एक्शन से भरपूर बागी 4 का ट्रेलर रिलीज!: सोशल मीडिया पर मचा घमासान, जानें फैंस की अलग अलग प्रतिक्रिया...
एक्शन से भरपूर बागी 4 का ट्रेलर रिलीज!

बॉलीवुड: बॉलीवुड एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बागी 4’ का ट्रेलर आखिरकार शनिवार को रिलीज हो गया। लगभग तीन मिनट लंबे इस ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया। जहां कई फैंस ने इसे टाइगर श्रॉफ के करियर की सबसे बड़ी फिल्म करार दिया, वहीं कुछ दर्शकों ने इसके विजुअल्स और कॉन्सेप्ट पर सवाल खड़े किए। कुल मिलाकर, ट्रेलर ने रिलीज के पहले ही दिन दर्शकों को दो धड़ों में बांट दिया है।

 खूनखराबा और हाई-टेंशन एक्शन 
ट्रेलर की शुरुआत से लेकर अंत तक सिर्फ एक ही चीज हावी दिखती है—खूनखराबा और एक्शन। टाइगर श्रॉफ का किरदार रॉनी इस बार पहले से कहीं ज्यादा हिंसक और खतरनाक नजर आ रहा है। हर फ्रेम में तलवारें, बंदूकें और हथियार चमकते दिखाई देते हैं। निर्देशक ए. हर्षा ने बड़े पैमाने पर एक्शन सीक्वेंस फिल्माए हैं, जो दर्शकों को साउथ इंडस्ट्री के बड़े बजट वाले दृश्यों की याद दिलाते हैं। वहीं बैकग्राउंड म्यूजिक और इमोशनल डायलॉग्स ट्रेलर के प्रभाव को और तीव्र कर देते हैं।

 संजय दत्त की धाकड़ मौजूदगी: 

फिल्म में संजय दत्त एक अहम किरदार निभा रहे हैं। उनका एंट्री सीन ट्रेलर की सबसे बड़ी खासियत माना जा रहा है। फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि संजू बाबा की स्क्रीन प्रेज़ेंस फिल्म को और ऊंचाई पर ले जाएगी। कुछ यूजर्स ने उनकी एंट्री को “पावर-पैक्ड” बताते हुए कहा कि संजय दत्त और टाइगर की टक्कर फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण होगी।

 फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया: 

जैसे ही ट्रेलर रिलीज हुआ, ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर #Baaghi4Trailer ट्रेंड करने लगा।

एक यूजर ने लिखा, “यह टाइगर श्रॉफ का अब तक का सबसे बेहतरीन लुक है, वह बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन हीरो बनने वाले हैं।”

दूसरे ने लिखा, “सिर्फ खून और मारपीट से फिल्म नहीं चलती, कहानी भी मजबूत होनी चाहिए।”

कुछ फैंस ने ट्रेलर की तुलना संदीप रेड्डी वांगा की सुपरहिट फिल्म ‘एनिमल’ से की और इसे कॉपी करार दिया।

वहीं, कई लोगों ने कहा कि चाहे कॉपी हो या न हो, एक्शन सिनेमा प्रेमियों के लिए यह फिल्म बड़े परदे पर धमाका करेगी।


 इमोशन और ड्रामा का तड़का: 

सिर्फ एक्शन ही नहीं, बल्कि ट्रेलर में इमोशन का तड़का भी डाला गया है। टाइगर का किरदार रॉनी अपने परिवार और प्रियजनों के लिए खतरनाक लड़ाई लड़ता हुआ दिखाई देता है। कई फैंस का मानना है कि इस बार बागी सीरीज़ महज एक्शन से आगे बढ़कर इमोशनल जुड़ाव बनाने की कोशिश कर रही है।

 बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला तय: 

‘बागी 4’ का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है और यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि उसी दिन विवेक अग्निहोत्री की बहुचर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ भी रिलीज हो रही है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर तय मानी जा रही है।


कुल मिलाकर, ‘बागी 4’ का ट्रेलर दर्शकों को खूब आकर्षित कर रहा है। सोशल मीडिया पर यह लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक वर्ग इसे ब्लॉकबस्टर बता रहा है, वहीं दूसरा वर्ग इसकी आलोचना कर रहा है। अब देखना यह है कि टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की यह धमाकेदार जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।

अन्य खबरे