बैंक होलिडे: मई 2025 में बैंकिंग से जुड़ा कोई भी जरूरी काम करने से पहले छुट्टियों की लिस्ट पर एक बार जरूर नजर डाल लें क्योंकि इस महीने में अलग-अलग राज्यों में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें चार रविवार और दो शनिवार की नियमित छुट्टियां तो होंगी ही साथ ही कुछ राज्यों में अलग-अलग कारणों से अतिरिक्त 6 दिन के लिए भी बैंकिंग सेवाएं बाधित रहेंगी।
महीने के पहले ही दिन बंद रहेगा बैंक
महीने की शुरुआत ही 1 मई को मजदूर दिवस और महाराष्ट्र दिवस के साथ हो रही है इस दिन ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 9 मई को कोलकाता में रवींद्रनाथ टैगोर जयंती के अवसर पर बैंक अवकाश रहेगा। 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के चलते कई राज्यों में बैंक नहीं खुलेंगे। 16 मई को गंगटोक में राज्य दिवस, 26 मई को अगरतला में काजी नजरुल इस्लाम की जयंती और 29 मई को शिमला में महाराणा प्रताप जयंती पर भी स्थानीय बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी।
इनके साथ ही 4, 11, 18 और 25 मई को रविवार होने की वजह से और 10 व 24 मई को दूसरे और चौथे शनिवार के चलते सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी कार्य है तो इन तारीखों को ध्यान में रखते हुए ही बैंक जाएं ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
मई 2025 बैंक हॉलिडे लिस्ट
तारीख छुट्टी का कारण कहां कहां रहेंगे बंद
1 मई. महाराष्ट्र दिन/मजदूर दिवस ज्यादातर जगह
4 मई. रविवार सभी जगह
9 मई रवींद्रनाथ टैगोर जयंती कोलकाता
10 मई दूसरा शनिवार सभी जगह
11 मई रविवार सभी जगह
12 मई बुद्ध पूर्णिमा ज्यादातर जगह
16 मई राज्य दिवस गंगटोक
18 मई रविवार सभी जगह
24 मई चौथा शनिवार सभी जगह
25 मई रविवार सभी जगह
26 मई काजी नजरुल इस्ला मका जन्मदिन अगरतला
29 मई महाराणा प्रताप जयंती शिमला
9 दिन शेयर मार्केट भी रहेगा बंद
हालांकि इन छुट्टियों का ऑनलाइन बैंकिंग, नेटबैंकिंग या एटीएम सेवाओं पर कोई असर नहीं होगा। ग्राहक डिजिटल माध्यमों से लेन-देन और अन्य कार्य बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं। इसके अलावा शेयर बाजार भी मई में 9 दिन बंद रहेगा, जिसमें 8 दिन वीकेंड और 1 मई को मजदूर दिवस या महाराष्ट्र दिन पर भी बंद रहेगा।