मुंबई/मनोरंजन: बॉलीवुड का ‘खिलाड़ी’ कहे जाने वाले अक्षय कुमार की ज़िंदगी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। 58 साल की उम्र में भी एक्शन, कॉमेडी और पैशन से भरे अक्षय का सफर संघर्षों, किस्मत और ज़बरदस्त मेहनत की दास्तान है।
राजीव से अक्षय बने और शुरू हुआ फिल्मी सफर :
आपकी जानकारी में लिए बता दें कि 9 सितंबर 1967 को अमृतसर के साधारण परिवार में जन्मे राजीव भाटिया को दुनिया आज अक्षय कुमार के नाम से जानती है। पिता आर्मी ऑफिसर थे और मां गृहिणी। बचपन में ही पढ़ाई में कमजोर राजीव ने पिता से लिखकर कह दिया था कि वो हीरो बनना चाहते हैं। स्कूल के दिनों में संजय दत्त के फ़िल्म के पोस्टर्स को देखते हुए मन मे विचार करते थे कि “एक दिन ऐसा आएगा जब मैं भी ऐसा ही हीरो बनूंगा।” मार्शल-आर्ट्स के प्रति उनकी चाहत ने उन्हें बैंकॉक भेज दिया, जहां अक्षय ने थाई बॉक्सिंग सीखी और ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल की।
शेफ, वेटर, लाइटमैन – फिर मिला मॉडलिंग का ऑफर :
गौरतलब है कि अक्षय ने बैंकॉक में शेफ और वेटर का काम किया। मुंबई लौटकर बच्चों को मार्शल आर्ट्स सिखाया। यहीं से एक स्टूडेंट के पिता ने कहा कि “लंबे-चौड़े हो, मॉडलिंग क्यों नहीं करते?” फर्नीचर के ऐड के लिए 2 घंटे का काम करके 21 हजार रुपए मिले। वहीं से रास्ता बदल गया। मॉडलिंग, फोटोशूट्स और बैकग्राउंड डांसर का काम करने लगे। एक बार शूट पर गोविंदा ने मजाक में कहा कि “ओए हीरो क्यों नहीं बनता?” … और किस्मत ने करवट ली।
नाम बदलते ही मिली पहली फिल्म :
गौरतलब है कि 1987 की फिल्म ‘आज’ में सिर्फ 7 सेकेंड का कराटे इंस्ट्रक्टर का रोल मिला। लेकिन राजीव भाटिया को लगा नाम बदलना होगा। उन्होंने वही नाम अपनाया जो फिल्म के हीरो कुमार गौरव के किरदार का था यानी अक्षय! पर आश्चर्य की बात ये थी कि उन्होंने जिस दिन ‘अक्षय कुमार’ नाम से अपना विजिटिंग कार्ड छपवाया, उसी तारीख को उन्हें अपनी पहली फिल्म ‘दीदार’ का ऑफर मिल गया। लेकिन ‘सौगंध’ पहले रिलीज होने उनकी 1st रिलीज़ मूवी सौगन्ध बन गयी।
खिलाड़ी बना सुपरस्टार
आपको बता दें कि 1992 में आई ‘खिलाड़ी’ ने उन्हें स्टार बना दिया। 90 के दशक में एक्शन रोल्स, फिर ‘हेरा फेरी’ जैसी फिल्मों से कॉमेडी किंग और आगे चलकर ‘टॉयलेट’, ‘पैडमैन’, ‘एयरलिफ्ट’ जैसी फिल्मों से सोशल मैसेज वाले हीरो बन गए। 16 फ्लॉप फिल्मों के बावजूद काम मिलता रहा क्योंकि अक्षय का अनुशासन और प्रोफेशनलिज्म अलग पहचान बन चुका था।
मौत से आमने-सामने- शार्क और खतरनाक स्टंट्स :
गौरतलब है कि अक्षय फिल्मों में स्टंट्स खुद करने के लिए बदनाम हैं। ‘खिलाड़ी 420’ में हवाई जहाज से गुब्बारे पर कूदे, जिसमें 70% मौत की संभावना थी। ‘ब्लू’ की शूटिंग में समुद्र के 80 फीट अंदर घायल हुए और खून से शार्क आकर्षित हो गईं। बाल-बाल बचना उनकी किस्मत थी। खुद अक्षय कहते हैं कि उन्हें खतरनाक स्टंट्स की प्रेरणा कार्टून शो टॉम एंड जेरी से मिलती है।
जिस बंगले में एंट्री नहीं मिली, वही खरीद लिया :
गौरतलब है कि संघर्ष के दिनों में एक बार अक्षय पोर्टफोलियो शूट के लिए जुहू के एक बंगले में जाना चाहते थे, लेकिन चौकीदार ने रोक दिया। मजबूरी में उन्होंने बाहर की दीवार पर बैठकर फोटो खिंचवाई। सालों बाद उन्होंने वही बंगला खरीद लिया और आज उसी में रहते हैं।
प्यार और शरारतें :
आपको बता दें कि स्कूल में अपनी टीचर को “आई लव यू” कह चुके अक्षय को मुस्कुराकर सिर्फ सिर पर हाथ फेर दिया गया। रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी संग रिश्ते खूब सुर्खियों में रहे। शूटिंग पर मजाक-मस्ती के लिए मशहूर अक्षय ने एक बार रितेश देशमुख के फोन से विद्या बालन को “आई लव यू” मैसेज भेज दिया था। विद्या ने जवाब में किस वाला स्माइली भेजा और सेट पर हंगामा हो गया।
ट्विंकल खन्ना संग रिश्ता :
विदित है कि अक्षय और ट्विंकल की पहली मुलाकात फोटोशूट में हुई थी। ट्विंकल मजाक में कहती हैं कि ये रिश्ता “15 दिन का फ्लिंग” होना था, लेकिन यह जिंदगीभर का बंधन बन गया। 17 जनवरी 2001 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
58 की उम्र में भी सुपरस्टार :
2025 में यानी इस अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’, ‘केसरी 2’ और ‘हाउसफुल-5’ जैसी मूवी रिलीज हुई हैं। वहीं आने वाली फिल्मों में ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘वेलकम 3’ और ‘भूत बंगला’ शामिल हैं।
साधारण से राजीव भाटिया से सुपरस्टार अक्षय कुमार बनने तक का सफर एक बात जरूर सिखाती है कि अनुशासन, रिस्क उठा सकने की हिम्मत और मेहनत इंसान को वहां पहुंचा देने की ताकत रखती है, जहां पहुंचने का सिर्फ सपना देखा गया हो।