न स्कूल, न बाप का सहारा फिर भी बनीं बॉलीवुड की सुपरस्टार!: 42 साल की हुई कटरीना, सलमान रणबीर से...महेश भट्ट के ठुकराने पर ऐसे बनी सुपरस्टार?
न स्कूल, न बाप का सहारा फिर भी बनीं बॉलीवुड की सुपरस्टार!

मनोरंजन : बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन कटरीना कैफ आज भले ही 42 साल की उम्र में इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं, लेकिन उनकी ज़िंदगी की असल कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं। वो बच्ची जो कभी स्कूल नहीं गई, जिसे पिता ने छोड़ दिया, जिसे महेश भट्ट ने “एक्टिंग नहीं आती” कहकर फिल्म से निकाल दिया वही लड़की आज लाखों दिलों की धड़कन है, करोड़ों की मालकिन है और उसकी झलक पाने को फैन्स पलकें बिछाए रहते हैं।

पिता ने छोड़ा, माता ने पाला :

आपको बता दें कि कटरीना की ज़िंदगी में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब उनके माता-पिता के बीच तलाक हो गया। पिता मोहम्मद कैफ ने न सिर्फ पत्नी सुजैन और 8 बच्चों से किनारा किया, बल्कि एक पैसा तक नहीं दिया। मां सुजैन ने अकेले दम पर 8 बच्चों की परवरिश की। कटरीना ने खुद कहा था— "बिना पिता के एक लड़की खुद को असुरक्षित महसूस करती है।"

स्कूल नहीं गईं, दुनिया भर में भटकीं :

गौरतलब है कि कटरीना कभी स्कूल नहीं गईं। मां के NGO वर्क के चलते हर 2 साल में देश बदलना पड़ता था, जापान, हवाई, बेल्जियम, फ्रांस और आखिरकार लंदन। वहीं उन्होंने 14 की उम्र में मॉडलिंग शुरू की और परिवार का सहारा बनीं।

भारत घूमने आईं, ‘बूम’ मूवी बनी फ्लॉप :

आपको बता दें कि महज घूमने आईं कटरीना को कैजाद गुस्ताद ने अपनी फिल्म बूम में लिया। फिल्म तो नहीं चली, लेकिन कटरीना को एक चेहरा मिल गया। बोल्ड सीन्स और ग्लैमर ने उन्हें लाइमलाइट तो दी, लेकिन पहचान नहीं।

महेश भट्ट ने कहा- “ये नहीं कर सकती”, पहली ही सुबह फिल्म से OUT :

गौरतलब है कि महेश भट्ट ने कटरीना को साया फिल्म में लिया लेकिन पहला सीन शूट होते ही उन्हें लगा कि : “ये लड़की एक्टिंग नहीं कर सकती, हिंदी भी नहीं आती।” और उसी दिन उन्हें निकाल दिया गया।

सलमान की एंट्री और करियर का धमाका :

विदित है कि कटरीना की मुलाकात सलमान खान से एक बर्थडे पार्टी में हुई। पहली बातचीत से ही दोनों करीब आए। सलमान ने उन्हें “मैंने प्यार क्यों किया” में कास्ट किया। यही कटरीना का टर्निंग पॉइंट बना।

सलमान के प्यार में, जोधपुर जेल तक गईं :

आपको बता दें कि कटरीना और सलमान की केमिस्ट्री ऑन और ऑफ स्क्रीन दोनों में छा गई। जब सलमान चिंकारा केस में जोधपुर जेल गए, तो कटरीना उनसे मिलने पहुंचीं। सलमान ने अपनी बॉडीगार्ड टीम तक उनके साथ रखी।

लेकिन रणबीर ने तोड़ दिया रिश्ता?

कहा जाता है कि सलमान और कटरीना का रिश्ता रणबीर कपूर की वजह से टूटा। रणबीर के साथ कटरीना की वेकेशन फोटो वायरल हुई। दोनों लिव-इन में भी रहे। करीना कपूर ने तो "कॉफी विद करण" में उन्हें “भाभी” तक कह दिया था। लेकिन 2016 में ये रिश्ता भी खत्म हो गया।

और फिर विक्की कौशल के साथ हुई शादी :

विदित है कि 2021 में विक्की कौशल के साथ कटरीना ने फोर्ट बड़वारा (राजस्थान) में शाही शादी रचाई। प्राइवेट से शुरू हुआ ये रिश्ता अब सोशल मीडिया पर प्यारी तस्वीरों में बदल गया है।

बार्बी डॉल बनीं, करोड़ों की ब्रांड वैल्यू :

गौरतलब है कि कटरीना इकलौती भारतीय एक्ट्रेस हैं जिन पर Barbie Doll बनी। उन्हें Sexiest Asian Woman का खिताब मिला। मैडम तुसाद में उनका वैक्स स्टैच्यू है। और आज वो सबसे महंगी और पावरफुल एक्ट्रेस में शुमार हैं।

कटरीना कैफ एक झूठे वादे की शिकार बेटी से लेकर करोड़ों दिलों की धड़कन बनीं। बिना स्कूल जाए, बिना पिता के सहारे, तमाम रिजेक्शन और रिश्तों की उठापटक के बीच आज वो मेहनत, जिद, किस्मत और सफलता की एक मिसाल है

अन्य खबरे