नोएडा/ग्रेटर नोएडा : दिल्ली-NCR के यात्रियों का इंतजार अब लगभग खत्म होने जा रहा है। आज सीएम योगी द्वारा जेवर एयरपोर्ट के हवाई सर्वेक्षण के बाद अधिकारियों को जल्दी से काम खत्म करने का निर्देश दिया गया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जिसे लोग जेवर एयरपोर्ट के नाम से भी जानते हैं जल्द ही संचालन के लिए तैयार हो रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने बताया कि उड़ान शुरू करने की दिशा में काम अब निर्णायक चरण में पहुंच गया है।
कब हो सकता उद्घाटन :
आपको बता दें कि एविएशन मंत्री ने 30 अक्टूबर को उद्घाटन की तारीख तय की है, ऐसे में सम्भव है कि PM मोदी 30 अक्टूबर को इस एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं। हालांकि तारीख अभी और आगे भी बढ़ सकती है जिसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, CM योगी के हवाई सर्वेक्षण के रिपोर्ट के आधार पर संचालन की तारीख निश्चित की जाएगी।
जानें क्या है ओआरटी ट्रायल — असली यात्री, असली सफर, असली टेस्ट!
आपको बता दें कि एयरपोर्ट में ओआरएटी (ऑपरेशनल रेडिनेस एंड एयरपोर्ट ट्रांसफर) ट्रायल का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इसमें —
●कर्मचारी यात्री बनकर पहुंचे
●बोर्डिंग गेट से एयरोब्रिज तक सफर की रियल टाइम जांच किया गया
●बैग ड्रॉप से बैगेज बेल्ट तक हर स्टेप का परीक्षण किया गया
●सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन सिस्टम की री-चेक किया गया।
यानी लाइट्स, स्क्रीन, मशीनें, स्कैनर सब कुछ उस तरह चला, जैसे उड़ान अभी यहीं से उड़ने वाली हो।
विश्वस्तरीय सुविधाएं, विदेशी एयरपोर्ट जैसा अनुभव :
गौरतलब है कि ट्रायल में शामिल एक अधिकारी ने कहा कि “यात्रियों के अनुभव को सर्वोच्च प्राथमिकता यही हमारा लक्ष्य है!” टर्मिनल के भीतर झलक देखने वालों ने कहा कि यह एयरपोर्ट दिल्ली के IGI जैसा ही नहीं, कई मामलों में आगे नजर आ रहा है।
वीडियो ने बढ़ाया रोमांच!
आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्रायल का वीडियो भी जारी किया गया है। वीडियो में चमकती-दमकती टर्मिनल बिल्डिंग, स्मार्ट बोर्डिंग सिस्टम, यात्रियों की कतारें और ट्रेनिंग अकादमी जैसा माहौल नजर आता है। लोग इसे देखकर कमेंट में पूछ रहे “पहली फ्लाइट कब?” और जवाब है बहुत जल्द… दिसंबर में!
NCR में एयर ट्रैवल की नयी क्रांति :
इस एयरपोर्ट के संचालन से दिल्ली-NCR की उड़ानों का दबाव कम होगा। यात्रियों को दूसरा बड़ा इंटरनेशनल विकल्प मिलेगा। भविष्य में बुलेट ट्रेन और एक्सप्रेसवे से सुपर कनेक्टिविटी द्वारा इसे जोड़ा जा सकेगा।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उड़ान भरने को तैयार है। और इसका काउंटडाउन शुरू हो चुका है और जल्द ही दुनिया का हर कोना जेवर की रनवे से जुड़ेगा। जिससे उत्तर-प्रदेश के इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट की झलक पूरी दुनिया देख सकेगी।