जयपुर/गाजियाबाद: इस साल की IPL जीतने वाली टीम चैंपियन RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल एक बार फिर विवादों की वजह से चर्चा में हैं। जयपुर पुलिस ने उनके खिलाफ नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। यह इसी महीने में उन पर दर्ज दूसरा यौन शोषण का मामला है।
जयपुर मामले की बड़ी बातें:
आपको बता दें कि पीड़िता ने सांगानेर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। यश पर आरोप लगा है कि कि यश ने क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर दो साल तक नाबालिग लड़की का यौन शोषण किया। यह पहली घटना तब हुई जब लड़की 17 साल की थी, तब यश ने उसके साथ बलात्कार किया। दूसरी घटना आईपीएल 2025 के दौरान जयपुर के सीतापुरा इलाके के एक होटल में फिर से दुष्कर्म किया। इसके बाद यश दयाल पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है, गंभीर आरोपों में जांच जारी है।
गाजियाबाद में शादी का झांसा देकर यौन,-शोषण का लग चुका है आरोप :
गौरतलब है कि इससे पहले, 8 जुलाई को गाजियाबाद की एक युवती ने यश पर शादी का वादा करके पांच साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। उसने पुलिस में शिकायत की कि कि यश ने उसे परिवार की बहू बताकर भावनात्मक रूप से जोड़ा। जब उसने विरोध किया, तो उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी गई। युवती ने कहा कि वह डिप्रेशन में चली गई और कई बार आत्महत्या की कोशिश की।
हालांकि, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में यश को गिरफ्तारी से राहत देते हुए कहा, "एक-दो दिन के लिए किसी को मूर्ख बनाया जा सकता है, लेकिन पांच साल तक नहीं।"
यश दयाल का पक्ष :
आपको बता दें कि गाजियाबाद मामले में यश ने कहा कि उनके और युवती के बीच सिर्फ दोस्ती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि युवती ने उनका आईफोन और लैपटॉप चोरी किया और जबरन शादी के लिए दबाव बनाया। उन्होंने प्रयागराज पुलिस में युवती के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई।
पहले भी विवादों में रह चुके हैं यश दयाल :
विदित है कि यश दयाल पहले भी विवादों में रह चुके हैं। 2023 में इंस्टाग्राम पर मुस्लिम विरोधी पोस्ट करने पर विवाद हुआ, बाद में उन्होंने दावा किया कि अकाउंट हैक हुआ था। आईपीएल 2023 में KKR के रिंकू सिंह ने उनके एक ओवर 6 छक्के जड़कर मैच जीता था, जिसके बाद यश चर्चा में आए।
कौन हैं यश दयाल
आपको बता दें कि 27 वर्षीय यश दयाल प्रयागराज के रहने वाले हैं और आईपीएल में गुजरात टाइटंस (2022) और RCB (2025) की जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं। आईपीएल में 43 विकेट ले चुके हैं और डेथ ओवर बॉलिंग में माहिर माने जाते हैं।
क्या होगा अगला कदम :
गौरतलब है कि जयपुर पुलिस यश दयाल के खिलाफ जांच तेज कर रही है, जबकि गाजियाबाद मामले में हाईकोर्ट की सुनवाई बाकी है। क्रिकेट जगत और फैंस इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं।