लापता लड़की की मिली सिरकटी लाश!: बदनामी के डर से लिव इन में रहने वाले पार्टनर ने...ऐसे हुआ पर्दाफाश?
लापता लड़की की मिली सिरकटी लाश!

हरियाणा: गुरुग्राम से लापता हुई 32 वर्षीय युवती पूजा की उसके ही लिव इन पार्टनर के द्वारा पहले गला रेतकर हत्या कर दी गई, फिर उसने धड़ से युवती का सिर काट लिया और धड़ को नाले में फेंक दिया। इतना ही नहीं उसने युवती के सिर को प्लास्टिक के थैले में डाला और फिर उसे भी पानी में बहा दिया।वहीं जब पुलिस ने आरोपी लिव इन पार्टनर को गिरफ्तार किया तब जाकर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है। साथ ही पुलिस के द्वारा युवती की सिरकटी लाश को भी उत्तराखंड के खटीमा में नेपाल बॉर्डर से सटे एक नाले से बरामद कर लिया गया है।

बिरादरी में बदनामी से बचने के लिए युवती की कर दी हत्या:

गौरतलब है कि यह पूरा मामला हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-5 थाना पुलिस का है। वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पूजा से पहले ही शादी कर चुका था। बाद में युवक के द्वारा अपने घर जाकर दूसरी शादी कर ली गई। वहीं जब पूजा ने इसका विरोध किया तो बिरादरी में बदनामी से बचने हेतु युवती को बहाने से साथ ले जाकर हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार आरोपी लिव इन पार्टनर मुश्ताक अहमद 25 वर्ष का है, जो मूलरूप से उत्तराखंड के सितारगंज गौरी खेड़ा का रहने वाला है। वह गुरुग्राम में रहकर टैक्सी चलाता है। वहीं पूजा भी उत्तराखंड के नानकमत्ता की रहने वाली युवती थी। पूजा भी 2 बच्चों की मां थी, लेकिन उसका तलाक हो गया था ,फिलहाल वह गुरुग्राम में एक स्पा सेंटर में काम करती थी।

अब जानिए कि आखिर कैसे हुआ मामले का खुलासा:

दरअसल 19 दिसंबर 2024 की तारीख को गुरुग्राम सेक्टर-5 थाने में युवती पूजा की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई थी। जिसमें पूजा की छोटी बहन के द्वारा पुलिस को यह बताया था कि पूजा शादीशुदा है लेकिन तलाक के बाद अब वह कैब चलाने वाले एक युवक मुश्ताक अहमद के साथ में लिव इन में रह रही थी।

वहीं इस शिकायत के आधार पर ही पुलिस के द्वारा मुश्ताक अहमद की तलाश शुरू कर दी गई। हालांकि पहले तो वह पुलिस से बचता रहा, लेकिन जब पुलिस को उसके घर का पता लगा तो गुरुग्राम पुलिस के द्वारा उत्तराखंड की लोकल पुलिस के सहयोग से आरोपी मुश्ताक को उसके घर से जाकर गिरफ्तार किया गया।

आइए जानते हैं पूरी कहानी जो आरोपी के द्वारा पुलिस को बताई गई है!

गुरुग्राम आते समय बस में हुई थी पहली मुलाकात:

दरअसल बुधवार को उत्तराखंड के सितारगंज गौरीखेड़ा से गिरफ्तार किए गए आरोपी मुश्ताक अहमद के द्वार पुलिस को पूछताछ में बताया गया है कि पहली बार पूजा से उसकी मुलाकात गुरुग्राम आते वक्त रुद्रपुर रोडवेज बस में हुई थी। युवती पूजा भी उत्तराखंड की ही रहने वाली थी, इसलिए उससे आसानी से दोस्ती भी हो गई। 

दोस्ती के बाद हमने लिव इन में रहने का किया फैसला:

