादी कर लेगा। हालांकि इसके पश्चात आरोपी शुभम अपना फ्लैट बंद करके भाग गया और तबसे उससे कोई संपर्क नहीं हो रहा है। पुलिस के अनुसार युवती का सारा सामान भी उसी के फ्लैट में रखा हुआ है, लेकिन आरोपी शुभम उसे बंद करके फरार हो गया है। पुलिस ने बताया है कि इस मामले में कोतवाली सेक्टर 113 पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज करके तत्काल रूप से जांच शुरू कर दी गई है।

अन्य खबरे