लखनऊ : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पवन सिंह हरियाणवी सिंगर व डांसर अंजलि राघव की कमर छूते नजर आ रहे हैं। यह घटना लखनऊ में एक स्टेज प्रोग्राम के दौरान हुई। वीडियो सामने आने के बाद मामला इतना बढ़ गया कि अंजलि ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर साफ कहा – “अब मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी।”
भीड़ में अकेली पड़ गईं अंजलि :
आपको बता दें कि अंजलि ने अपने वीडियो में खुलकर कहा कि जब पवन सिंह ने स्टेज पर उनकी कमर छुई, तो वे बेहद असहज महसूस कर रही थीं। लेकिन वहां मौजूद पूरी भीड़ पवन सिंह की फैन बेस थी। उन्होंने कहा,
“अगर मैं उस समय रिएक्ट करती, कुछ कहती या थप्पड़ मारती, तो कोई भी मुझे सपोर्ट नहीं करता। बल्कि लोग मुझे ही गलत ठहराते।”
सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल :
गौरतलब है कि उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना के बाद उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। साथ ही कई लोग तो मीम्स बनाकर यह कह रहे थे कि अंजलि उस वक्त “हंस रही थीं और मजे ले रही थीं।”
भोजपुरी इंडस्ट्री से किया किनारा :
विदित है कि अंजलि ने भारी मन से कहा – “मैं किसी भी लड़की को उसकी परमिशन के बिना टच करने का समर्थन नहीं करती। अगर यह घटना हरियाणा में होती, तो वहां की पब्लिक खुद जवाब दे देती। लेकिन लखनऊ में मैं अकेली पड़ गई। अब मैंने तय कर लिया है कि मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी।”
उनके इस बयान के बाद भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और म्यूजिक जगत में हलचल मच गई है।
जानें कौन हैं अंजलि राघव?
विदित है कि अंजलि राघव हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। वे बॉलीवुड फिल्म ‘तेवर’ में काम कर चुकी हैं। साथ ही टीवी धारावाहिक ‘कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा’ में नजर आ चुकी हैं। उनका गाना ‘हाय रे मेरी मोटो’ सुपरहिट हुआ था, जिसने उन्हें देशभर में पहचान दिलाई। वह पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली में लाइव शोज करती रही हैं। उन्होंने पवन गिल के साथ गाने ‘मैडम नाचे रे तू तो’ में भी काम किया है।
पवन सिंह का लगातार विवादों से नाता :
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पवन सिंह विवादों में आए हों। वह पहले भी कई बार अपने गानों और निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। अब अंजलि राघव के इस बयान ने उनके करियर पर नए सिरे से सवाल खड़े कर दिए हैं।
कुल मिलाकर, लखनऊ का यह वीडियो भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। सवाल उठ रहा है कि क्या स्टारडम के आगे महिलाओं की मर्यादा और सुरक्षा हमेशा कमजोर पड़ जाएगी?