राधिका यादव मर्डर केस में बेस्ट फ्रेंड का बड़ा खुलासा!: राधिका घुट-घुट कर जी रही थी, परिवार ने...वही लव जिहाद एंगल पर कही ये बड़ी बात...जानें क्या था पूरा मामला
राधिका यादव मर्डर केस में बेस्ट फ्रेंड का बड़ा खुलासा!

गुरुग्राम : हरियाणा की राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। अब इस केस ने नया और भावनात्मक मोड़ ले लिया है, जब राधिका की बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर पारिवारिक बंदिशों और घुटन भरी जिंदगी की पूरी कहानी उजागर कर दी। हिमांशिका का दावा है कि : "राधिका सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, एक जिंदादिल लड़की थी… लेकिन उसके अपने ही घर में उसकी सांसें कैद थीं।”

“ऑर्थोडॉक्स सोच ने मार डाला” – बेस्ट फ्रेंड का दर्द :

आपको बता दें कि हिमांशिका सिंह ने वीडियो में राधिका की जिंदगी की परतें खोलीं उन्होंने कहा कि परिवार की बंदिशें, हर बात पर टोकाटाकी, वीडियो कॉल पर पूछताछ, किससे बात कर रही हो?, फोटोज-वीडियो पर पाबंदी, “लोग क्या कहेंगे?”, एकेडमी से भी समय तय, घर से 50 मीटर दूर होने पर भी हर पल निगरानी; यानी उसे हर बात का जवाब देना पड़ता था… यहां तक कि मुझसे बात कर रही है, यह भी साबित करना होता था।”

राधिका की ज़िंदगी का असली चेहरा – सोशल मीडिया पर सामने आई :

गौरतलब है कि हिमांशिका ने इंस्टाग्राम पर दोनों की पुरानी वीडियो और चैट्स शेयर की हैं। इनमें राधिका खुलकर मस्ती करती दिख रही है — एक अलग ही चेहरा उस खिलाड़ी का, जिसे बाहर की दुनिया शायद कभी जान ही नहीं पाई। उसने कहा कि : "वो अपने सपनों के साथ जीना चाहती थी लेकिन घरवालों ने उसके सपनों के साथ उसे भी मार दिया।”

क्या था मामला :

विदित है कि 6 जुलाई की सुबह, गुरुग्राम के सेक्टर-56 में राधिका अपने ही घर की रसोई में थी। उसी दौरान पिता दीपक यादव ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से उसे चार गोलियां मारीं। मौके पर मौजूद चाचा ने उसे खून से लथपथ देखा और अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। गोलियों की आवाज सुनकर रिश्तेदार पहुंचे, रिवॉल्वर ड्राइंग रूम में पड़ी थी, राधिका की मां भी उस वक्त घर में ही थीं।

क्यों मारी बेटी को गोली? पिता का जवाब – "लोग क्या कहेंगे!"

गौरतलब है कि रिमांड के दौरान दीपक यादव ने खुलासा किया कि: गांव में लोग बेटी के चरित्र पर उंगली उठाते थे, टेनिस एकेडमी चलाने को लेकर आलोचना झेल रहा था। 15 दिन से लगातार बेटी से बहस हो रही थी। बेटी ने एकेडमी बंद करने से मना कर दिया… तो गुस्से में उसकी जिंदगी ही खत्म कर दी। दीपक ने रिमांड में कहा कि, "कन्या को मारकर पाप हो गया है।”

‘लव जिहाद’ की अफवाह या सच्चाई? दोस्त बोली- सब झूठ है! :

विदित है कि सोशल मीडिया पर लव जिहाद की अफवाहें भी फैल रही थीं, लेकिन हिमांशिका ने इन्हें सिरे से खारिज किया। वो बोली कि : "वो किसी लड़के से बात भी नहीं करती थी। किसी के पास सबूत हो तो सामने लाए!”

क्या अब परिवार कटघरे में होगा?
सदर के एसीपी यशवंत ने बयान दिया कि : “जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया पर आए तथ्यों की भी जांच की जाएगी।”

महावीर फोगाट ने दी तीखी प्रतिक्रिया :

गौरतलब है कि द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और भाजपा नेता महावीर सिंह फोगाट ने राधिका मर्डर पर कहा कि ये एक दुखद और शर्मनाक घटना है। अगर बच्ची से कोई असहमति थी, तो भी हत्या का रास्ता नहीं अपनाना चाहिए था। एक उभरती खिलाड़ी को उसके ही पिता ने खत्म कर दिया।

रिश्तेदारों का दावा – “बेटी की कमाई खाने वाला” आरोप झूठा, चैट्स खोलेंगे राज :

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि राधिका की कमाई ही परिवार चलाता था। लेकिन रिश्तेदारों ने इस बात को खारिज करते हुए कहा कि सच सोशल मीडिया चैट्स और दस्तावेजों से सामने आएगा।

राधिका की मौत केवल एक हत्या नहीं, बल्कि समाज की जहरीली मानसिकता का भी चेहरा है, जहां बेटी की उड़ान ‘इज्जत’ के नाम पर कुचल दी जाती है। यह सिर्फ एक लड़की की मौत की नहीं, बल्कि उन हजारों बेटियों की कहानी है जो अपने ही घर में कैद है और जब आगे बढ़ना चाहती हैं, तो मार दी जाती हैं।

अन्य खबरे