अमूल ने मक्खन-पनीर सहित 700 प्रोडक्ट्स के दाम घटाए!: घी 40 रुपए सस्ता, तो वहीं पनीर... देखें कौन प्रोडक्ट हुए कितने सस्ते
अमूल ने मक्खन-पनीर सहित 700 प्रोडक्ट्स के दाम घटाए!

नई दिल्ली : महंगाई से जूझ रहे उपभोक्ताओं के लिए राहत की बड़ी खबर आई है। देश का सबसे बड़ा डेयरी ब्रांड अमूल 22 सितंबर से अपने 700 उत्पादों के दाम घटाने जा रहा है। कंपनी ने साफ कहा है कि जीएसटी दरों में हुई कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों को दिया जाएगा। सबसे बड़ी राहत घी और मक्खन के दामों में मिली है, जहां एक लीटर घी 40 रुपए तक सस्ता हो गया है।

कौन-कौन से प्रोडक्ट हुए सस्ते?
आपको बता दें कि अमूल ने जिन उत्पादों की कीमतों में कटौती की है, उनमें हर घर में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख आइटम शामिल हैं।

● मक्खन (100 ग्राम): अब 62 की जगह 58 रुपए
● घी (1 लीटर): अब 650 की जगह 610 रुपए (40 रुपए की कमी)
● प्रोसेस्ड पनीर ब्लॉक (1 किलो): 575 की जगह 545 रुपए (30 रुपए सस्ता)
● फ्रोजन पनीर (200 ग्राम): 99 की जगह 95 रुपए
● यूएचटी दूध, आइसक्रीम, चॉकलेट, कंडेंस्ड मिल्क, पीनट स्प्रेड, बेकरी और फ्रोजन स्नैक्स: कीमतों में अलग-अलग कटौती

यानी 22 सितंबर से डिनर टेबल से फ्रिज तक सब सस्ता हो जाएगा।

क्यों घटाए गए दाम?
गौरतलब है कि गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF), जो अमूल ब्रांड को संचालित करता है, ने कहा कि जीएसटी दरों में बदलाव का पूरा फायदा सीधे ग्राहकों को दिया जा रहा है। मक्खन, पनीर, आइसक्रीम जैसे प्रोडक्ट्स की खपत बढ़ाने के लिए कीमतों को कम किया गया है। भारत में अभी भी डेयरी प्रोडक्ट्स की प्रति व्यक्ति खपत बहुत कम है, इसलिए कंपनी का मानना है कि यह कदम डिमांड बूस्ट करेगा।

कारोबार पर असर :
आपको बता दें कि अमूल ने वितरकों, अमूल पार्लर और रिटेलर्स को पहले ही नई कीमतों की जानकारी दे दी है। जीसीएमएमएफ का कहना है कि दाम घटाने से डेयरी प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ेगी और कारोबार में और तेजी आएगी। वित्त वर्ष 2023-24 में अमूल का राजस्व 11% बढ़कर 65,911 करोड़ रुपए हो गया। सभी ब्रांड्स मिलाकर अमूल का कुल कारोबार करीब 90,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। अमूल के साथ आज 36 लाख किसान जुड़े हुए हैं, जिन्हें इस कदम से उत्पादन और बिक्री बढ़ने का फायदा मिलेगा।

उपभोक्ताओं के लिए क्या होगा फायदा?
विदित है कि अमूल के इस कदम से उपभोक्ताओं के रसोई का खर्च कम होगा। त्योहारों से पहले मक्खन, पनीर और मिठाइयों में इस्तेमाल होने वाला घी सस्ता मिलने से जेब पर बोझ घटेगा। साथ ही डिमांड बढ़ने से बाजार में डेयरी प्रोडक्ट्स की उपलब्धता और ज्यादा होगी।

साफ है कि अमूल ने सिर्फ कीमतें घटाकर ही नहीं, बल्कि ग्राहकों के दिल जीतने की तैयारी कर ली है। अब देखना यह होगा कि इस फैसले के बाद डिनर टेबल पर अमूल के प्रोडक्ट्स की खपत कितनी तेजी से बढ़ती है।

अन्य खबरे