नोएडा: शहर के सेक्टर-95 में स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल के पास रोजाना लगने वाले भीषण ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने एक बड़ी योजना पर काम शुरू कर दिया है। योजना के तहत प्रेरणा स्थल की मुख्य बाउंड्री और पेड़ों के बीच बने फुटपाथ को हटाकर वहां सड़क का विस्तार किया जाएगा।
इस सड़क को लगभग पांच से सात मीटर तक चौड़ा किया जाएगा, जिससे वाहनों की आवाजाही ज्यादा सहज हो सकेगी। दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान प्रेरणा स्थल की एक बाउंड्री को पूरी तरह से हटाया जाएगा ताकि वहां मौजूद लगभग 350 पेड़ों को काटने की जरूरत न पड़े। इन पेड़ों को सड़क के बीच बने सेंट्रल वर्ज में शिफ्ट किया जाएगा। जिससे न केवल पर्यावरण सुरक्षित रहेगा बल्कि सौंदर्यीकरण में भी इज़ाफा होगा। इस निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए प्राधिकरण ने प्रेरणा स्थल कमेटी से औपचारिक अनुमति मांगी थी जो अब मिल चुकी है।
सेक्टर-18 फ्लाईओवर के पास लगती है भीषड़ जाम
बता दें कि दिल्ली से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे वाया महामाया, फिल्म सिटी, डीएनडी, सेक्टर-14 ए प्रवेश द्वार, सेक्टर-15 ए, सेक्टर-16 ए स्थित फिल्म सिटी के रास्ते लगभग 10 लाख वाहन प्रतिदिन आते जाते है जो राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल से DND लूप, सेक्टर-15 ए और सेक्टर-16 ए फिल्म सिटी से होते हुए सेक्टर-18 फ्लाईओवर से नीचे उतरते वक्त अक्सर जाम में फंस जाते है।
गौरतलब है कि सेक्टर-14 ए से सेक्टर-15 ए और 16 ए फिल्म सिटी की ओर जाने वाले रास्ते पर फुटपाथ को डेढ़ मीटर तक छोटा कर एक अतिरिक्त लेन बनाई गई थी जिससे वहां के यातायात में कुछ राहत मिल सके।
400 मीटर लंबे हिस्से को किया जाएगा चौड़ा
डीएनडी लूप पर 13 पेड़ों को स्थानांतरित कर सड़क को चौड़ा करने का काम किया गया है लेकिन राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल के पास सड़क की चौड़ाई नहीं बढ़ाई जा सकी है। जिसकी वजह से यहां जाम की स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है। यहां पर निर्माण के लिए दलित प्रेरणा स्थल कमेटी से अनुमति लेना अनिवार्य था। जोकि बीते मंगलवार को लखनऊ से यह अनुमति नोएडा प्राधिकरण को प्राप्त हो गई है।
अब जो नया काम शुरू होने जा रहा है उसमें सेक्टर-18 फ्लाईओवर के आखिरी छोर से लेकर डीएनडी लूप तक 400 मीटर लंबे हिस्से को चौड़ा किया जाएगा। इसमें से प्रेरणा स्थल की बाउंड्री से डीएनडी लूप तक के लगभग 200 मीटर हिस्से में सड़क को एक से डेढ़ लेन तक बढ़ाया जाएगा। जिससे एक्सप्रेस व नोएडा के सेक्टर-18 से दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को जाम से मुक्ति मिलेगी।
सड़क किनारे के टाइल्स और स्ट्रीट लाइट पोल भी हटाए जाएंगे
प्राधिकरण के ओएसडी, महेद्र प्रसाद के मुताबिक इस परियोजना के तहत सड़क किनारे लगे टाइल्स और स्ट्रीट लाइट के पोल भी हटाए जाएंगे। पूरे काम का बजट तैयार करने के लिए संबंधित वर्क सर्किल को निर्देश दे दिए गए हैं।