ATM से लेकर आधार...कल से बदल जाएंगे ये 5 नियम: रेलवे, बैंक से लेकर सरकारी नियमों में...आम आदमी पर पड़ेगा ये असर?
ATM से लेकर आधार...कल से बदल जाएंगे ये 5 नियम

 नई दिल्ली : 1 जुलाई 2025 से आपकी जेब, आपका बैंक-अकाउंट, और यहां तक कि तत्काल ट्रेन टिकट-बुकिंग तक सब कुछ बदलने वाला है। इन 5 बड़े बदलावों से आम आदमी से लेकर कारोबारी और यात्री तक, हर कोई प्रभावित होगा। आइये जानते हैं वो 5 होने वाले बदलाव क्या है और आम आदमी पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।

1. तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब आधार अनिवार्य :

आपको बता दें कि IRCTC ने अब तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर कड़ा रुख अपना लिया है। अब बिना आधार कार्ड और OTP वेरिफिकेशन के तत्काल टिकट नहीं मिलेगा। 1 जुलाई से IRCTC अकाउंट से आधार लिंक और वेरिफाइड होना जरूरी है  15 जुलाई से OTP वेरिफिकेशन भी अनिवार्य कर दिया जाएगा। तत्काल टिकट खुलने के पहले 30 मिनट तक एजेंट बुकिंग नहीं कर पाएंगे, यानी अब ‘ब्लैक में टिकट’ खरीदने का धंधा खत्म हो जाएगा।

2. ATM से पैसा निकालना पड़ेगा भारी :

गौरतलब है कि एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों को सीधी चेतावनी दी है फ्री ट्रांजैक्शन के बाद हर बार 23₹ देंनें पड़ेंगें। पहले ये चार्ज ₹21 था, अब ₹2 की बढ़ोतरी हो गयी है। बचत खाता, MRI अकाउंट और ट्रस्ट खाते वालों को सबसे ज्यादा झटका मिलेगा। सिर्फ एक्सिस ही नहीं, अन्य बैंक भी जल्द इसी राह पर चल सकते हैं। अब ATM से पैसे निकालना भी 'सोच-समझकर' करना होगा, नहीं तो हर क्लिक पर ज़्यादा पैसा कटेगा।

3. ICICI बैंक ने सर्विस चार्ज बढ़ाया :

आपको बता दें कि ICICI बैंक के ग्राहकों को 1 जुलाई से मिलने वाली सुविधाएं अब फ्री नहीं रहेंगीं। डिमांड ड्राफ्ट, ATM ट्रांजैक्शन, डेबिट कार्ड सर्विसेस, कैश डिपॉजिट/निकासी सब पर नया शुल्क लगेगा। मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों में ATM चार्ज अलग रहेगा। मतलब हर सेवा का सर्विस चार्ज देना होगा। अब बैंक में फ्री सर्विस की उम्मीद नहीं रखना है।

4. छोटी बचत योजनाओं में ब्याज दर बदलेगी :

विदित है कि सुकन्या योजना, PPF, NSC, FD, KVP जैसी योजनाओं पर मिलने वाला ब्याज अब कम-ज्यादा हो सकता है। सरकार हर तिमाही ब्याज दर की समीक्षा करती है और इस बार का फैसला 30 जून को घोषित किया जाएगा। ब्याज दर बढ़ेगी या घटेगी इसका सीधा असर आपके रिटर्न और सेविंग्स पर पड़ेगा।रिटायरमेंट प्लानिंग, बेटी की शादी, टैक्स बचत सब कुछ इस एक ब्याज दर के बदलने से बदल सकता है।

5. क्रेडिट कार्ड धारकों पर नई शर्तें :

 SBI ने कई कार्ड्स पर फ्री एयर एक्सीडेंट बीमा बंद कर दिया। HDFC ने रिवॉर्ड प्वाइंट्स की लिमिट और नई फीस लागू की है। Myntra Kotak Card धीरे-धीरे बदलकर Kotak League Card बन जाएगा।यानी अब अगर आपने क्रेडिट कार्ड की शर्तें नहीं पढ़ीं, तो रिवॉर्ड्स की जगह पेनाल्टी मिल सकती है।

1 जुलाई 2025 से देशभर में पैसे, पहचान और सेवाओं से जुड़े नियमों में बड़ा उलटफेर होने जा रहा है। चाहे बात हो IRCTC से टिकट बुकिंग की, ATM से पैसे निकालने की, बैंकिंग सर्विस की फीस की हो या फिर क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों की हर बदलाव सीधे आम आदमी की जेब और सुविधा पर असर डालने वाला है। अब वक्त आ गया है कि हम अपने बैंकिंग व्यवहार और डिजिटल ट्रांजैक्शन्स को और सतर्कता से अपनाएं। नियमों की अनदेखी करना अब सीधे आर्थिक नुकसान में बदल सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप समय रहते नए नियमों को समझें, जरूरी अपडेट करें, और अपने पैसे की सुरक्षा खुद सुनिश्चित करें।

अन्य खबरे