गाजियाबाद : शहर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दरअसल सोशल मीडिया साइट्स पर अपने अतरंगी वीडियो के लिए मशहूर यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार उर्फ प्रकाश कुमार ने बसपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी को “मम्मी” कहकर संबोधित किया। वीडियो वायरल होते ही बसपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में जबरदस्त नाराज़गी फैल गई। नतीजतन देर रात शालीमार गार्डन थाने में FIR दर्ज कराई गई।
क्या था पुनीत का वीडियो?
आपको बता दें कि वीडियो में पुनीत हाथ जोड़कर कहता है कि : “मायावती मम्मी… मेरे को आप बहुत याद आती हो। मैं आपको बहुत याद करता हूं। मम्मी… आप कहां चली गई हो।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। बसपा नेताओं ने आरोप लगाया कि यह बहनजी का सीधे तौर पर अपमान है।
बसपा नेताओं का गुस्सा :
गौरतलब है कि गाजियाबाद जिला अध्यक्ष नरेंद्र मोहित की अगुवाई में बसपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे और FIR दर्ज कराई। शिकायत में लिखा गया कि : पुनीत ने मायावती की फोटो लगाकर उनका “मम्मी-मम्मी” कहकर मज़ाक उड़ाया। इस हरकत से कार्यकर्ताओं और अनुयायियों की भावनाएं आहत हुईं। यह कृत्य समाज में सौहार्द बिगाड़ने वाला और अशोभनीय है। आरोपी पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई ऐसा दुस्साहस न करे।
FIR के बाद पुनीत का माफ़ी :
विदित है कि कानूनी शिकंजा कसते ही पुनीत ने तुरंत नया वीडियो बनाकर माफी मांगी। उसने कहा कि : “नमस्कार दोस्तों… कल रात मैंने मायावती जी पर एक वीडियो बनाया था। मेरा मकसद किसी की भावना को ठेस पहुँचाना नहीं था। अगर ऐसा हुआ हो तो मैं हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं। भविष्य में कभी ऐसी गलती नहीं करूंगा… जय श्रीराम।”
अखिलेश से iPhone, मोदी-शाह को भी “पापा” कहा था :
आपको बता दें कि पुनीत कोई पहली बार विवादों में नहीं आया है। इससे पहले भी वह नेताओं को अजीबो-गरीब संबोधन दे चुका है। अखिलेश यादव को “पापा” कहकर iPhone 16 Pro Max मांगा। इसके साथ ही मोदी और अमित शाह को “पापा” बताया। राहुल गांधी और केजरीवाल को भी “पापा” कहकर वीडियो बनाए।
जानें कौन है पुनीत सुपरस्टार?
गौरतलब है कि पुनीत सुपरस्टार का असली नाम प्रकाश कुमार है। वो गाजियाबाद के भोपुरा इलाके का रहने वाला है। इनके यूट्यूब पर 24 हज़ार से ज़्यादा सब्सक्राइबर है। इसके साथ ही उसके इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर है। उसका कंटेंट स्टाइल अजीब हरकतें, सड़क पर लोगों के साथ मस्ती, कभी कीचड़ में लोटना तो कभी खाने में गंदगी मिलाकर खाना है। पुनीत सुपरस्टार कई बार गरीबों और भिखारियों का मज़ाक उड़ाने के लिए भी ट्रोल हो चुका है।
पुलिस FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। बसपा नेता आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं पुनीत ने हाथ जोड़कर बार-बार माफी मांगी है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या सोशल मीडिया की लोकप्रियता के चक्कर में यूट्यूबर अब मर्यादाओं की सीमा लांघने लगे हैं? और क्या यह माफ़ी उसे कानून के शिकंजे से बचा पाएगी? इस घटना से स्पष्ट है कि सार्वजनिक व्यक्तियों के प्रति अभद्र टिप्पणियों के गंभीर कानूनी परिणाम हो सकते हैं।