स्वास्थ्य : प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना अब देश के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए जीवनदायिनी योजना बन चुकी है। अगर आप भी आर्थिक तंगी के कारण अस्पताल जाने से डरते हैं, तो अब वक्त आ गया है कि आप सिर्फ एक कार्ड बनवाएं और ₹5 लाख तक का इलाज बिलकुल मुफ्त में करवा सकते हैं, वो भी प्राइवेट और सरकारी दोनों अस्पतालों में।
क्या है आयुष्मान कार्ड?
आयुष्मान कार्ड भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना के तहत बनता है, जिसका नाम प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) है। यह योजना खासतौर पर गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू की गई है। इस कार्ड की मदद से लोग साल में ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज किसी भी सूचीबद्ध सरकारी या निजी अस्पताल में करवा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड के फायदे, क्यों बनवाना चाहिए? :
आपको बता दें कि आयुष्मान कार्ड से ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज हर साल करवा सकते हैं। यह सुविधा सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों दोनों जगह मिलेगी। इसमें बड़ी बीमारियों जैसे हार्ट की सर्जरी, कैंसर, एक्सीडेंट, डायलिसिस आदि का ईलाज भी कवर होता है। इसमें 1500+ बीमारियाँ और सर्जरी कवर होती है। इलाज के लिए पैसे नहीं देने पड़ते है, पूरा खर्च सरकार उठाती है। पूरे परिवार को एक ही कार्ड पर इलाज की सुविधा भी मिल जाती है। इस कार्ड से आप किसी भी राज्य में ईलाज करा सकते हैं।
कौन लोग बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड?
गौरतलब है आयुष्मान कार्ड गरीब परिवार , जिनका नाम SECC-2011 (सामाजिक-आर्थिक जनगणना) डेटा में है, जिनके पास राशन कार्ड या मजदूरी का प्रमाण है, BPL कार्डधारी, असंगठित क्षेत्र के मजदूर जैसे रिक्शा चालक, घरेलू कामगार, किसान आदि सब बनवा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?
1. ऑनलाइन तरीका:
●वेबसाइट पर जाएं : https://pmjay.gov.in
●"Am I Eligible" पर क्लिक करें
●मोबाइल नंबर या राशन कार्ड से अपनी पात्रता जांचें
●अगर आप पात्र हैं, तो लॉगिन करके आवेदन करें
●आधार कार्ड, फोटो और अन्य दस्तावेज अपलोड करें
●कार्ड बन जाने के बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं
2. ऑफलाइन तरीका:
●अपने नजदीकी CSC सेंटर (जन सेवा केंद्र) पर जाएं
●वहां मौजूद अधिकारी से कहें कि आप आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं
●अधिकारी आपकी पात्रता चेक करेगा
●दस्तावेज देने होंगे जैसे – आधार कार्ड, राशन कार्ड, फोटो
●योग्य पाए जाने पर आपका कार्ड बना दिया जाएगा
●कुछ ही दिनों में कार्ड तैयार हो जाता है
कहां मिलेगा इलाज?
आपको बता दें कि आयुष्मान कार्ड से देशभर के 25,000+ सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज कराया जा सकता है। कार्डधारक को दवा, जांच, सर्जरी, भर्ती, ICU जैसी सुविधाएं मुफ्त मिलती हैं। आप अपने शहर के सूचीबद्ध अस्पताल की जानकारी वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर से ले सकते हैं।
ध्यान दे कोई फीस नहीं है :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्ड बनवाने की कोई फीस नहीं है। किसी दलाल को पैसे न दें। योजना की पूरी जानकारी और मदद हेल्पलाइन नंबर 14555 पर भी मिल सकती है
अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर हैं और इलाज के लिए परेशान रहते हैं, तो आयुष्मान कार्ड आपके लिए बहुत फायदेमंद है। इसे बनवाना बहुत आसान है और इससे सालाना ₹5 लाख तक का इलाज बिलकुल मुफ्त में होता है। अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आज ही आयुष्मान कार्ड बनवाएं।