ओवरएज अभ्यर्थियों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा!: पुलिस भर्ती में बढ़ी उम्र सीमा, जनरल वर्ग को मिली 3 वर्ष की छूट वहीं OBC को अब...जानें अब किस उम्र तक के अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन?
ओवरएज अभ्यर्थियों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा!

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए बड़ी राहत भरी खबर आई है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने पुलिस भर्ती को लेकर ऐसा फैसला लिया है, जिसने ओवरएज हो चुके अभ्यर्थियों की उम्मीदों को फिर से जिंदा कर दिया है। प्रदेश में 32,679 सिपाही और समकक्ष पदों पर होने वाली सीधी भर्ती में अब सभी वर्गों को आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी।

उम्र की वजह से वंचित छात्रों को मौका :

आपको बता दें कि यह फैसला एक बार के लिए लागू किया गया है, लेकिन इसका असर दूरगामी माना जा रहा है। उम्र की वजह से जो युवा अब तक फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे, उन्हें अब सीधा मौका मिलेगा।

क्यों लिया गया यह बड़ा फैसला?

गौरतलब है कि 31 जनवरी से शुरू हुई इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर लगातार मांग उठ रही थी कि आयु सीमा बढ़ाई जाए। हजारों अभ्यर्थियों ने सरकार से गुहार लगाई कि कोविड और भर्ती में देरी के कारण वे ओवरएज हो गए हैं। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग ने आयु शिथिलीकरण का शासनादेश जारी किया। यह निर्णय उप्र लोक सेवा (भर्ती के लिए आयु सीमा का शिथिलीकरण) नियमावली-1992 के तहत लिया गया है।

किन पदों पर मिलेगी उम्र में छूट?

आपको बता दें कि सरकार ने साफ किया है कि यह राहत इन सभी पदों पर लागू होगी—

आरक्षी नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला)

आरक्षी पीएसी/सशस्त्र पुलिस (पुरुष)

आरक्षी विशेष सुरक्षा बल (पुरुष)

महिला बटालियन में महिला आरक्षी

आरक्षी घुड़सवार पुलिस (पुरुष)

जेल वार्डर (पुरुष एवं महिला)

यानी लगभग पूरी पुलिस और जेल विभाग की भर्ती इस फैसले के दायरे में आ गई है।

अब कौन कर सकेगा आवेदन?

सामान्य और EWS वर्ग: अब 25 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे

OBC, SC, ST वर्ग: अब 30 साल तक के अभ्यर्थियों को मौका

महिला अभ्यर्थी: महिलाओं को भी 3 साल की अतिरिक्त छूट

पहले सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए अधिकतम उम्र सिर्फ 22 साल थी, जो बड़ी बाधा बन रही थी।

आवेदनों का आंकड़ा बढ़ेगा, रिकॉर्ड टूटने के आसार

सरकारी अनुमान के मुताबिक पहले करीब 30 लाख आवेदन आने की उम्मीद थी अब यह संख्या बढ़कर 40 लाख से ज्यादा हो सकती है गौरतलब है कि दो साल पहले 60,244 सिपाही पदों की भर्ती में 48 लाख आवेदन आए थे, तब भी सरकार ने कोरोना के कारण 3 साल की छूट दी थी।

कुल कितने पदों पर भर्ती होगी?

सिपाही नागरिक पुलिस – 10,469

सिपाही पीएसी/सशस्त्र पुलिस – 15,131

सिपाही विशेष सुरक्षा बल – 1,341

सिपाही घुड़सवार पुलिस – 71

जेल वार्डर (पुरुष) – 3,279

जेल वार्डर (महिला) – 106

कुल पद : 32,679

युवाओं के लिए क्या संदेश गया?

विदित है कि इस एक फैसले से सरकार ने साफ संकेत दे दिया है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में न्यायसंगत अवसर दिया जाएगा और ओवरएज होना अब हमेशा के लिए बेरोजगारी की सजा नहीं रहेगी। युवाओं की मेहनत और इंतजार की कद्र की जाएगी

योगी सरकार का यह फैसला सिर्फ एक प्रशासनिक आदेश नहीं, बल्कि लाखों युवाओं के सपनों को दोबारा पंख देने वाला कदम है। पुलिस भर्ती की इस रेस में अब वे युवा भी उतर सकेंगे, जो उम्र की वजह से बाहर हो चुके थे। अब देखना होगा कि यह राहत भर्ती प्रक्रिया में कितना बड़ा बदलाव लाती है।

अन्य खबरे