नोएडा : नोएडा में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भंगेल एलिवेटेड रोड का काम पूरा हो गया है। अब बस उद्घाटन बाकी है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सितंबर में हरी झंडी दिखाकर आम जनता के लिए खोल सकते हैं। इस 4.5 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरेंगे और डीएससी रोड पर जाम का झंझट कम होगा। लेकिन एलिवेटेड बनते-बनते नीचे की सड़क बुरी तरह टूट गई थी, जिसका खामियाजा रोजाना यात्रियों और बाजारवासियों को भुगतना पड़ा। अब नोएडा प्राधिकरण ने तय किया है कि एलिवेटेड के नीचे की पूरी 4.6 किमी सड़क तीन महीने में नई बनकर तैयार होगी।
लोगों का गुस्सा, अब राहत :
आपको बता दें कि भंगेल बाजार के लोगों ने टूटी सड़क को लेकर कई बार प्रदर्शन किया, प्राधिकरण को ज्ञापन भी दिया। कभी-कभार काम शुरू हुआ लेकिन एलिवेटेड निर्माण के कारण बार-बार रुक गया। अब जब एलिवेटेड पूरा हो चुका है, नीचे की सड़क को नया रूप देने का काम शुरू हो गया है।
नीचे के सड़क का यह होगा फायदा :
गौरतलब है कि इससे बड़ा फायदा यह होगा कि जिन वाहनों को भंगेल, सलारपुर, अगाहपुर और आसपास के गांवों में जाना है, उन्हें अब एलिवेटेड पर चढ़ने की जरूरत नहीं होगी। वे आराम से नीचे की नई सड़क से निकल सकेंगे।
लूप से होगी और सुविधा :
विदित है कि एलिवेटेड रोड के साथ-साथ सेक्टर-49–107 चौराहे पर दोनों ओर दो-दो लूप बनाने की योजना भी है। साथ ही सेक्टर-37 से आकर सेवन-एक्स सेक्टरों की ओर जाने वालों के लिए हनुमान मूर्ति के पास लूप उतरेगा। वहीं, सूरजपुर से आने वाले वाहनों को सेक्टर-107 की ओर चढ़ने-उतरने के लिए अलग लूप मिलेगा। इन लूपों पर करीब 45 करोड़ रुपए खर्च होंगे और इसके लिए अलग टेंडर जारी किया जाएगा।
608 करोड़ की मेगा परियोजना :
गौरतलब है कि भंगेल एलिवेटेड परियोजना 608.81 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुई है। जून 2020 में शुरू हुए इस काम की डेडलाइन अप्रैल 2025 थी, लेकिन एलिवेटेड हिस्सा अब पूरा कर लिया गया है।
रोड पर सुरक्षा के लिए हर कर्व पर कवरिंग शीट लगाई जाएगी ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
जाने क्या होगा फायदा?
विदित है कि भंगेल और आसपास के बाजार को इसस बड़ी राहत होगी। साथ ही डीएससी रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा वहीं गांवों और सेक्टरों में आने-जाने वालों को सीधी सुविधा मिलेगी। साथ ही दिल्ली-नोएडा-ग्रेटर नोएडा का कनेक्शन और मजबूत होगा।
अब सबकी निगाहें सितंबर पर हैं, जब सीएम योगी इस एलिवेटेड को जनता को समर्पित करेंगे। इस परियोजना के पूरा होने से नोएडा के पूर्वी क्षेत्र में यातायात संकट कम होगा और स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।