नई दिल्ली/गुरुग्राम: राजधानी दिल्ली और NCR की सड़कों पर बुधवार की आधी रात पुलिस का कहर टूट पड़ा। जैसे ही आधी रात हुई दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन क्लीन’ शुरू कर दिया। महज़ चंद मिनटों में 40 टीमों ने अलग-अलग इलाकों में एक साथ धावा बोला। नतीजतन कुख्यात गैंगस्टरों में हड़कंप मच गया। पुलिस के इस धावा बोल में भारी मात्रा में कैश, विदेशी हथियार और गैंगस्टरों के नेटवर्क से जुड़े सबूत बरामद हुए।
ऑपरेशन का टारगेट – NCR के गैंग्स :
गौरतलब है कि इस ऑपरेशन का निशाना वही गैंग थे, जिनके नाम सुनकर NCR में कारोबारी और आम लोग कांपते हैं—
● टिल्लू ताजपुरिया गैंग
● नीरज-राजेश बवाना गैंग
● जितेंद्र उर्फ गोगी गैंग
● काला जठेड़ी गैंग
पुलिस ने एक ही रात में 58 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें करीब 400 जवान शामिल रहे। अभियान का मकसद साफ था कि गैंगस्टरों का नेटवर्क तोड़ना।
हथियारों का जखीरा और नकदी का खेल -
सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी में पुलिस को विदेशी पिस्टल और ऑटोमैटिक हथियार, भारी मात्रा में कारतूस, लाखों रुपए की नकदी बरामद हुई। कई गैंगस्टरों पर उगाही और संगठित अपराध के केस दर्ज हुए।
NCR में क्यों मचाया आतंक?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में ये गैंग उगाही, गैंगवार और हथियारों की तस्करी में लिप्त हैं। कारोबारी और बिल्डर से लाखों की रंगदारी वसूली जाती है। अपना दबदबा कायम रखने के लिए गैंगस्टरों ने कई बार खूनी गैंगवार किए, जिनमें दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है। यहां तक कि तिहाड़ जेल तक इनकी रंजिश और खून-खराबे की गूंज सुनाई देती रही है।
दिल्ली पुलिस का बड़ा ऐलान :
विदित है कि दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने साफ कर दिया है कि - "दिल्ली में अपराधियों को चैन की सांस नहीं लेने देंगे। संगठित अपराध के खिलाफ अभियान लगातार चलेगा।" यानी यह केवल शुरुआत है, आगे भी ऐसे ऑपरेशन होंगे।
गैंगस्टरों का काला इतिहास :
● टिल्लू ताजपुरिया गैंग: 2023 में तिहाड़ में टिल्लू की हत्या के बाद भी गैंग उगाही में सक्रिय।
● नीरज-राजेश बवाना गैंग: जेल से ही चलता है ये साम्राज्य, हत्या और डकैती तक में लिप्त।
● गोगी गैंग: गोगी की 2021 में कोर्ट के अंदर हत्या हुई, लेकिन गैंग अब भी NCR में सक्रिय।
● काला जठेड़ी गैंग: लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा, हथियारों की तस्करी और रंगदारी का बड़ा खिलाड़ी।
निष्कर्ष :
ऑपरेशन क्लीन ने साफ संदेश दिया है अब NCR में अपराधियों का खेल ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा। गैंगस्टरों का वर्चस्व तोड़ने के लिए दिल्ली पुलिस हर हथकंडा अपनाएगी। लोगों में भी उम्मीद जगी है कि अब राजधानी की सड़कों पर आतंक नहीं, बल्कि कानून का राज चलेगा।