आरोपी के द्वारा पुलिस को बताया गया कि मुलाकात के बाद दोनों ने अपने अपने फोन नंबर एक्सचेंज कर लिए थे, ताकि गुरुग्राम जाकर भी वह एक-दूसरे से मिल सकें। दोनों के बीच में नजदीकियां बढ़ीं तो दोनों के द्वारा लिव इन में रहने का फैसला किया गया। दोनों के साथ रहने से किसी को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए दोनों के द्वारा सितंबर 2024 में शादी भी कर ली गई थी।

घर गया तो परिजनों ने करवा दी शादी:

हालांकि मुश्ताक का यह कहना है कि जब वह अक्टूबर 2024 में पूजा को छोड़कर अपने घर यानि सितारगंज गया था तो वहां घरवालों के द्वारा उस पर शादी करने का दबाव बनाया गया। जिसके पश्चात उन्होंने अपनी रिश्तेदारी में ही एक मुस्लिम लड़की से उसकी शादी करवा दी गई थी।

युवती को पता लगने पर घर आकर किया हंगामा:

वहीं आरोपी के अनुसार, जब पूजा को उसकी शादी के बाते में पता चला तो उससे बिल्कुल भी सहन नहीं हुआ। उसने कहा कि जब युवक ने पूजा से पहले शादी कर ली थी तो फिर अपनी बिरादरी में दूसरी शादी करने की क्या जरूर थी? इस बात को लेकर वह सितारगंज घर तक आ गई थी। यहां उसने घर में काफी हंगामा किया तथा पुलिस को शिकायत भी कर दी।

बहन के घर घुमाने के बहाने ले जाकर कर दी हत्या:

आरोपी मुश्ताक के द्वारा यह भी बताया गया है कि उस स्थिति के बाद उसने किसी तरह से पूजा को मना लिया था। लेकिन इसके बाद वह 15 नवंबर 2024 कि तारीख को पूजा को अपनी बहन के घर यानि खटीमा ले गया। वहां पर 16 नवंबर को घुमाने के बहाने वह पूजा को काली पुलिया के पास में ले गया और वहीं पर उसने गला रेतकर पूजा की हत्या कर दी।

हत्या के बाद काट लिया शव का सिर:

आरोपी ने आगे बताया कि पहले तो उसने पूजा की हत्या की, उसके बाद बॉडी से उसका सिर काट लिया, ताकि कोई पहचान न सके। फिर सिर को प्लास्टिक के थैले में डालकर वहीं नाले में बहा दिया, और उसके धड़ को कपड़े में लपेटकर नाले के पास में फेंक दिया। इसके बाद वह अपने घर वापस चला आया।

मृतका के भाई ने की थी शव की पहचान:

आपको बता दें कि पुलिस के द्वारा आरोपी मुश्ताक के बयान के पश्चात जब लाश की तलाश शुरू की गई तो पुलिस मुश्ताक की बताई हुई जगह पर पहुंची एवं वहां कपड़े में लिपटा हुआ बेहद सड़ा-गला एक शव बरामद हुआ। जिसके बाद मृतका के भाई के द्वारा शव की पहचान उसके दुपट्टे से की गई।

गुरुग्राम कैसे पहुंची थी मृतका पूजा:

मृतका के परिजनों के द्वारा यह बताया गया है कि उसकी छोटी बहन गुरुग्राम के एक स्पा सेंटर में काम करती थी। उन्होंने बताया कि पूजा की पहले भी शादी हो चुकी थी। जिससे उसके 2 बच्चे भी हुए हैं लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया था। जिसके बाद छोटी बहन के द्वारा ही पूजा को गुरुग्राम बुलाया गया था, जिसके बाद उसकी भी स्पा सेंटर में जॉब लगवा दी थी।

पुलिस ने बताया कि सिर की तलाश अभी की जा रही है:

फिलहाल जांच अधिकारी प्रमोद के द्वारा यह बताया गया है कि नवंबर महीने में युवती पूजा की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई थी। इसके पश्चात उत्तराखंड के सितारगंज पुलिस के साथ में मिलकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के द्वारा आरोपी की निशानदेही पर युवती का बिना सिर वाला शव भी बरामद किया गया है। हालांकि पुलिस के द्वारा सिर की तलाश अभी की जा रही है।

अन्य खबरे