गुरुग्राम में 'लड़की कर गई चुल' गाना फेम फाजिलपुरिया पर जानलेवा हमला!: थार पर बरसीं गोलियां, सिक्योरिटी हटते ही बदमाशों ने घेरा; वहीं STF ने भी...
गुरुग्राम में 'लड़की कर गई चुल' गाना फेम फाजिलपुरिया पर जानलेवा हमला!

गुरुग्राम : गुरुग्राम से सबसे बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। मशहूर सिंगर और रैपर राहुल यादव फाजिलपुरिया पर जानलेवा हमला हुआ है। जी हां, वही फाजिलपुरिया जिन्होंने बॉलीवुड को 'लड़की-ब्यूटीफुल कर गई चुल' और पल्लो लटके जैसा फेमस गाना दिया। हमलावरों ने उन पर उस वक्त-हमला किया जब वे अपनी सफेद थार से सफर कर रहे थे। पंच कार में आए बदमाशों ने पीछे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन किस्मत से फाजिलपुरिया ने वक्त रहते थार दौड़ा दी और मौत के मुंह से बच निकले।

3 महीने पहले हटाई गई सिक्योरिटी, STF को मिला था अलर्ट

आपको बता दें कि खास बात यह है कि कुछ महीने पहले ही हरियाणा सरकार ने उनकी सुरक्षा हटा दी थी, जबकि STF को पहले ही इनपुट मिला था कि किसी बड़े सिंगर पर हमला हो सकता है। बावजूद इसके, सरकार ने खतरे को नजरअंदाज किया और अब फाजिलपुरिया पर यह हमला हो गया।

मूसेवाला जैसी प्लानिंग?

गौरतलब है कि इस हमले की प्लानिंग को देखने पर पता चलता है कि पैटर्न हूबहू सिद्धू मूसेवाला के मर्डर जैसा था। पीछा करते हुए गाड़ी पर गोलियां, थार गाड़ी का इस्तेमाल, और पुलिस का पहला बयान - “गोली चलने के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले।” सवाल उठता है कि क्या कोई और मूसेवाला केस दोहराने की कोशिश थी?

गांव के बाहर बदमाशों ने पकड़ा, पंच कार से किया पीछा :

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जब फाजिलपुरिया अपने गांव फाजिलपुर से निकले और SPR रोड पर पहुंचे, तभी पंच कार में सवार 5-6 बदमाशों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। जैसे ही हमलावर करीब पहुंचे, गोलियों की बौछार शुरू कर दी गई। लेकिन फाजिलपुरिया ने तेजी से थार दौड़ाकर अपनी जान बचा ली।

पुलिस के पास न गोली, न सबूत :

आपको बता दें कि हमले के बाद गुरुग्राम पुलिस की प्रतिक्रिया हैरान करने वाली है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर गोली चलने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। गोली के चलने के कोई निशान गाड़ी पर नहीं था, न कोई घायल हुआ तो क्या ये हमला सिर्फ-भ्रम था? या फिर हमलावर इतने प्रोफेशनल थे कि सब कुछ साफ-सुथरा करके निकल गए?

फाजिलपुरिया अभी तक सामने नहीं आए, क्या है साज़िश का सच?

विदित है कि हमले के बाद फाजिलपुरिया भी अब तक सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए हैं। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है, लेकिन अभी तक कुछ ठोस हाथ नहीं लगा है। बड़ा सवाल ये है क्यों किया गया हमला? क्या वजह है कि फाजिलपुरिया को टारगेट किया गया?

एल्विश यादव कनेक्शन और ED की पूछताछ :

गौरतलब है कि फाजिलपुरिया का नाम यूट्यूबर एल्विश यादव के सांप-जहर केस में भी आ चुका है। ED ने उनसे पूछताछ की थी। एल्विश की कई संपत्तियों के साथ-साथ फाजिलपुरिया की प्रॉपर्टी भी जब्त हुई थी। क्या यह हमला उसी गैंग या रंजिश से जुड़ा है?

राजनीति से भी जुड़ा है नाम :

गौरतलब है कि फाजिलपुरिया ने इस बार लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। उन्होंने गुरुग्राम सीट से JJP के टिकट पर चुनाव लड़ा और बीजेपी के राव इंद्रजीत और कांग्रेस के राज-बब्बर के सामने उतरे थे। सवाल उठता है कि कहीं यह हमला उनके राजनीतिक-जीवन से जुड़ा तो नहीं?

कई उठ रहे सवाल :

आपको बता दें कि अब सवाल यह है कि फाजिलपुरिया अगला मूसेवाला बनने से बाल-बाल बचे, लेकिन अगला निशाना कौन होगा? क्या STF का अलर्ट अनसुना करना सरकार की भारी चूक थी या क्या कोई गैंगस्टर इस हमले के पीछे है?

अब गुरुग्राम पुलिस पर दबाव है, गुरुग्रामवासियों और गायकों को जवाब चाहिए, सबूत चाहिए और हमलावरों की गिरफ्तारी चाहिए। वरना हरियाणा में सिंगर्स की जान खतरे में है।

अन्य खबरे