पाकिस्तानियों को लगा एक और तगड़ा झटका!: शोएब अख्तर समेत ये 17 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स बैन?
पाकिस्तानियों को लगा एक और तगड़ा झटका!

नई दिल्ली: भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ा कदम उठाया है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने देश में कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों और न्यूज प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया है। इस कार्रवाई में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल भी शामिल है। इसके अलावा डॉन न्यूज, एआरवाई न्यूज, समा टीवी और जियो न्यूज जैसे प्रमुख पाकिस्तानी न्यूज चैनलों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी भारत में बंद कर दी गई है।

इन यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई

भारत सरकार ने कुल 17 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को प्रतिबंधित किया गया है जिनमें पत्रकार इरशाद भट्टी, अस्मा शिराजी, उमर चीमा, मुनीब फारूक, द पाकिस्तान रेफरेंस, समा स्पोर्ट्स, उजैर क्रिकेट और रजा नामा जैसे यूट्यूब चैनल शामिल है।

https://x.com/ANI/status/1916713470034153654?t=Gg9pcvEILB5BU_iheHI01w&s=19

भारत विरोधी भ्रामक सूचना और गलत कंटेंट के चलते गिरी गाज!

गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर उठाए गए इस कदम की मुख्य वजह यह बताई जा रही है कि इन यूट्यूब चैनलों पर भारत विरोधी, सेना और सुरक्षा एजेंसियों को बदनाम करने वाले, भड़काऊ और सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले कंटेंट को बढ़ावा दिया जा रहा था। साथ ही झूठी और गुमराह करने वाली खबरें भी प्रसारित की जा रही थीं जो देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा बन सकती थीं।

22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला

गौरतबल है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इस हमले में टूरिस्टों को निशाना बनाकर गोलियां चलाई गईं जिसमें एक नेपाली नागरिक समेत 28 लोगों की जान चली गई थी। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।

भारत द्वारा उठाए गए अन्य कदम

इस आतंकी घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कठोर कदम उठाए हैं। इनमें सिंधु जल संधि को स्थगित करना, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को रद्द करना और अटारी बॉर्डर को अस्थायी रूप से बंद करना शामिल है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आतंकवादियों और उनके मददगारों को ऐसी सजा मिलेगी, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद के बचे हुए अड्डों को पूरी तरह खत्म कर दिया जाए।

अन्य खबरे