तकनीकी: iPhone पर व्हाट्सएप चलाने वाले यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल यदि आप एक पुराना iPhone इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस खबर में आपके लिए एक बड़ी अपडेट है। जी हां, क्योंकि जल्द ही पुराने आईफोन यूजर्स अब WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसलिए अगर आपके पास कोई पुराना iPhone है तो मई 2025 से पहले उसे अवश्य बदल लें। गौरतलब है कि सिक्योरिटी की वजह से ही कंपनी के द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
सिक्योरिटी की वजह से इन iPhone मॉडल्स से व्हाट्सएप बंद करने का लिया गया निर्णय!
गौरतलब है कि कंपनी के द्वारा यह घोषणा की गई है कि वह अगले महीने से कुछ चुनिंदा डिवाइस के लिए व्हाट्सएप सपोर्ट खत्म करने जा रही है। जानकारी के अनुसार iOS 15.1 अथवा उससे पुराने वर्जन पर चलने वाले सभी iPhones में मई 2025 से WhatsApp कम्पेटिबल नहीं रह जाएगा।
हालांकि व्हाट्सएप अभी iOS 12 तथा उसके बाद के वर्जन पर चलने वाले सभी iPhone का सपोर्ट करता रहेगा, लेकिन लेटेस्ट पॉलिसी बदलाव के पश्चात iPhone 5s, iPhone 6 तथा iPhone 6 Plus जैसे कई पुराने मॉडल WhatsApp कम्पेटिबल नहीं रह जाएंगे। बताया गया है कि सिक्योरिटी की वजह से ही इन आईफोन मॉडल्स से व्हाट्सएप का सपोर्ट बंद किया जा रहा है।
एप्पल भी नहीं दे रहा है अब कोई अपडेट:
आपको बता दें कि एप्पल कंपनी के द्वारा खुद ही इन पुराने आईफोन के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करना बंद कर दिया गया है, जिससे डिवाइस की सिक्योरिटी भी खतरे में आ सकती है।
वहीं हाल के महीनों में WhatsApp के द्वारा यूजर्स की प्राइवेसी तथा सिक्योरिटी को मजबूत करने पर कई अपडेट जारी किए गए हैं। कंपनी ने कुछ दिन पहले भी एक खास एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर पेश किया है जो चैट को एक्सपोर्ट करने से रोक देता है।
व्हाट्सएप ने मैसेजिंग ऐप में नए फीचर्स जोड़कर सुरक्षा को किया मजबूत:
इसके साथ ही WhatsApp के द्वारा चैट लॉक जैसे कई फीचर्स के साथ ऐप की सिक्योरिटी को और भी अधिक मजबूत कर दिया गया है, जहां यूजर्स पासवर्ड, फिंगरप्रिंट अथवा फेस आईडी के साथ अपनी चैट्स को और ज्यादा सिक्योर बना सकते हैं। इसके अतिरिक्त गायब होने वाले मैसेज जो कि एक निर्धारित टाइम के बाद अपने आप ही डिलीट हो जाते हैं उनमें भी सुधार देखा गया है, जिससे अब यूजर्स के पास इसे कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है कि उनके मैसेज कितने समय तक सामने वाले को दिखाई देंगे।
स्पैम कॉल्स को रोकने और प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए जोड़े खास फीचर:
आपको बता दें कि इतना ही नहीं बल्कि कंपनी के द्वारा कुछ वक्त पहले एक खास साइलेंस अननोन कॉलर्स वाला बेहतरीन एवं जबरदस्त फीचर भी पेश किया गया था, जो अनजान नंबर्स से आने वाले सभी कॉल्स को ब्लॉक कर देता है। यह स्पैम तथा स्कैम कॉल को कम करने में काफी मदद करता है, जिससे यूजर्स को एक बेहतर मैसेजिंग एक्सपीरियंस मिलता है।इसके अतिरिक्त WhatsApp के द्वारा अब प्राइवेसी चेकअप फीचर भी ऑफर किया जाता है, जो ऐप के अंदर स्टेप बाई स्टेप आपको अपनी प्राइवेसी कंट्रोल करने के लिए कई ऑप्शन उपलब्ध करता है। इस प्रकार आप यहां से अपनी सुविधा के अनुसार अपने लिए बेहतर प्राइवेसी सेटिंग को भी ऑन कर सकते हैं, ताकि आपकी प्राइवेसी बनी रहे।