नोएडा : उत्तर भारत के सबसे तेज़ी से विकसित होते औद्योगिक क्षेत्र नोएडा में अब फैक्ट्री या उद्योग खोलने की तमन्ना रखने वालों के लिए बड़ी खबर है। नोएडा प्राधिकरण ने 12 नए इंडस्ट्रियल प्लॉट्स की स्कीम लॉन्च कर दी है, जिनमें से सबसे छोटा प्लॉट सिर्फ 111.48 वर्गमीटर का है और सबसे बड़ा प्लॉट 7430 वर्गमीटर तक का है। इन प्लॉट्स की कीमत 56 लाख से 16.16 करोड़ रुपए तक तय की गई है। और ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी प्लॉट ई-नीलामी (E-Auction) से आवंटित होंगे। यानी जिसकी बोली ऊंची, प्लॉट उसी का होगा।
जानें प्लॉट और लोकेशन के बारे में :
आपकी जानकारी के लिए कुल प्लाट्स और लोकेशन के बारे में विस्तार से नीचे दिया गया है।
● कुल प्लॉट्स : 12
● लोकेशन : सेक्टर-7, 8, 10, 80 और 162 – यानी कनेक्टिविटी से भरपूर, पुराने सेक्टर जहां इंडस्ट्री पहले से फल-फूल रही है।
● आवेदन की लास्ट तारीख : 4 August 2025
● आवेदन प्रक्रिया : पूरी तरह ऑनलाइन, वेबसाइट – noidaauthorityonline.in
● आवंटन का तरीका : E-Auction (बोली से)
● EMD (अग्रिम राशि) : हर प्लॉट के अनुसार अलग-अलग जमा करनी होगी।
प्लॉट और उनके रेट कार्ड पर एक नज़र :
गौरतलब है कि हर सेक्टर के लिए अलग रिजर्व प्राइस रखा गया है जिसे नीचे देख सकते हैं।
● सेक्टर-7
405.62 वर्गमीटर
रिजर्व प्राइज: ₹2.04 करोड़
● सेक्टर-8
111.48 वर्गमीटर - ₹56.11 लाख
1178.77 वर्गमीटर - ₹6.08 करोड़
● सेक्टर-10
112.58 वर्गमीटर - ₹58.09 लाख
118.95 वर्गमीटर - ₹61.37 लाख
● सेक्टर-80
450, 892, 668, 1350 वर्गमीटर के पांच प्लॉट
कीमत : ₹1 करोड़ से ₹3.07 करोड़ तक
● सेक्टर-162
दो प्लॉट, दोनों 7430 वर्गमीटर
रिजर्व प्राइज: ₹15.78 करोड़ और ₹16.16 करोड़
इतनी बड़ी स्कीम क्यों खास है?
आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि लंबे समय से कोई इंडस्ट्रियल स्कीम नहीं आई थी। अब जब लैंड बैंक का सर्वे हुआ तो कुछ बेहतरीन लोकेशन वाले खाली प्लॉट चिन्हित किए गए हैं। इन सेक्टर्स में पहले से ही मजबूत रोड नेटवर्क और बुनियादी सुविधाएं हैं। प्राधिकरण के अनुसार, “उम्मीद है कि इससे उद्योगपतियों की रुचि बढ़ेगी और सरकार को भी अच्छा राजस्व मिलेगा।”
चूक गए तो पछताना पड़ेगा :
गौरतलब है कि जिस तेजी से नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल हब बनते जा रहे हैं, वहां अब जमीन का मिलना सपने जैसा हो चुका है। ऐसे में 56 लाख से लेकर 16 करोड़ तक की औद्योगिक जमीन का मिलना, अपने आप में एक अच्छा मौका है। अगर आपके पास पैसा है और अच्छे लोकेशन पर इंडस्ट्री लगाना चाहते हैं तो ये मौका नहीं जाने देना है।
क्या है विशेषज्ञों की राय :
नोएडा में इंडस्ट्रियल डील्स देखने वाले एक वरिष्ठ रियल एस्टेट कंसल्टेंट का कहना है कि यह स्कीम आने वाले समय में छोटे से लेकर बड़े उद्यमियों के लिए बूस्टर साबित होगी। खासकर MSME सेक्टर के लिए यह एक सटीक मौका है। ऐसे सेक्टर जहां कनेक्टिविटी पहले से है, वहां अब मिलना मुश्किल होता जा रहा है।
जानें कैसे करे आवेदन?
1. NoidaAuthorityOnline.in पर जाएं
2. स्कीम सेक्शन में जाएं
3. प्लॉट्स की डिटेल्स देखें
4. अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करें
5. EMD जमा करें
6. ई-नीलामी के लिए तैयार रहें
नोएडा की इंडस्ट्रियल प्लॉट स्कीम सिर्फ जमीन की बोली नहीं है, बल्कि भविष्य के उद्योग और व्यापार की नींव है। अगर आप सोच रहे हैं कुछ बड़ा शुरू करने का तो ये मौका आपके लिए ही है। 4 अगस्त को तैयार रहिए।