लखनऊ : अगर आप घर, प्लॉट, फ्लैट या ज़मीन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। उत्तर प्रदेश में 8 नवंबर से 11 नवंबर तक पूरे राज्य में जमीन की रजिस्ट्री पूरी तरह बंद रहेगी। यानी इस दौरान किसी भी उपनिबंधक कार्यालय में बैनामा, दस्तावेज़ पंजीकरण या रजिस्ट्री का कोई काम नहीं होगा।
चार दिन तक रजिस्ट्री पर ‘ब्रेक’ क्यों?
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश महानिरीक्षक निबंधन IAS नेहा शर्मा के आदेश के मुताबिक, इन चार दिनों तक राज्य सरकार सर्वर अपग्रेड का बड़ा काम करने जा रही है। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग का ऑनलाइन पोर्टल मेघराज क्लाउड सर्वर से नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (NGC) पर स्थानांतरित किया जा रहा है। इस दौरान सर्वर का रख-रखाव, ट्रांसफर और तकनीकी परीक्षण का काम किया जाएगा। नेहा शर्मा ने बताया कि इस अपग्रेड के बाद रजिस्ट्री की प्रक्रिया पहले से तेज, सुरक्षित और सुगम हो जाएगी। यानी जनता को लंबे इंतज़ार और सर्वर फेल जैसी दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा।
कौन-कौन से दिन रहेगा काम बंद?
गौरतलब है कि निम्नलिखित तारीख को बैनामा का कार्य उत्तर-प्रदेश में प्रभावित होगा।
●8 नवंबर (शनिवार) – दूसरा शनिवार (सरकारी अवकाश) के कारण रजिस्ट्री का कार्य बंद रहेगा।
●9 नवंबर (रविवार) – 9 नवम्बर को साप्ताहिक अवकाश के कारण पहले से बंदी रहती है।
●10 और 11 नवंबर – सर्वर अपग्रेडेशन के कारण पूर्ण बंदी रहेगी।
इस तरह कुल चार दिन तक प्रदेशभर में कोई भी रजिस्ट्री नहीं होगी। जिससे इन 4 दिन लगातार UP के लोगों को जमीन बैनामा कराने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
क्या बोले अधिकारी?
विदित है कि एआईजी स्टांप आशुतोष जोशी ने बताया कि सर्वर परिवर्तन के दौरान तकनीकी जांच और डेटा ट्रांसफर का काम चलेगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि इस अवधि में कार्यालय न जाएं और अपने दस्तावेज़ संबंधी कार्य 12 नवंबर के बाद करें, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो।
रजिस्ट्री करवाने वालों के लिए चेतावनी :
अगर आपने इन तारीखों में रजिस्ट्री की प्लानिंग की है, तो इसे आगे बढ़ा दें। क्योंकि इस दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कोई भी रजिस्ट्री या बैनामा प्रक्रिया नहीं की जाएगी। इस तारीख के बाद सारी प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।
12 नवंबर से फिर तेज़ी से चलेगा सिस्टम :
गौरतलब है कि 12 नवंबर से सभी कार्यालय सामान्य रूप से खुल जाएंगे। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि नया सर्वर लगने के बाद रजिस्ट्री प्रक्रिया पहले से कई गुना तेज और तकनीकी रूप से सुरक्षित होगी।
8 से 11 नवंबर तक पूरे यूपी में रजिस्ट्री बंद रहेगी
सर्वर अपग्रेड और डेटा ट्रांसफर के लिए चार दिन का ब्रेक लगेगा। 12 नवंबर से फिर सामान्य रूप से काम शुरू होगा।