नई दिल्ली : त्योहारों का मौसम आते ही ऑनलाइन मार्केटप्लेस जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर डिस्काउंट की झड़ी लगने वाली है। मोबाइल से लेकर लैपटॉप और होम अप्लायंसेज तक पर भारी ऑफर्स की बाढ़ आने वाली है। लेकिन सावधान! यही ऑफर्स आपकी जेब पर ऐसा वार कर सकते हैं कि दिवाली की रौनक फीकी पड़ जाए।
शॉपिंग के दौरान भूलकर भी न करें ये 5 गलतियाँ :
आपको बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग में लोग अक्सर खुशी के चक्कर में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनका एहसास बाद में होता है, जब या तो बजट गड़बड़ा जाता है या प्रोडक्ट उम्मीद से घटिया निकलता है। आइए जानते हैं वो 5 खतरनाक गलतियां, जिनसे बचना ही आपकी समझदारी होगी -
1. बिना बजट तय किए शॉपिंग करना :
गौरतलब है कि त्योहार की खरीदारी का सबसे बड़ा खतरा है बिना सीमा तय किए शॉपिंग शुरू करना। एक बार कार्ट भरना शुरू हुआ तो रकम का हिसाब छूट जाता है और आखिरी में बिल देखकर हाथ-पांव फूल जाते हैं। बेहतर यही है कि पहले से बजट तय करें और उसी हिसाब से सामान चुनें।
2. डिस्काउंट और सेल के झांसे में फंस जाना :
गौरतलब है कि "फ्लैश सेल", "लिमिटेड टाइम ऑफर" और "90% डिस्काउंट" सुनकर लोग तुरंत क्लिक कर देते हैं। लेकिन हर ऑफर वाकई में फायदेमंद नहीं होता। कई बार दाम पहले बढ़ा दिए जाते हैं और फिर डिस्काउंट के नाम पर घटाए जाते हैं। मतलब फायदा कम, नुकसान ज्यादा होगा।
3. कीमत का कंपैरिजन न करना :
विदित है कि सबसे आम गलती है, प्रोडक्ट देखते ही तुरंत ऑर्डर कर देना। बाद में पता चलता है कि वही मोबाइल या फ्रिज दूसरे प्लेटफॉर्म पर हजारों रुपये सस्ता मिल रहा था। याद रखिए कम से कम दो-तीन प्लेटफॉर्म पर प्राइस जरूर कंपेयर करें। यही असली सेविंग का मंत्र है।
4. क्रेडिट कार्ड का धड़ाधड़ इस्तेमाल :
आपको बता दें कि त्योहारों में क्रेडिट कार्ड सबसे आसान हथियार लगता है, लेकिन यही कर्ज का फंदा बन जाता है। समय पर भुगतान न हुआ तो ब्याज आपकी कमर तोड़ देगा। कोशिश करें कि शॉपिंग डेबिट कार्ड या कैश से करें, वरना दिवाली के बाद कर्ज की दिवाली मनानी पड़ेगी।
5. रिव्यू और सेलर रेटिंग न देखना :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फेस्टिव सीजन में डिलीवरी इतनी ज्यादा होती है कि कई बार प्रोडक्ट डिफेक्टिव निकल जाता है। बिना रिव्यू पढ़े मोबाइल, लैपटॉप या कोई महंगा सामान ऑर्डर करना सीधी बेवकूफी है। साथ ही हमेशा अच्छी रेटिंग वाले सेलर से ही खरीदें, वरना रिफंड-एक्सचेंज की झंझट में आपका पूरा त्योहार खराब हो सकता है।
त्योहारों का असली मज़ा तभी है जब शॉपिंग खुशी दे, बोझ नहीं। इसलिए इस बार फेस्टिव सीजन में सोच-समझकर खरीदारी करें, वरना दिवाली के दौरान आपकी जेब ढीली हो जाएगी।